नूंह: हिसार रेंज के कमिश्नर एवं नूंह जिले के तत्कालीन उपायुक्त विनय सिंह यादव की पुत्री देवयानी यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 222 वी रैंक हासिल की है. देवयानी की इस कामयाबी की खबर जैसे ही उनके गृह जिले महेंद्रगढ़ से लेकर हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह के लोगों को पता चली तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
देवयानी यादव ने अपने तीसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है. पूर्व तहसीलदार कमल यादव ने देवयानी यादव की इस उपलब्धि पर लघु सचिवालय परिसर में सभी कार्यों में जाकर देसी घी से बनी मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.
आपको बता दें कि विनय सिंह यादव आईएएस उपमंडल नूंह में 1987 में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा 2007-8 में विनय सिंह यादव बतौर जिला उपायुक्त नूंह जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पूर्व तहसीलदार कमल सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि उनके विनय सिंह यादव आईएएस से पारिवारिक संबंध हैं.
कमल सिहं ने बताया कि उन्होंने आईएएस विनय सिंह के साथ कानूनगो और नायब तहसीलदार के रूप में भी काम किया है. कमल सिंह यादव ने बताया कि देवयानी गांव कांवी तहसील नारनौल जिला महेंद्रगढ़ की मूल निवासी है और उनकी शिक्षा चंडीगढ़ इत्यादि से पूरी हुई है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने शादीशुदा लड़की पर किया हमला