भिवानी: जिले से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है. मंगलवार को कोरोना के 28 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देकर घर लौटे हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
उन्होंने बताया कि भिवानी में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है, जिसके तहत मंगलवार को 28 मरीज ठीक हुए हैं, जिनको डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.
सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में कुल 679 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 514 ठीक हो चुके है. अब भिवानी में कोरोना के 161 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जारी है. मंगलवार को जिला से 300 सैम्पल लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए नए मामलों में एक गांव तिगड़ाना से, तीन शांति नगर से, एक गांव पैतावास चरखी दादरी से, एक पटेल मार्ग विद्या नगर से, एक गांव जाटू लुहारी से, एक लोहड़ बाजार से, पांच दादरी गेट से सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: आइसोलेशन वार्ड में छेड़छाड़ करने पर स्टाफ नर्सों ने डॉक्टर को जमकर पीटा