नूंह: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. नूंह में सोमवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर केस कोरोना मरीज के संपर्क में आने से आए हैं. इसकी पुष्टि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने दी है.
बता दें कि सोमवार को आए नए 8 केसों में से 2-2 केस नूंह और खेड़ला से, 1-1 केस उजिना और साकरस से सामने आए हैं. बाकी तीन केस पिनगवां से सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि सोमवार को 5 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देकर घर भी लौटे हैं.
नूंह में स्वास्थ्य विभाग ने अब रेपिड एंटीजन टेस्टिंग की नई किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. अरविंद कुमार ने बताया कि सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ेगी. अब तक नई किट से 132 सैंपल लिए गए जिनमें चार पॉजिटिव पाए गए हैं.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. उन्होंने बताया कि नूंह जिले में करीब 10,024 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 8853 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 1,388 लोग रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें- पलवल: पशु पालन विभाग ने लगाया जारूकता शिविर, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड की दी जानकारी
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 9,230 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे, जिनमें से 8742 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी और 330 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 86 एक्टिव केस है.