ETV Bharat / state

नूंह जिले के छात्रों ने रचा इतिहास, खेलों में जीते 23 गोल्ड समेत 35 मेडल - boxing championship

22-24 मार्च को सोनीपत के वेव ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें नूंह जिले के 35 छात्रों ने भाग लिया. जिन्होंने 23 गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए.

जिले के छात्रों ने जीते कई मेडल
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:09 AM IST

नूंह: हरियाणा के बच्चे खेल कूद में हमेशा से ही अपना परचम लहराते आए हैं. जहां खेल कूद की बात हो वहां प्रदेश के युवा बच्चे हमेशा अपनी इच्छा शक्ति का उदाहरण पेश करते हैं. ऐसा ही एक कारनामा जिले के छात्रों ने कर दिखाया है. बता दें कि 22-24 को सोनीपत के वेव ग्लोबल स्कूल में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल कूद की प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें मेवात क्षेत्र के 35 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

सद्दीक, विजेता खिलाड़ी

नूंह: हरियाणा के बच्चे खेल कूद में हमेशा से ही अपना परचम लहराते आए हैं. जहां खेल कूद की बात हो वहां प्रदेश के युवा बच्चे हमेशा अपनी इच्छा शक्ति का उदाहरण पेश करते हैं. ऐसा ही एक कारनामा जिले के छात्रों ने कर दिखाया है. बता दें कि 22-24 को सोनीपत के वेव ग्लोबल स्कूल में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल कूद की प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें मेवात क्षेत्र के 35 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

सद्दीक, विजेता खिलाड़ी
Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- नूंह जिले के छात्रों ने खेलों में जीते मैडल
सोनीपत में आयोजित की गई प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं में नूंह जिले के 35 छात्र - छात्राओं ने दमखम दिखाया। बेहतर प्रदर्शन कर अन्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए कई मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । जीत की ख़ुशी को लेकर मैडल लाने वाले बच्चों का सम्मान समारोह शिकरावा गांव में सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में जिला बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने शिरकत की।
जिला के बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने बताया कि वेव ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल भंडारी सोनीपत में 22 - 24 मार्च तक प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था , इसमें नौ जिले के स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया था।
नूंह जिले से कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। खेलकूद प्रतियोगिता में 23 गोल्ड मैडल ,8 सिल्वर ,4 ब्रॉंज मैडल प्राप्त किये। इतना ही नहीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप ट्रॉफी को भी मेवात के नाम किया। कोच मनोज कुमार ने कहा कि खेलों के प्रति खेल विभाग गंभीर है। शिक्षा के साथ - साथ खेलों में भी लड़के - लड़कियों को आगे लाया जा रहा है।
स्कूल की प्रबंधक समिति की सदस्य सलमा खातून ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में 35 छात्र गए थे। जिसमें अल हिलाल पब्लिक स्कूल के 23 बच्चों ने भाग लिया था। खास बात यह रही कि छात्राओं ने भी बॉक्सिंग में मैडल जीते। स्कूल के छात्र सादिक को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाडी चुना गया। कुल मिलाकर जिस नूंह जिले में सुविधाओं की भारी कमी है , अब उस जिले में भी छात्र ही सही मैडल की दस्तक देखने को मिल रही है। मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अगर इन्हें सही मार्ग दर्शन मिले तो यहां भी मैडल का सूखा खत्म हो सकता है।
बाइट;- मनोज कुमार बॉक्सिंग कोच।
बाइट;- सानिया
बाइट;- सलमा खातून
बाइट :- सद्दीक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- नूंह जिले के छात्रों ने खेलों में जीते मैडल
सोनीपत में आयोजित की गई प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं में नूंह जिले के 35 छात्र - छात्राओं ने दमखम दिखाया। बेहतर प्रदर्शन कर अन्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए कई मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । जीत की ख़ुशी को लेकर मैडल लाने वाले बच्चों का सम्मान समारोह शिकरावा गांव में सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में जिला बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने शिरकत की।
जिला के बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने बताया कि वेव ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल भंडारी सोनीपत में 22 - 24 मार्च तक प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था , इसमें नौ जिले के स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया था।
नूंह जिले से कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। खेलकूद प्रतियोगिता में 23 गोल्ड मैडल ,8 सिल्वर ,4 ब्रॉंज मैडल प्राप्त किये। इतना ही नहीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप ट्रॉफी को भी मेवात के नाम किया। कोच मनोज कुमार ने कहा कि खेलों के प्रति खेल विभाग गंभीर है। शिक्षा के साथ - साथ खेलों में भी लड़के - लड़कियों को आगे लाया जा रहा है।
स्कूल की प्रबंधक समिति की सदस्य सलमा खातून ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में 35 छात्र गए थे। जिसमें अल हिलाल पब्लिक स्कूल के 23 बच्चों ने भाग लिया था। खास बात यह रही कि छात्राओं ने भी बॉक्सिंग में मैडल जीते। स्कूल के छात्र सादिक को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाडी चुना गया। कुल मिलाकर जिस नूंह जिले में सुविधाओं की भारी कमी है , अब उस जिले में भी छात्र ही सही मैडल की दस्तक देखने को मिल रही है। मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अगर इन्हें सही मार्ग दर्शन मिले तो यहां भी मैडल का सूखा खत्म हो सकता है।
बाइट;- मनोज कुमार बॉक्सिंग कोच।
बाइट;- सानिया
बाइट;- सलमा खातून
बाइट :- सद्दीक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- नूंह जिले के छात्रों ने खेलों में जीते मैडल
सोनीपत में आयोजित की गई प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं में नूंह जिले के 35 छात्र - छात्राओं ने दमखम दिखाया। बेहतर प्रदर्शन कर अन्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए कई मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । जीत की ख़ुशी को लेकर मैडल लाने वाले बच्चों का सम्मान समारोह शिकरावा गांव में सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में जिला बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने शिरकत की।
जिला के बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने बताया कि वेव ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल भंडारी सोनीपत में 22 - 24 मार्च तक प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था , इसमें नौ जिले के स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया था।
नूंह जिले से कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। खेलकूद प्रतियोगिता में 23 गोल्ड मैडल ,8 सिल्वर ,4 ब्रॉंज मैडल प्राप्त किये। इतना ही नहीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप ट्रॉफी को भी मेवात के नाम किया। कोच मनोज कुमार ने कहा कि खेलों के प्रति खेल विभाग गंभीर है। शिक्षा के साथ - साथ खेलों में भी लड़के - लड़कियों को आगे लाया जा रहा है।
स्कूल की प्रबंधक समिति की सदस्य सलमा खातून ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में 35 छात्र गए थे। जिसमें अल हिलाल पब्लिक स्कूल के 23 बच्चों ने भाग लिया था। खास बात यह रही कि छात्राओं ने भी बॉक्सिंग में मैडल जीते। स्कूल के छात्र सादिक को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाडी चुना गया। कुल मिलाकर जिस नूंह जिले में सुविधाओं की भारी कमी है , अब उस जिले में भी छात्र ही सही मैडल की दस्तक देखने को मिल रही है। मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अगर इन्हें सही मार्ग दर्शन मिले तो यहां भी मैडल का सूखा खत्म हो सकता है।
बाइट;- मनोज कुमार बॉक्सिंग कोच।
बाइट;- सानिया
बाइट;- सलमा खातून
बाइट :- सद्दीक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.