ETV Bharat / state

Nuh Crime News: नूंह के युवक की इलाज के दौरान मौत, कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी थी गोली, जयपुर में चल रहा था इलाज

Nuh Crime News: वीरवार को नूंह के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जयपुर के अस्पताल में आमिर नाम के युवक का इलाज चल रहा था. जानें क्या है पूरा मामला.

Nuh Crime News
Nuh Crime News
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 12, 2023, 2:19 PM IST

नूंह: पुन्हाना के पिपरौली गांव निवासी आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर है कि तीन दिन पहले मामूली कहासुनी के बाद जयपुर में कुछ युवक आमिर को गोली मारकर फरार हो गए थे. गोली लगने के बाद आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तीन दिन से जयपुर के अस्पताल में आमिर का इलाज चल रहा था. वीरवार को इलाज के दौरान आमिर की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पुन्हाना के पिपरौली गांव का रहने वाला आमिर अपनी ससुराल राजस्थान के धौंकल बास गांव में गया हुआ था. वहां पर कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने आमिर के साथ मारपीट की और उसको गोली मार दी. झगड़े में आमिर की साली और उसकी सास के भी गोली लग गई. आमिर को गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया. पिछले तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- Palwal Firing News: पलवल में बदमाशों के हौसले बुलंद, दो नकाबपोश युवकों ने आढ़ती पर की फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

वीरवार को घायल आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी सास और साली की हालत सामान्य बताई जा रही है. राजस्थान पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश जारी है. किस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आमिर के तीन बच्चे हैं. जिनके सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया है. मृतक आमिर के परिजनों ने सरकार व प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

नूंह: पुन्हाना के पिपरौली गांव निवासी आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर है कि तीन दिन पहले मामूली कहासुनी के बाद जयपुर में कुछ युवक आमिर को गोली मारकर फरार हो गए थे. गोली लगने के बाद आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तीन दिन से जयपुर के अस्पताल में आमिर का इलाज चल रहा था. वीरवार को इलाज के दौरान आमिर की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पुन्हाना के पिपरौली गांव का रहने वाला आमिर अपनी ससुराल राजस्थान के धौंकल बास गांव में गया हुआ था. वहां पर कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने आमिर के साथ मारपीट की और उसको गोली मार दी. झगड़े में आमिर की साली और उसकी सास के भी गोली लग गई. आमिर को गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया. पिछले तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- Palwal Firing News: पलवल में बदमाशों के हौसले बुलंद, दो नकाबपोश युवकों ने आढ़ती पर की फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

वीरवार को घायल आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी सास और साली की हालत सामान्य बताई जा रही है. राजस्थान पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश जारी है. किस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आमिर के तीन बच्चे हैं. जिनके सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया है. मृतक आमिर के परिजनों ने सरकार व प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.