ETV Bharat / state

Nuh Crime News: नूंह में मिला कंकाल, शिनाख्त और जांच में जुटी पुलिस

नूंह जिले के सदर थाना इलाके में मिले कंकाल (Skeleton found in Nuh) की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. सदर थाना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस आसपास के इलाके से जानकारी जुटा रही है.

Skeleton found in Nuh
नूंह में मिला कंकाल
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:51 PM IST

नूंह: हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके. बावजूद इसके प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं, नूंह शहर के सदर थाना इलाके के टाई गांव में पुलिस को एक कंकाल मिला है. यह कंकाल कई महीने पुराना बताया जा रहा है. सदर थाना पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी से पोस्टमार्टम कराकर मोर्चरी में रखवाया है. अभी तक कंकाल की पहचान नहीं हुई है, पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है, जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके. नूंह सदर थाना पुलिस ने बताया कि कंकाल 35 वर्षीय पुरुष का है.

नूंह सदर थाना पुलिस कंकाल की पहचान में जुटी है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने बताया कि कंकाल के पास जो कपड़े मिले हैं. उन पर सुभाष ट्रेलर मांडीखेड़ा का स्टीकर लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि यह कंकाल नूंह जिले के ही किसी व्यक्ति का हो सकता है. पुलिस अब इस कंकाल का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें: Murder in Faridabad: फरीदाबाद में कबाड़ी की हत्या, रात में दुकान में सोते समय उतारा मौत के घाट

पुलिस को टाई निवासी अशफाक ने इस संबंध में सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बैंसी रोड पर वकील नसीर भट्टा सूड़ाका के समीप एक लावारिस कंकाल पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंकाल कई महीने पुराना बताया जा रहा है.

पढ़ें: फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

नूंह: हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके. बावजूद इसके प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं, नूंह शहर के सदर थाना इलाके के टाई गांव में पुलिस को एक कंकाल मिला है. यह कंकाल कई महीने पुराना बताया जा रहा है. सदर थाना पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी से पोस्टमार्टम कराकर मोर्चरी में रखवाया है. अभी तक कंकाल की पहचान नहीं हुई है, पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है, जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके. नूंह सदर थाना पुलिस ने बताया कि कंकाल 35 वर्षीय पुरुष का है.

नूंह सदर थाना पुलिस कंकाल की पहचान में जुटी है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने बताया कि कंकाल के पास जो कपड़े मिले हैं. उन पर सुभाष ट्रेलर मांडीखेड़ा का स्टीकर लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि यह कंकाल नूंह जिले के ही किसी व्यक्ति का हो सकता है. पुलिस अब इस कंकाल का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें: Murder in Faridabad: फरीदाबाद में कबाड़ी की हत्या, रात में दुकान में सोते समय उतारा मौत के घाट

पुलिस को टाई निवासी अशफाक ने इस संबंध में सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बैंसी रोड पर वकील नसीर भट्टा सूड़ाका के समीप एक लावारिस कंकाल पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंकाल कई महीने पुराना बताया जा रहा है.

पढ़ें: फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.