ETV Bharat / state

नूंह में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए - नूंह कोरोना वायरस केस

नूंह में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 शहरी क्षेत्र से हैं, वहीं 2 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं जिले में नए कोरोना केस आने के बाद 15 एक्टिव केस हो गए हैं.

nuh coronavirus update
नूंह में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:27 PM IST

नूंह: जिलें में कोरोना वायरस का कहर जारी है, शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए, जिनमें से 3 कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र से हैं तो वही 2 कोरोना संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि शहर में कुछ दिन पहले नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की 2 महिला कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उनके परिवार के 3 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं कंवरसिका गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसे पुलिस किसी मामले में गिरफ्तार करके लेकर आई थी,जब उसका टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया, बताया जा रहा है कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने में लगी हुई है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7961 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 5275 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है, फिलहाल जिले में 2686 लोगों सर्विलेंस पर हैं, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7007 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़िए: शराब घोटाला: गुजरात और पंजाब राज्यों की मदद ले रही है एसआईटी

जिनमें से 6678 की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आई है, वहीं 127 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 112 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब 15 एक्टिव केस है और 178 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

नूंह: जिलें में कोरोना वायरस का कहर जारी है, शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए, जिनमें से 3 कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र से हैं तो वही 2 कोरोना संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि शहर में कुछ दिन पहले नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की 2 महिला कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उनके परिवार के 3 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं कंवरसिका गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसे पुलिस किसी मामले में गिरफ्तार करके लेकर आई थी,जब उसका टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया, बताया जा रहा है कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने में लगी हुई है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7961 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 5275 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है, फिलहाल जिले में 2686 लोगों सर्विलेंस पर हैं, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7007 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़िए: शराब घोटाला: गुजरात और पंजाब राज्यों की मदद ले रही है एसआईटी

जिनमें से 6678 की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आई है, वहीं 127 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 112 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब 15 एक्टिव केस है और 178 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.