नूंह: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच नूंह से एक और बूरी खबर सामने आई. महज 1 दिन की बच्ची की कोरोना के कारण मौत हो गई. जिसके बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है.
जिला नॉडल अधिकारी डॉ. पंकज वत्स ने बताया कि बच्ची को सांस की शिकायत थी और उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोरोना ने 1 दिन की बच्ची की जान ले ली.
इस मौत के होते ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 तक पहुंच गया है. कुल मिलाकर कोरोना की रफ्तार अभी जारी है. कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए जागरूक रहकर ही कोरोना से जंग लड़ी जा सकती है, ताकि कोरोना का संक्रमण किसी की सेहत से लेकर जान पर भारी ना पड़े.
हरियाणा में कोरोना वायरस
सोमवार को हरियाणा में 2488 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 25 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत की संख्या 1000 हो गई है. वहीं नए मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार 129 हो गई है. इन मरीजों में 336 गुरुग्राम, 279 फरीदाबाद, 205 सोनीपत, 185 अंबाला, 179 करनाल, 164 कुरुक्षेत्र और 139 हिसार से मिले हैं. प्रदेश में इस समय 20 हजार 417 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें-नूंह: कोरोना से लड़ने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी