ETV Bharat / state

नूंह में वीरवार को दोपहर तक कोरोना वायरस के 5 नए मामले - नूंह कोरोना वायरस अपडेट

नूंह में वीरवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने में लगा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

nuh coronavirous update
नूंह में वीरवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:24 PM IST

नूंह: जिले में वीरवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज शहरी क्षेत्र से है, तो वहीं 4 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

जिले के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2 को नल्हड़ मेडिकल और 3 को जिला कोविड केयर सेंटर पिनगवां में भर्ती किया गया है. वहीं 8 लोगों को घर पर एकांतवास में रखा गया है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7921 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 5176 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है, फिलहाल जिले में 2745 लोग सर्विलांस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6934 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़िए: बाहर से आने की सूचना छुपाने पर धारा 188 के तहत दर्ज होगा केस- सिरसा डीसी

जिनमें से 6672 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक 122 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिनमें से 109 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नूंह में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

नूंह: जिले में वीरवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज शहरी क्षेत्र से है, तो वहीं 4 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

जिले के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2 को नल्हड़ मेडिकल और 3 को जिला कोविड केयर सेंटर पिनगवां में भर्ती किया गया है. वहीं 8 लोगों को घर पर एकांतवास में रखा गया है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7921 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 5176 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है, फिलहाल जिले में 2745 लोग सर्विलांस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6934 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़िए: बाहर से आने की सूचना छुपाने पर धारा 188 के तहत दर्ज होगा केस- सिरसा डीसी

जिनमें से 6672 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक 122 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिनमें से 109 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नूंह में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.