नूंह: जिले में मंगलवार और बुधवार सुबह तक 7 नए केस सामने आए. वहीं 8 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले कोरोना वायरस के सैंपलों की संख्या बढ़ा दी गई है. जिले में प्रतिदिन 800 से 1000 सैंपल लिए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सैंपल आरटी पीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए जा रहे हैं.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अब सीएचसी स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसके चलते पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 19- 20 अक्टूबर को सीरो सर्वे दौरान 720 लोगों के खून के सैंपल लिए गए थे. उन्होंने बताया कि सीरो सर्वे के पहले राउंड में तकरीबन 20 फीसदी लोगों को एंटीबॉडीज पाया गया था. जो कि इलाज के लिए बेहतर माना जा रहा है.
नूंह जिले में करीब 30848 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 29041 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. जिले में फिलहाल 1807 लोग सर्विलेंस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 82296 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 79420 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं 1230 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से 1168 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 36 एक्टिव केस हैं. वहीं 1270 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए