ETV Bharat / state

नूंह अनाज मंडी पहुंचे कांग्रेस विधायक दल उपनेता आफताब अहमद, सरकार पर जमकर बोला हमला - नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद

कांग्रेस विधायक दल उप नेता एवं नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद बुधवार को नूह अनाज मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत की. इस दौरान आफताब अहमद ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार पूरी तरह से उदासीन है. (aftab ahmed inspected nuh anaj mandi)

aftab ahmed inspected nuh anaj mandi
अनाज मंडी पहुंचे कांग्रेस विधायक दल उपनेता आफताब अहमद
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:29 PM IST

नूंह: कांग्रेस विधायक दल उपनेता आफताब अहमद ने बुधवार को अनाज मंडी नूंह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने किसानों और आढ़तियों के अलावा मार्केट कमेटी इत्यादि के अधिकारियों के साथ बातचीत की. सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को शौचालय, पीने के पानी का उचित प्रबंध करने की बात कही. साथ ही उन्होंने सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

आफताब अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से जब सरसों की फसल पकने आई तो ओलावृष्टि से नुकसान हुआ, जब गेहूं की फसल पककर तैयार हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ. किसान को कुदरत और सरकार से दोहरी मार लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार दावे कुछ करती है और हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि नूंह और अन्य जगह पर सरसों की खरीद 15 मार्च से शुरू करने की बात सरकार ने कही थी और आज 5 अप्रैल है.

aftab ahmed inspected nuh anaj mandi
अनाज मंडी पहुंचे कांग्रेस विधायक दल उपनेता आफताब अहमद

नूंह अनाज मंडी के साथ-साथ अन्य मंडियों में एक दाने की भी सरकारी खरीद नहीं की है. आफताब अहमद विधायक ने कहा कि किसानों की फसल में नुकसान हुआ और फिर 5450 रुपए प्रति क्विंटल का भाव उन्हें देने को कहा गया, लेकिन 4800-4900 रुपए प्रति क्विंटल मजबूरी में सरसों की फसल किसान ने बेच दी. उन्होंने कहा कि जब गेहूं का नंबर आया तो अनाज की खरीद 1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू होनी थी, लेकिन रिकॉर्ड में अभी तक एक दाना भी गेहूं का अनाज मंडी नूंह में नहीं खरीदा गया.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि, मंडी में बहाना अलग-अलग बनाते हैं, उसमें नमी मुख्य वजह है. उन्होंने कहा कि गेहूं में 12 प्रतिष्ट नमी की बात करते हैं. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार राहत देने का काम तो करती नहीं है, उनकी फसलों को मुआवजा नहीं दिया गया. सरकार ने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल चलाया है, वह नहीं चल रहा है. आफताब अहमद ने कहा कि, इस बारे में हमने उपायुक्त अजय कुमार नूंह से भी बात की है. उन्होंने कहा कि आगामी 10 अप्रैल तक समय बढ़ा दिया है, लेकिन पोर्टल ही नहीं चल रहा. गिरदावरी की बात आती है तो गिरदावरी नहीं होती है. यह सरकार किसान को भारी परेशानी में मदद नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से उदासीन है. उन्होंने कहा कि जब खाद व बीज की जरूरत होती है और पानी की जरूरत सिंचाई के लिए होती है तो वह नहीं मिलता. जब फसलों में नुकसान होता है तो उसका आकलन करके उसका मुआवजा समय पर नहीं दिया जाता. सीएलपी उपनेता ने कहा कि 2021-22 का जो फसलों का नुकसान हुआ था. उसका भुगतान किसानों को आज तक नहीं किया गया है. भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सैटेलाइट व ड्रोन की मदद से हो रही है स्पेशल गिरदावरी, 2 महीने में मिलेगा मुआवजा: CM मनोहर लाल

नूंह: कांग्रेस विधायक दल उपनेता आफताब अहमद ने बुधवार को अनाज मंडी नूंह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने किसानों और आढ़तियों के अलावा मार्केट कमेटी इत्यादि के अधिकारियों के साथ बातचीत की. सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को शौचालय, पीने के पानी का उचित प्रबंध करने की बात कही. साथ ही उन्होंने सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

आफताब अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से जब सरसों की फसल पकने आई तो ओलावृष्टि से नुकसान हुआ, जब गेहूं की फसल पककर तैयार हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ. किसान को कुदरत और सरकार से दोहरी मार लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार दावे कुछ करती है और हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि नूंह और अन्य जगह पर सरसों की खरीद 15 मार्च से शुरू करने की बात सरकार ने कही थी और आज 5 अप्रैल है.

aftab ahmed inspected nuh anaj mandi
अनाज मंडी पहुंचे कांग्रेस विधायक दल उपनेता आफताब अहमद

नूंह अनाज मंडी के साथ-साथ अन्य मंडियों में एक दाने की भी सरकारी खरीद नहीं की है. आफताब अहमद विधायक ने कहा कि किसानों की फसल में नुकसान हुआ और फिर 5450 रुपए प्रति क्विंटल का भाव उन्हें देने को कहा गया, लेकिन 4800-4900 रुपए प्रति क्विंटल मजबूरी में सरसों की फसल किसान ने बेच दी. उन्होंने कहा कि जब गेहूं का नंबर आया तो अनाज की खरीद 1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू होनी थी, लेकिन रिकॉर्ड में अभी तक एक दाना भी गेहूं का अनाज मंडी नूंह में नहीं खरीदा गया.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि, मंडी में बहाना अलग-अलग बनाते हैं, उसमें नमी मुख्य वजह है. उन्होंने कहा कि गेहूं में 12 प्रतिष्ट नमी की बात करते हैं. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार राहत देने का काम तो करती नहीं है, उनकी फसलों को मुआवजा नहीं दिया गया. सरकार ने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल चलाया है, वह नहीं चल रहा है. आफताब अहमद ने कहा कि, इस बारे में हमने उपायुक्त अजय कुमार नूंह से भी बात की है. उन्होंने कहा कि आगामी 10 अप्रैल तक समय बढ़ा दिया है, लेकिन पोर्टल ही नहीं चल रहा. गिरदावरी की बात आती है तो गिरदावरी नहीं होती है. यह सरकार किसान को भारी परेशानी में मदद नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से उदासीन है. उन्होंने कहा कि जब खाद व बीज की जरूरत होती है और पानी की जरूरत सिंचाई के लिए होती है तो वह नहीं मिलता. जब फसलों में नुकसान होता है तो उसका आकलन करके उसका मुआवजा समय पर नहीं दिया जाता. सीएलपी उपनेता ने कहा कि 2021-22 का जो फसलों का नुकसान हुआ था. उसका भुगतान किसानों को आज तक नहीं किया गया है. भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सैटेलाइट व ड्रोन की मदद से हो रही है स्पेशल गिरदावरी, 2 महीने में मिलेगा मुआवजा: CM मनोहर लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.