ETV Bharat / state

नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध, जलाया पंजाब के CM का पुतला - नूंह पंजाब बीजेपी विधायक विरोध

नूंह में विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.

nuh bjp workers protest
नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:27 PM IST

नूंह: पंजाब में बीजेपी के विधायक अरुण नारंग की पिटाई से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. बीजेपी विधायक की पिटाई के विरोध में मंगलवार को हरियाणा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से जामा मस्जिद नूंह तक प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अबोहर पुलिस कमिश्नर का पुतला जलाकर विरोध जताया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. इस तरह पुलिस की मौजूदगी में विधायक के साथ मारपीट की जाती है और पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रहती है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बीजेपी नेता भानी राम मंगला ने कहा कि जो प्रदर्शन कर रहे हैं वो किसान नहीं हैं. किसान इन दिनों अपने खेतों की गेहूं की कटाई में व्यस्त हैं. जहां तक किसानों को भटकाने की बात है तो अभय चौटाला ही नहीं बल्कि कांग्रेस और वाम दल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना किसी सूरत में भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि शनिवार को पंजाब के मलोट दौरे के दौरान अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग का विरोध कर रहे किसानों ने उनके कपड़े फाड़, निवस्त्र कर दिया था. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई थी. इस घटना में एसपीएच गुरमेल सिंह, दो कांस्टेबल रंजीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह को भी चोटे आई थी.

नूंह: पंजाब में बीजेपी के विधायक अरुण नारंग की पिटाई से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. बीजेपी विधायक की पिटाई के विरोध में मंगलवार को हरियाणा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से जामा मस्जिद नूंह तक प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अबोहर पुलिस कमिश्नर का पुतला जलाकर विरोध जताया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. इस तरह पुलिस की मौजूदगी में विधायक के साथ मारपीट की जाती है और पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रहती है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बीजेपी नेता भानी राम मंगला ने कहा कि जो प्रदर्शन कर रहे हैं वो किसान नहीं हैं. किसान इन दिनों अपने खेतों की गेहूं की कटाई में व्यस्त हैं. जहां तक किसानों को भटकाने की बात है तो अभय चौटाला ही नहीं बल्कि कांग्रेस और वाम दल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना किसी सूरत में भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि शनिवार को पंजाब के मलोट दौरे के दौरान अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग का विरोध कर रहे किसानों ने उनके कपड़े फाड़, निवस्त्र कर दिया था. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई थी. इस घटना में एसपीएच गुरमेल सिंह, दो कांस्टेबल रंजीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह को भी चोटे आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.