ETV Bharat / state

हरियाणा में ऐतिहासिक होने जा रही है बीजेपी की वर्चुअल रैली- नॉक्षम चौधरी - nauksham chaudhary punhana

रविवार को बीजेपी हरियाणा में वर्चुअल रैली करने जा रही है. इस रैली को लेकर पुन्हाना से विधानसभा उम्मीदवार रहीं नॉक्षम चौधरी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उनका कहना है कि इस रैली के माध्यम से हर कोई बीजेपी से सीधा जुड़ पाएगा.

nuh bjp leader nauksham chaudhary on virtual rally
nuh bjp leader nauksham chaudhary on virtual rally
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 4:21 PM IST

नूंह: पुन्हाना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रहीं नॉक्षम चौधरी ने रविवार को हरियाणा में होने जा रही पहली वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा नेत्री नॉक्षम चौधरी ने अपने हल्के के सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को सीधे इंटरनेट के माध्यम से इस रैली से जोड़ने की बात कही है.

रविवार को हरियाणा में होगी बीजेपी की वर्चुअल रैली, नॉक्षम चौधरी ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार वर्चुअल रैली होने जा रही है. इस वर्चुअल रैली में लोग शहरों में एलईडी के माध्यम से रैली को लाइव देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ताओं को रैली के लिए मोबाइल से सीधे जुड़ने के लिए लिंक डाल रही हैं. बीजेपी नेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं और नेताओं तक ये लिंक डाला जाएगा.

'वर्चुअल रैली में कम खर्चा होता है'

वर्चुअल रैली को लेकर कांग्रेसी नेता लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार वर्चुअल रैली पर बेफिजूल का पैसा खर्च कर रही है. नॉक्षम चौधरी ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस बेवजह खर्चे का आरोप लगा रही है. पहले जो रैली होती थी उसमें ज्यादा खर्च आता था, लेकिन वर्चुअल रैली में बहुत कम पैसा खर्च होता है.

ये भी पढे़ं- लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 58 पैसे प्रति लीटर हुआ मंहगा

उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है और लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो इसलिए वर्चुअल रैली में बहुत कम खर्चा होने जा रहा है. लोगों को भारतीय जनता पार्टी का ये प्रयोग काफी पसंद आ रहा है.

नूंह: पुन्हाना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रहीं नॉक्षम चौधरी ने रविवार को हरियाणा में होने जा रही पहली वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा नेत्री नॉक्षम चौधरी ने अपने हल्के के सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को सीधे इंटरनेट के माध्यम से इस रैली से जोड़ने की बात कही है.

रविवार को हरियाणा में होगी बीजेपी की वर्चुअल रैली, नॉक्षम चौधरी ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार वर्चुअल रैली होने जा रही है. इस वर्चुअल रैली में लोग शहरों में एलईडी के माध्यम से रैली को लाइव देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ताओं को रैली के लिए मोबाइल से सीधे जुड़ने के लिए लिंक डाल रही हैं. बीजेपी नेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं और नेताओं तक ये लिंक डाला जाएगा.

'वर्चुअल रैली में कम खर्चा होता है'

वर्चुअल रैली को लेकर कांग्रेसी नेता लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार वर्चुअल रैली पर बेफिजूल का पैसा खर्च कर रही है. नॉक्षम चौधरी ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस बेवजह खर्चे का आरोप लगा रही है. पहले जो रैली होती थी उसमें ज्यादा खर्च आता था, लेकिन वर्चुअल रैली में बहुत कम पैसा खर्च होता है.

ये भी पढे़ं- लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 58 पैसे प्रति लीटर हुआ मंहगा

उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है और लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो इसलिए वर्चुअल रैली में बहुत कम खर्चा होने जा रहा है. लोगों को भारतीय जनता पार्टी का ये प्रयोग काफी पसंद आ रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.