ETV Bharat / state

कोरोनाः हरियाणा के सबसे प्रभावित नूंह जिले से पिछले 3 दिन में नहीं आया 1 भी केस - नूंह की खबरें

नूंह जिले से पिछले तीन दिन में एक भी केस सामने नहीं आया है. जिले में अबतक कुल 38 केस आए हैं जिनमें से 37 लोग जमात से जुड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर...

nuh dc pankaj
nuh dc pankaj
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 2:37 PM IST

नूंह: हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभा रहा है. पिछले तीन दिन से जिले से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. कुल मिलाकर गुरुवार के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई.

जिले में अब तक कुल 38 कोरोना केस हैं. जिनमें 37 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं. जबकि एक ट्रक चालक है ,जो खानपुर घाटी गांव का रहने वाला है. उपायुक्त पंकज ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते ये जानाकारी साझा की.

इस दौरान उपायुक्त पंकज ने कहा कि जितने भी सैंपल की रिपोर्ट बकाया थीं. उन सभी सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है गुरुवार को 22 तथा शुक्रवार को 8 बकाया सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं. उपरोक्त सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो जिले के लिए राहत की खबर है.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

साथ ही डीसी ने कहा कि शुक्रवार को करीब डेढ़ सौ सैंपल लिए गए हैं, जो खानपुर घाटी तथा बिसरु से लिए गए. उनकी रिपोर्ट आज देर रात तक आने की उम्मीद है. कोरोना वायरस का संक्रमण तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों में फैला तो नहीं है, इसलिए ये सभी सैंपल जमातियों में संपर्क में आए लोगों के लिए गए हैं. शुरुआती जांच में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं ,लेकिन अभी कुछ घंटे रिपोर्ट आने का इंतजार करना पड़गा.

नूंह: हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभा रहा है. पिछले तीन दिन से जिले से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. कुल मिलाकर गुरुवार के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई.

जिले में अब तक कुल 38 कोरोना केस हैं. जिनमें 37 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं. जबकि एक ट्रक चालक है ,जो खानपुर घाटी गांव का रहने वाला है. उपायुक्त पंकज ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते ये जानाकारी साझा की.

इस दौरान उपायुक्त पंकज ने कहा कि जितने भी सैंपल की रिपोर्ट बकाया थीं. उन सभी सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है गुरुवार को 22 तथा शुक्रवार को 8 बकाया सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं. उपरोक्त सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो जिले के लिए राहत की खबर है.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

साथ ही डीसी ने कहा कि शुक्रवार को करीब डेढ़ सौ सैंपल लिए गए हैं, जो खानपुर घाटी तथा बिसरु से लिए गए. उनकी रिपोर्ट आज देर रात तक आने की उम्मीद है. कोरोना वायरस का संक्रमण तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों में फैला तो नहीं है, इसलिए ये सभी सैंपल जमातियों में संपर्क में आए लोगों के लिए गए हैं. शुरुआती जांच में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं ,लेकिन अभी कुछ घंटे रिपोर्ट आने का इंतजार करना पड़गा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.