नूंह: उत्तर भारत में लोग सर्दी से परेशान हो रहे हैं. कड़कड़ाती सर्दी में कोई भी जरूरतमंद खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो इसलिए जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने हर साल की तरह इस साल भी नूंह बस अड्डा परिसर में रैन बसेरे का इंतजाम किया है. रैन बसेरे का संचालन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व जिला रेडक्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव देवेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग, एमएमटीसी कंपनी के सहयोग से किया गया है.
नूंह डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि रैन बसेरा में गर्म बिस्तर, फोल्डिंग बैड, स्वच्छ जल, सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. रात्रि के समय कोई भी राहगीर या आमजन को खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर न होना पड़े. वहीं जिला उपायुक्त ने आग्रह किया है कि यदि कोई भी खुले आसमान के नीचे सोया हो तो उसे बस अड्डा स्थित रैन बसेरा में पहुंचाया जाए. नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील की है कि रैन बसेरों में अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए सहयोग करें.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में प्रशासन द्वारा सर्दी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सर्दी से कैसे बचा जाए. वहीं, जो मजबूर लोग हैं उनके लिए भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन और सर्दी से कोई राहत न मिलने के आसार बताए हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में 10 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सर्दी का सितम! 10 जनवरी तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना
ये भी पढ़ें: ठंड से चंडीगढ़ के स्कूलों का टाइमिंग बदला, अब सुबह 9:30 बजे से लगेगी क्लास