ETV Bharat / state

हर गरीब की कानूनी मदद करेगा नूंह जिला बार एसोसिएशन: साजिद हुसैन - मेवात जिला बार एसोसिएशन न्यूज

मेवात जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में प्रधान बने साजिद हुसैन सलम्बा ने गुरुवार को नूंह अनाज मंडी में लोगों को दावत दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन सामाजिक मुद्दों को मेवात जिला बार एसोसिएशन भविष्य में उठाती रही है. उनको इसी तरह जारी रखा जाएगा.

Newly appointed head of Mewat District Bar Association sazeed hussain gave a party to lawyers
मेवात जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान ने दी वकीलों को दावत
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:26 PM IST

नूंह: मेवात जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में प्रधान बने साजिद हुसैन सलम्बा अपनी ऐतिहासिक जीत पर एक समारोह का आयोजन किया. नवनियुक्त जिला बार एसोसिएशन के प्रधान के समारोह में बड़ी संख्या में वकीलों और इलाके के मौजीज लोगों ने भाग लिया.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान साजिद हुसैन सलंबा ने कहा कि ना तो गुरु के मुकाबले कभी चुनाव कठिन लगा और ना ही आसान लगा साथी वकीलों की मदद से उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 109 वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की है, इससे पहले इतनी बड़ी जीत मेवात जिला बार एसोसिएशन में कभी देखने को नहीं मिली थी.

उन्होंने कहा कि जिला बार में चेंबर की कमी लगातार खल रही है, उनकी हर संभव कोशिश होगी कि जल्द से जल्द वकीलों को चेंबर दिलाए जाएं. इसके अलावा जिन सामाजिक मुद्दों को मेवात जिला बार एसोसिएशन भविष्य में उठाती रही है. उनको इसी तरह जारी रखा जाएगा. जिला मेवात बार एसोसिएशन की अगर किसी भी गरीब को मदद की जरूरत पड़ी है, तो बार हमेशा आगे आकर उसकी लड़ाई लड़ेगा. यह बार किसी एक बिरादरी या किसी एक समुदाय की नहीं है. 36 बिरादरी के लोगों ने उनको मिलकर जीत दिलाई है. लिहाजा सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जाएगा. साजिद हुसैन सलंबा युवा है और उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है.

दरअसल नूंह जिला विकास के एतबार से काफी पिछड़ा हुआ जिला है और इसमें कई मुद्दों पर जिला मेवात बार एसोसिएशन के सदस्य बड़ी बेबाकी से अपनी भूमिका अदा करते हैं. साजिद हुसैन सलंबा ने अपने गुरु रहे इलाके के जाने-माने वकील एवं समाजसेवी नूरुद्दीन नूर एडवोकेट को पटखनी दी है. शुरुआत में यह बहुत कठिन चुनाव लग रहा था, लेकिन साजिद तजुर्बाकार अपने गुरु नूरुद्दीन नूर एडवोकेट पर भारी पड़ गया. इसलिए अभी भी वकीलों में पूरी तरह से हर्ष की लहर है.

ये पढ़ें- देश में महिला फुटबॉलर्स की नर्सरी बना भिवानी का अलखपुरा गांव, यहां हर घर में है फुटबाल चैंपियन

नूंह: मेवात जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में प्रधान बने साजिद हुसैन सलम्बा अपनी ऐतिहासिक जीत पर एक समारोह का आयोजन किया. नवनियुक्त जिला बार एसोसिएशन के प्रधान के समारोह में बड़ी संख्या में वकीलों और इलाके के मौजीज लोगों ने भाग लिया.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान साजिद हुसैन सलंबा ने कहा कि ना तो गुरु के मुकाबले कभी चुनाव कठिन लगा और ना ही आसान लगा साथी वकीलों की मदद से उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 109 वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की है, इससे पहले इतनी बड़ी जीत मेवात जिला बार एसोसिएशन में कभी देखने को नहीं मिली थी.

उन्होंने कहा कि जिला बार में चेंबर की कमी लगातार खल रही है, उनकी हर संभव कोशिश होगी कि जल्द से जल्द वकीलों को चेंबर दिलाए जाएं. इसके अलावा जिन सामाजिक मुद्दों को मेवात जिला बार एसोसिएशन भविष्य में उठाती रही है. उनको इसी तरह जारी रखा जाएगा. जिला मेवात बार एसोसिएशन की अगर किसी भी गरीब को मदद की जरूरत पड़ी है, तो बार हमेशा आगे आकर उसकी लड़ाई लड़ेगा. यह बार किसी एक बिरादरी या किसी एक समुदाय की नहीं है. 36 बिरादरी के लोगों ने उनको मिलकर जीत दिलाई है. लिहाजा सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जाएगा. साजिद हुसैन सलंबा युवा है और उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है.

दरअसल नूंह जिला विकास के एतबार से काफी पिछड़ा हुआ जिला है और इसमें कई मुद्दों पर जिला मेवात बार एसोसिएशन के सदस्य बड़ी बेबाकी से अपनी भूमिका अदा करते हैं. साजिद हुसैन सलंबा ने अपने गुरु रहे इलाके के जाने-माने वकील एवं समाजसेवी नूरुद्दीन नूर एडवोकेट को पटखनी दी है. शुरुआत में यह बहुत कठिन चुनाव लग रहा था, लेकिन साजिद तजुर्बाकार अपने गुरु नूरुद्दीन नूर एडवोकेट पर भारी पड़ गया. इसलिए अभी भी वकीलों में पूरी तरह से हर्ष की लहर है.

ये पढ़ें- देश में महिला फुटबॉलर्स की नर्सरी बना भिवानी का अलखपुरा गांव, यहां हर घर में है फुटबाल चैंपियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.