नूंह: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने प्रतिक्रिया दी. नफे सिंह राठी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने अपनी भूमिका ठीक तरह से नहीं निभाई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इंडिया गठबंधन की पार्टियां शामिल है. अगर कांग्रेस उनसे समझौता करके चलती, तो हो सकता है कि परिणाम दूसरे होते.
नफे सिंह राठी ने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन पर दोबारा से विचार करना पड़ेगा और सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ चलना होगा. तभी नतीजे अच्छे आएंगे. नफे सिंह राठी ने बुधवार को अनाज मंडी नूंह में पार्टी कार्यालय पर वर्कर मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस और जेजेपी से कई नेता इनेलो में शामिल हुए.
जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए नफे सिंह ने कहा कि जेजेपी ने राजस्थान में 19 जगह चुनाव लड़ा. सभी जगह उनकी जमानत जब्त हो गई. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा हरियाणा में अगर लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ होते हैं, तो इनेलो पार्टी पूरी तरह से तैयार है. नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो की फतेहाबाद रैली में कई वरिष्ठ नेता देश भर के आए थे.
इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे. उस समय उन नेताओं ने इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में ये कहा कि हम ओपी चौटाला आशीर्वाद लेकर ये लड़ाई शुरू करेंगे. यो नींव ही ओमप्रकाश चौटाला ने इंडिया गठबंधन की रखी थी. इसके साथ नफे राठी ने दावा किया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.