ETV Bharat / state

कांग्रेस और जेजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल हुए कई नेता, नफे सिंह राठी बोले-हरियाणा में पूर्ण बहुमत से जीतेगी इनेलो

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 11:13 AM IST

Nafe Rathi on Assembly Election Results: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होने कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधा.

Nafe Rathi on assembly election results
कांग्रेस और जेजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल हुए कई नेता
कांग्रेस और जेजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल हुए कई नेता

नूंह: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने प्रतिक्रिया दी. नफे सिंह राठी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने अपनी भूमिका ठीक तरह से नहीं निभाई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इंडिया गठबंधन की पार्टियां शामिल है. अगर कांग्रेस उनसे समझौता करके चलती, तो हो सकता है कि परिणाम दूसरे होते.

नफे सिंह राठी ने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन पर दोबारा से विचार करना पड़ेगा और सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ चलना होगा. तभी नतीजे अच्छे आएंगे. नफे सिंह राठी ने बुधवार को अनाज मंडी नूंह में पार्टी कार्यालय पर वर्कर मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस और जेजेपी से कई नेता इनेलो में शामिल हुए.

जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए नफे सिंह ने कहा कि जेजेपी ने राजस्थान में 19 जगह चुनाव लड़ा. सभी जगह उनकी जमानत जब्त हो गई. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा हरियाणा में अगर लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ होते हैं, तो इनेलो पार्टी पूरी तरह से तैयार है. नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो की फतेहाबाद रैली में कई वरिष्ठ नेता देश भर के आए थे.

इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे. उस समय उन नेताओं ने इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में ये कहा कि हम ओपी चौटाला आशीर्वाद लेकर ये लड़ाई शुरू करेंगे. यो नींव ही ओमप्रकाश चौटाला ने इंडिया गठबंधन की रखी थी. इसके साथ नफे राठी ने दावा किया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की चर्चा, क्या कहते हैं सियासी दल और राजनीतिक विश्लेषक?

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका जेजेपी विधायक नैना चौटाला का दर्द, बोली- हर मां चाहेगी कि उसका बेटा सीएम बने

ये भी पढ़ें- मेवात में कांग्रेस के गढ़ में नूंह की बेटी नौक्षम चौधरी ने गाड़े झंडे, क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कर देगी 'खेला' ?

कांग्रेस और जेजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल हुए कई नेता

नूंह: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने प्रतिक्रिया दी. नफे सिंह राठी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने अपनी भूमिका ठीक तरह से नहीं निभाई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इंडिया गठबंधन की पार्टियां शामिल है. अगर कांग्रेस उनसे समझौता करके चलती, तो हो सकता है कि परिणाम दूसरे होते.

नफे सिंह राठी ने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन पर दोबारा से विचार करना पड़ेगा और सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ चलना होगा. तभी नतीजे अच्छे आएंगे. नफे सिंह राठी ने बुधवार को अनाज मंडी नूंह में पार्टी कार्यालय पर वर्कर मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस और जेजेपी से कई नेता इनेलो में शामिल हुए.

जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए नफे सिंह ने कहा कि जेजेपी ने राजस्थान में 19 जगह चुनाव लड़ा. सभी जगह उनकी जमानत जब्त हो गई. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा हरियाणा में अगर लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ होते हैं, तो इनेलो पार्टी पूरी तरह से तैयार है. नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो की फतेहाबाद रैली में कई वरिष्ठ नेता देश भर के आए थे.

इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे. उस समय उन नेताओं ने इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में ये कहा कि हम ओपी चौटाला आशीर्वाद लेकर ये लड़ाई शुरू करेंगे. यो नींव ही ओमप्रकाश चौटाला ने इंडिया गठबंधन की रखी थी. इसके साथ नफे राठी ने दावा किया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की चर्चा, क्या कहते हैं सियासी दल और राजनीतिक विश्लेषक?

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका जेजेपी विधायक नैना चौटाला का दर्द, बोली- हर मां चाहेगी कि उसका बेटा सीएम बने

ये भी पढ़ें- मेवात में कांग्रेस के गढ़ में नूंह की बेटी नौक्षम चौधरी ने गाड़े झंडे, क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कर देगी 'खेला' ?

Last Updated : Dec 7, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.