नूंहः दिहाना गांव में अपनी ही पत्नी की जान लेने के आरोपी पति को नूंह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य 8 आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
पूरा मामला
मामला बीते शुक्रवार नूंह के दिहाना गांव का है. जहां एक विवाहिता के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या के गंभीर आरोप लगाए थे. मायके वालों का आरोप है कि महिला के पति और अन्य परिवार वालों ने पहले उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर उसकी जान ले ली.
मंगलवार को अदालत में होगी पेशी
पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था. मामले में वारदात के बाद से फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.