ETV Bharat / state

नूंह:नपा चेयरपर्सन सीमा सिंगला तुरंत प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी

सीमा सिंगला काफी वक्त से विरोधी गुट के पार्षदों का विरोध झेल रही थीं. सिंगला पर नियमों को ताक पर रखकर काम कराने का आरोप है.

author img

By

Published : May 27, 2019, 10:26 PM IST

नूंह:नपा चेयरपर्सन सीमा सिंगला तुरंत प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी

नूंह: नगरपालिका की चेयरपर्सन सीमा सिंगला को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरो ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं.

सीमा सिंगला को किया गया निलंबित

पार्षदों के विरोध के चलते निलंबित
सीमा सिंगला को काफी वक्त से अपने विरोधी गुट के पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा था. सीमा सिंगला पर आरोप है कि उन्होंने करीब 4 लाख 94 हजार रुपये की राशि के विकास कार्य नियमों को ताक पर रखकर करवाए हैं. मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचारधीन भी है और सुनवाई के बीच ही सिंगला को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है.

नूंह: नगरपालिका की चेयरपर्सन सीमा सिंगला को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरो ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं.

सीमा सिंगला को किया गया निलंबित

पार्षदों के विरोध के चलते निलंबित
सीमा सिंगला को काफी वक्त से अपने विरोधी गुट के पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा था. सीमा सिंगला पर आरोप है कि उन्होंने करीब 4 लाख 94 हजार रुपये की राशि के विकास कार्य नियमों को ताक पर रखकर करवाए हैं. मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचारधीन भी है और सुनवाई के बीच ही सिंगला को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- नपा नूंह चेयरपर्सन सीमा सिंगला निलंबित

नगरपालिका नूंह की चैयरपर्सन सीमा सिंगला को महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा समीर पाल सरो ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। करीब 35 माह नपा नूंह की चैयरपर्सन रही सीमा सिंगला के निलंबन की खबर नूंह शहर में पहुंची तो विपक्षी पार्षदों के खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई , लेकिन सीमा सिंगला के समर्थक पार्षद मायूस नजर आये। नपा नूंह में कुल 13 पार्षद हैं। चैयरपर्सन सीमा सिंगला के खिलाफ लगातार विरोधी गुट के पार्षद शिकायत करते थे। जिससे न केवल शहर के कामकाज प्रभावित हो रहे थे , बल्कि कई अधिकारी भी आये दिन हो रही शिकायतों से आजिज आ चुके थे। आख़िरकार शिकायत करने वाले पार्षदों को 35 माह बाद जिला प्रशासन की जांच की सिफारिश पर महानिदेशक ने आचार संहिता समाप्त होते ही चेयरपर्सन की कुर्सी छीन ली। नपा चैयरपर्सन सीमा सिंगला महानिदेशक समीर पाल सरों के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे सकती हैं। अभी सीमा सिंगला और उनका परिवार इस बारे में कुछ भी बात रखने से दूरी बनाये हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला पार्षद वार्ड नंबर 4 अंजुम यासमीन के पति शमीम अहमद एडवोकेट एवं दूसरी महिला पार्षद कृष्णा कश्यप वार्ड नंबर 12 के पति थान सिंह ने नूंह शहर के वार्ड नंबर तीन में करीब 2 लाख 26 हजार रुपये तथा वार्ड नंबर 13 अनाधिकृत कालोनी में करीब 4 लाख 94 हजार रुपये की राशि के विकास कार्य नियमों के ताक पर रखकर करवाए थे। जिला प्रशासन के कई अधिकारी एसडीएम , सीटीएम , एडीसी ने मामले की जांच की तो मामले को सही पाया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को पंचकूला भेज दी थी। उसी के आधार पर सोमवार को नूंह की चेयरपर्सन के लिए दुखद खबर निलंबन के रूप में आई।
कब हुई कुर्सी पर विराजमान :- नगरपालिका नूंह के चुनाव गत 22 मई 2016 को हुए। पार्षद 10 की पार्षद सीमा सिंगला चैयरपर्सन की कुर्सी पाने में गत 27 जून 2016 को सफल हुई। अभी उनके कार्यकाल में करीब एक माह का समय शेष था। जिस दिन सीमा ने यानि 27 तारीख को शपथ ली , उसी तारीख को उनकी पद से विदाई हो गई। कुल मिलाकर 27 का आंकड़ा सीमा के लिए ख़ुशी और गम दोनों लेकर आया।
किस नियम के तहत हुई कार्रवाई :- महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा समीर पाल सरो ने अपने आदेश में कहा कि 1973 की धारा 22 ए वर्णित व्यवस्थानुसार नगर पालिका नूंह की चैयरपर्सन सीमा सिंगला को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद होंगे किंगमेकर ;- नगरपालिका नूंह में दो पार्षद हरिचंद उर्फ़ राजू तथा मदन तंवर की पत्नी सरिता देवी कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद के बेहद करीबी माने जाते हैं। वाइस चैयरमेन सद्दाम की कुर्सी को लेकर नूंह शहर की जोड़तोड़ की राजनीति भी अब शुरू हो गई है।
कौन कितना मजबूत , कौन कितना कमजोर ;- सूत्रों से मिली जानकारी दो गुटों में नगर पालिका नूंह के पार्षद बंटे हुए हैं। सीमा सिंगला गुट में पांच तथा विपक्षीगुट में 8 पार्षद बताये जा रहे हैं।
कोर्ट में भी विचाराधीन है मामला ;- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी नूंह शहर की नगरपालिका का मामला काफी समय से चल रहा है। कोर्ट ने जिला प्रशासन को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके कारण लम्बी उठापटक में सीमा सिंगला को कुर्सी गंवानी पड़ गई।

बाइट ;- फूल सिंह नगरपालिका नूंह एमई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- नपा नूंह चेयरपर्सन सीमा सिंगला निलंबित

नगरपालिका नूंह की चैयरपर्सन सीमा सिंगला को महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा समीर पाल सरो ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। करीब 35 माह नपा नूंह की चैयरपर्सन रही सीमा सिंगला के निलंबन की खबर नूंह शहर में पहुंची तो विपक्षी पार्षदों के खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई , लेकिन सीमा सिंगला के समर्थक पार्षद मायूस नजर आये। नपा नूंह में कुल 13 पार्षद हैं। चैयरपर्सन सीमा सिंगला के खिलाफ लगातार विरोधी गुट के पार्षद शिकायत करते थे। जिससे न केवल शहर के कामकाज प्रभावित हो रहे थे , बल्कि कई अधिकारी भी आये दिन हो रही शिकायतों से आजिज आ चुके थे। आख़िरकार शिकायत करने वाले पार्षदों को 35 माह बाद जिला प्रशासन की जांच की सिफारिश पर महानिदेशक ने आचार संहिता समाप्त होते ही चेयरपर्सन की कुर्सी छीन ली। नपा चैयरपर्सन सीमा सिंगला महानिदेशक समीर पाल सरों के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे सकती हैं। अभी सीमा सिंगला और उनका परिवार इस बारे में कुछ भी बात रखने से दूरी बनाये हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला पार्षद वार्ड नंबर 4 अंजुम यासमीन के पति शमीम अहमद एडवोकेट एवं दूसरी महिला पार्षद कृष्णा कश्यप वार्ड नंबर 12 के पति थान सिंह ने नूंह शहर के वार्ड नंबर तीन में करीब 2 लाख 26 हजार रुपये तथा वार्ड नंबर 13 अनाधिकृत कालोनी में करीब 4 लाख 94 हजार रुपये की राशि के विकास कार्य नियमों के ताक पर रखकर करवाए थे। जिला प्रशासन के कई अधिकारी एसडीएम , सीटीएम , एडीसी ने मामले की जांच की तो मामले को सही पाया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को पंचकूला भेज दी थी। उसी के आधार पर सोमवार को नूंह की चेयरपर्सन के लिए दुखद खबर निलंबन के रूप में आई।
कब हुई कुर्सी पर विराजमान :- नगरपालिका नूंह के चुनाव गत 22 मई 2016 को हुए। पार्षद 10 की पार्षद सीमा सिंगला चैयरपर्सन की कुर्सी पाने में गत 27 जून 2016 को सफल हुई। अभी उनके कार्यकाल में करीब एक माह का समय शेष था। जिस दिन सीमा ने यानि 27 तारीख को शपथ ली , उसी तारीख को उनकी पद से विदाई हो गई। कुल मिलाकर 27 का आंकड़ा सीमा के लिए ख़ुशी और गम दोनों लेकर आया।
किस नियम के तहत हुई कार्रवाई :- महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा समीर पाल सरो ने अपने आदेश में कहा कि 1973 की धारा 22 ए वर्णित व्यवस्थानुसार नगर पालिका नूंह की चैयरपर्सन सीमा सिंगला को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद होंगे किंगमेकर ;- नगरपालिका नूंह में दो पार्षद हरिचंद उर्फ़ राजू तथा मदन तंवर की पत्नी सरिता देवी कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद के बेहद करीबी माने जाते हैं। वाइस चैयरमेन सद्दाम की कुर्सी को लेकर नूंह शहर की जोड़तोड़ की राजनीति भी अब शुरू हो गई है।
कौन कितना मजबूत , कौन कितना कमजोर ;- सूत्रों से मिली जानकारी दो गुटों में नगर पालिका नूंह के पार्षद बंटे हुए हैं। सीमा सिंगला गुट में पांच तथा विपक्षीगुट में 8 पार्षद बताये जा रहे हैं।
कोर्ट में भी विचाराधीन है मामला ;- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी नूंह शहर की नगरपालिका का मामला काफी समय से चल रहा है। कोर्ट ने जिला प्रशासन को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके कारण लम्बी उठापटक में सीमा सिंगला को कुर्सी गंवानी पड़ गई।

बाइट ;- फूल सिंह नगरपालिका नूंह एमई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- नपा नूंह चेयरपर्सन सीमा सिंगला निलंबित

नगरपालिका नूंह की चैयरपर्सन सीमा सिंगला को महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा समीर पाल सरो ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। करीब 35 माह नपा नूंह की चैयरपर्सन रही सीमा सिंगला के निलंबन की खबर नूंह शहर में पहुंची तो विपक्षी पार्षदों के खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई , लेकिन सीमा सिंगला के समर्थक पार्षद मायूस नजर आये। नपा नूंह में कुल 13 पार्षद हैं। चैयरपर्सन सीमा सिंगला के खिलाफ लगातार विरोधी गुट के पार्षद शिकायत करते थे। जिससे न केवल शहर के कामकाज प्रभावित हो रहे थे , बल्कि कई अधिकारी भी आये दिन हो रही शिकायतों से आजिज आ चुके थे। आख़िरकार शिकायत करने वाले पार्षदों को 35 माह बाद जिला प्रशासन की जांच की सिफारिश पर महानिदेशक ने आचार संहिता समाप्त होते ही चेयरपर्सन की कुर्सी छीन ली। नपा चैयरपर्सन सीमा सिंगला महानिदेशक समीर पाल सरों के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे सकती हैं। अभी सीमा सिंगला और उनका परिवार इस बारे में कुछ भी बात रखने से दूरी बनाये हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला पार्षद वार्ड नंबर 4 अंजुम यासमीन के पति शमीम अहमद एडवोकेट एवं दूसरी महिला पार्षद कृष्णा कश्यप वार्ड नंबर 12 के पति थान सिंह ने नूंह शहर के वार्ड नंबर तीन में करीब 2 लाख 26 हजार रुपये तथा वार्ड नंबर 13 अनाधिकृत कालोनी में करीब 4 लाख 94 हजार रुपये की राशि के विकास कार्य नियमों के ताक पर रखकर करवाए थे। जिला प्रशासन के कई अधिकारी एसडीएम , सीटीएम , एडीसी ने मामले की जांच की तो मामले को सही पाया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को पंचकूला भेज दी थी। उसी के आधार पर सोमवार को नूंह की चेयरपर्सन के लिए दुखद खबर निलंबन के रूप में आई।
कब हुई कुर्सी पर विराजमान :- नगरपालिका नूंह के चुनाव गत 22 मई 2016 को हुए। पार्षद 10 की पार्षद सीमा सिंगला चैयरपर्सन की कुर्सी पाने में गत 27 जून 2016 को सफल हुई। अभी उनके कार्यकाल में करीब एक माह का समय शेष था। जिस दिन सीमा ने यानि 27 तारीख को शपथ ली , उसी तारीख को उनकी पद से विदाई हो गई। कुल मिलाकर 27 का आंकड़ा सीमा के लिए ख़ुशी और गम दोनों लेकर आया।
किस नियम के तहत हुई कार्रवाई :- महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा समीर पाल सरो ने अपने आदेश में कहा कि 1973 की धारा 22 ए वर्णित व्यवस्थानुसार नगर पालिका नूंह की चैयरपर्सन सीमा सिंगला को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद होंगे किंगमेकर ;- नगरपालिका नूंह में दो पार्षद हरिचंद उर्फ़ राजू तथा मदन तंवर की पत्नी सरिता देवी कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद के बेहद करीबी माने जाते हैं। वाइस चैयरमेन सद्दाम की कुर्सी को लेकर नूंह शहर की जोड़तोड़ की राजनीति भी अब शुरू हो गई है।
कौन कितना मजबूत , कौन कितना कमजोर ;- सूत्रों से मिली जानकारी दो गुटों में नगर पालिका नूंह के पार्षद बंटे हुए हैं। सीमा सिंगला गुट में पांच तथा विपक्षीगुट में 8 पार्षद बताये जा रहे हैं।
कोर्ट में भी विचाराधीन है मामला ;- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी नूंह शहर की नगरपालिका का मामला काफी समय से चल रहा है। कोर्ट ने जिला प्रशासन को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके कारण लम्बी उठापटक में सीमा सिंगला को कुर्सी गंवानी पड़ गई।

बाइट ;- फूल सिंह नगरपालिका नूंह एमई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.