चंडीगढ़ : हरियाणा में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. हरियाणा सरकार ने HPSC और HSSC द्वारा ग्रुप-ए, बी, सी व डी के विभिन्न सरकारी पदों पर नव चयनित उम्मीदवारों को उनके चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट में छूट देकर उन्हें प्रोविजनल आधार पर नियुक्ति पत्र जारी करने का फैसला कर लिया है.
युवाओं के हित में सरकार का बड़ा फैसला : हरियाणा में युवाओं के हितों में इसे सरकार का बड़ा फैसला कहा जा रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा गया है कि "हरियाणा सरकार ने HPSC और HSSC द्वारा ग्रुप-ए, बी, सी व डी के विभिन्न सरकारी पदों पर नव चयनित उम्मीदवारों को उनके चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट में छूट देकर उन्हें प्रोविजनल आधार पर नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुसार उम्मीदवारों को प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से दो महीने के अंदर मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. एचपीएससी/एचएसएससी द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक/फेशियल सत्यापन के मिलान का कार्य प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से दो सप्ताह के भीतर किया जाएगा.
हरियाणा सरकार ने HPSC और HSSC द्वारा ग्रुप-ए, बी, सी व डी के विभिन्न सरकारी पदों पर नव चयनित उम्मीदवारों को उनके चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट में छूट देकर उन्हें प्रोविजनल आधार पर नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्णय लिया है। #Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 12, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : रावण दहन को लेकर जोरदार "दंगल", रतिया में सुनीता दुग्गल को धकेलकर कांग्रेसियों ने जला डाला पुतला
ये भी पढ़ें : हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?
ये भी पढ़ें : फूट-फूटकर रोए कुलदीप बिश्नोई, 57 साल बाद किला ढहने से रोक ना पाए आंसू, भव्य बिश्नोई-परी बिश्नोई ने पिता को संभाला