नूंह: जिले में बुलडोजर की कार्रवाई का असर अब बदमाशों में भी देखने को मिल रहा (Bulldozer action in Nuh) है. बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलने से उनमें डर का माहौल बना हुआ है. बुलडोजर चलने के डर से महूं गांव के मोस्टवांटेड अपराधी जैकम ने नूंह पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया. नूंह एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि अपराधी जैकम के खिलाफ अवैध हथियार के बल पर महूं गांव से डंपर लूटने के आरोप में फिरोजपुर झिरका पुलिस ने 10 अगस्त 2013 को मामला दर्ज किया था, जबकि एक और डंपर को लूटने के आरोप में जैकम के खिलाफ तीन मई 2021 को फिरोजपुर झिरका थाना में मामला दर्ज किया गया.
दोनों ही मामलों में जैकम काफी दिनों से फरार चल रहा था. अदालत ने जैकम को अपराधी भी घोषित कर दिया था. उन्होंने बताया जैकम के खिलाफ रेप करने के आरोप में राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाने में भी मामला दर्ज है. मामले में भी अदालत ने जैकम को अपराधी घोषित किया हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि जैकम को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने जैकम को न्यायिक हिरासत में नूंह जेल में भेज दिया. बता दें जिला प्रशासन और जिला नूंह पुलिस ने जैकम की पंचायत की भूमि पर बने अवैध मकान को 30 सितंबर शुक्रवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया (Bulldozer action in Haryana) था.
यह भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस ने यूपी में किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी संख्या में असलहा बरामद
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पिछले कुछ दिनों से संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरु कर दी गई (Bulldozers action in illegal property) है. जिले में बाजिदपुर, महूं, पल्ला, शिकारपुर और पंचगांव सहित पांच जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान बदमाशों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं जिला प्रशासन ने उन लोगों की लिस्ट बनाई है जिन लोगों ने अवैध संपत्ति पर निर्माण कार्य कराया (Bulldozer fear among miscreants in Nuh) है. प्रशासनिक कार्रवाई का डर बदमाशों में भी देखा जा रहा है.