ETV Bharat / state

ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर नहीं था शामिल, उसका नाम किसी भी FIR में नहीं- एसपी नरेंद्र सिंह

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 2:18 PM IST

नूंह में मंगलवार को प्रशासन ने सभी पक्ष के लोगों के साथ बैठक की. बैठक के बाद एसपी नरेंद्र सिंह बिजराणिया ने बताया कि ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था. उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है.

monu manesar
monu manesar
ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर नहीं था शामिल, उसका नाम किसी भी FIR में नहीं- एसपी नरेंद्र सिंह

नूंह हिंसा के बाद अब जिले में शांति कायम करने की कोशिश जारी है. इसी कवायद में प्रशासन ने मंगलवार सुबह 11 बजे सभी पक्ष के लोगों की मीटिंग बुलाई गई है. भिवानी एसपी नरेंद्र सिंह बिजराणिया ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहमद, नरेंद्र शर्मा सहित कई लोग शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence Live Updates: गुरुग्राम में धर्मिक स्थल को आग लगाई, अब तक 5 की मौत, CM ने बुलाई बैठक

बैठक के बाद एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था. उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है. एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में 21 एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. एफआईआर की संख्या 40 तक भी पहुंच सकती है. पीस कमेटी की बैठक के बाद उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि नूंह में इंटरनेट सेवा तथा धारा 144 अगले कुछ दिन तक लागू रहेगी, शांति बहाल होने पर ही लगाई गई रोक हटाई जाएंगी.

नूंह हिंसा मामले में काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग थानों की पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर रही है. सही आंकड़ा कोर्ट में पेश करने के बाद ही मीडिया को बताया जाएगा. हिंसा के चलते 60 लोगों के घायल होने की अभी तक मिली है.

बैठक में शहर के मौजिज लोगों ने आश्वस्त किया कि हिंसा को नहीं बढ़ने देंगे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. एसपी ने लोगों से आरोपियों की पहचान करने में मदद करने की अपील की. एसपी ने बताया कि जिले में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तथा हरियाणा पुलिस बल की भी 20 कंपनियां तैनात हैं. उपद्रवियों के खिलाफ की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस

बता दें कि मोनू गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है. इसी की वजह से इसका नाम मोनू मानेसर पड़ा. पिछले 10-12 साल से मोनू बजरंग दल से जुड़ा है. वो काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का भी सदस्य है. मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोस्ट वांटेड है. 16 फरवरी को हरियाणा में जली हुई बोलेरो मिली थी. भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25 साल) और जुनैद (35 साल) के तौर पर हुई थी. इन दोनों की हत्या का आरोप मोनू मानेसर पर लगा. इसी वजह से कुछ लोग मोनू से नाराज है. इस यात्रा से एक दिन पहले मोनू ने वीडियो जारी कर कहा था कि वो यात्रा में मौजूद रहेगा.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से की शांति की अपील, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर नहीं था शामिल, उसका नाम किसी भी FIR में नहीं- एसपी नरेंद्र सिंह

नूंह हिंसा के बाद अब जिले में शांति कायम करने की कोशिश जारी है. इसी कवायद में प्रशासन ने मंगलवार सुबह 11 बजे सभी पक्ष के लोगों की मीटिंग बुलाई गई है. भिवानी एसपी नरेंद्र सिंह बिजराणिया ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहमद, नरेंद्र शर्मा सहित कई लोग शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence Live Updates: गुरुग्राम में धर्मिक स्थल को आग लगाई, अब तक 5 की मौत, CM ने बुलाई बैठक

बैठक के बाद एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था. उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है. एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में 21 एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. एफआईआर की संख्या 40 तक भी पहुंच सकती है. पीस कमेटी की बैठक के बाद उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि नूंह में इंटरनेट सेवा तथा धारा 144 अगले कुछ दिन तक लागू रहेगी, शांति बहाल होने पर ही लगाई गई रोक हटाई जाएंगी.

नूंह हिंसा मामले में काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग थानों की पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर रही है. सही आंकड़ा कोर्ट में पेश करने के बाद ही मीडिया को बताया जाएगा. हिंसा के चलते 60 लोगों के घायल होने की अभी तक मिली है.

बैठक में शहर के मौजिज लोगों ने आश्वस्त किया कि हिंसा को नहीं बढ़ने देंगे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. एसपी ने लोगों से आरोपियों की पहचान करने में मदद करने की अपील की. एसपी ने बताया कि जिले में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तथा हरियाणा पुलिस बल की भी 20 कंपनियां तैनात हैं. उपद्रवियों के खिलाफ की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस

बता दें कि मोनू गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है. इसी की वजह से इसका नाम मोनू मानेसर पड़ा. पिछले 10-12 साल से मोनू बजरंग दल से जुड़ा है. वो काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का भी सदस्य है. मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोस्ट वांटेड है. 16 फरवरी को हरियाणा में जली हुई बोलेरो मिली थी. भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25 साल) और जुनैद (35 साल) के तौर पर हुई थी. इन दोनों की हत्या का आरोप मोनू मानेसर पर लगा. इसी वजह से कुछ लोग मोनू से नाराज है. इस यात्रा से एक दिन पहले मोनू ने वीडियो जारी कर कहा था कि वो यात्रा में मौजूद रहेगा.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से की शांति की अपील, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

Last Updated : Aug 1, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.