नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बीते-चार दिन में यह तीसरी घटना है, जब शव मिलने का मामला सामने आया. ताजा मामला तावडू उपमंडल के गांव मोहम्मदपुर अहिर का है. जहां मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने करीब 35 वर्षीय एक युवक का शव रास्ते में पड़े देखा. गांव वालों ने उसकी खबर तुरंत पुलि को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. शव पर चोट के निशान भी मिले हैं. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि सुबह के समय गांव के सरपंच और चौकीदार ने सूचना देकर बताया कि एयर फोर्स स्टेशन कैम्प की ओर जाने वाले मार्ग के पास एक युवक का शव मिला है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलासा होगा की मौत के क्या कारण थे. मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी.
बता दे कि जिले में शव मिलने की चार दिन में ये तीसरी घटना है. तीन दिन पहले नूंह मार्ग पर पहाड़ में एक बिजली टावर के साथ युवक और युवती रस्सी से लटके हुए पाए गए थे. इसके बाद गांव रंगाला पहाड़ में भी गांव के ही एक व्यक्ति का शव मिला था. वहीं अब एक बार फिर गांव मोहम्मदपुर अहीर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- Old Man Murder In Nuh: पहाड़ियों में मिला बुजुर्ग का शव, शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका