नूंह: कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद नशा मुक्त समाज अभियान की शुरुआत करने के लिए शनिवार को नूंह के सत्पुतियाका हुसैनपुर गांव पहुंचे. जहां सभी समाज के लोगों के साथ-साथ शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवकों और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि 2017 के नए साल के उपलक्ष पर भी उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया था कि प्रदेश में शराब बंदी की जाए, ताकि हमारे युवाओं और समाज को नशे की लत से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि बीते 3 सालों में उन्होंने ये एहसास किया कि नशाखोरी लगातार बढ़ रही है. इसलिए अब लोगों के बीच जाकर समाधान निकालना होगा.
आफताब अहमद ने कहा कि ये मजमा कोई सियासी नहीं है, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी लोग एक हो जाए और सब मिलकर नशा मुक्त समाज बनाए है. उन्होंने कहा कि ना केवल मेवात में बल्कि पूरे देश और प्रदेश में नशाखोरी दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़िए: नूंह में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और रिन्यू होने का रास्ता हुआ साफ
विधायक आफताब ने कहा कि हमारे समाज में और बाकी धर्मों में भी नशे को सदा बुराइयों का प्रतीक माना गया है. नशीली चीजों के सेवन से मनुष्य के शरीर और बुद्धि के साथ-साथ आत्मा का भी खात्मा हो जाता है. उन्होंने कहा कि एक स्वैच्छिक संगठन की रिपोर्ट में ये जाहिर किया गया है कि पुरुषों की आबादी में से आधे से ज्यादा आबादी शराब और अन्य प्रकार के नशों में अपना पैसा बहा देते हैं. इसलिए हमें अपने समाज को नशा मुक्त बनाना ही होगा.