नूंह: कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में नूंह से कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक बड़ी पेशकश करके इस बीमारी के खिलाफ अपनी गंभीरता दिखाई है.
आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त पंकज को एक पत्र लिखकर ये पेशकश की है कि कांग्रेस जिला मुख्यालय नूंह को कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में लोगों की सेवा व इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाए, ताकि लोगों को फायदा हो सके.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के अलावा महिला कॉलेज सालाहेडी, मालव पॉलिटेक्निक सहित कई जगह मरीजों के उपचार के लिए केंद्र बनाए हैं. नूंह विधायक ने अपने जिला कांग्रेस कार्यालय को भी प्रशासन के लिए सौंपने की पेशकश करके राजनीति में एक सकारात्मक शुरुआत की है.
पूरे हरियाणा में ये पहली ऐसी पेशकश है. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में वो लोगों के दुख दर्द को समझते हैं. दुनिया इस कोरोना से ग्रस्त हो गई है. जिससे प्रतिदिन लोग मारे जा रहे हैं.
इस बीमारी में बचाव के अलावा दूसरा कोई इलाज भी नहीं है. उनकी कोशिश है कि जितना संभव हो सके लोगों की मदद की जाए. इसी सेवा भाव से उन्होंने कांग्रेस जिला मुख्यालय को जो उनका निवास स्थान भी है उसे प्रशासन को सौंपने की पेशकश की है.