नूंह: जिले के हथीन खंड में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण और छपेड़ा गांव में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने को लेकर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन दोनों मुद्दों को हर स्टेज पर उन्होंने उठाया लेकिन हरियाणा सरकार ने सिर्फ आश्वासन ही दिया.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि साल 2014 में उन्होंने जिले में हरियाणा रोडवेज ट्रेनिंग स्कल की शुरूआत की थी. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण और छपेड़ा गांव में प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र भी लिखे लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: किसानों को राहत: पलवल सर्कल में जारी किए गए 83 ट्यूबवेल कनेक्शन
आफताब अहमद ने कहा कि हाल ही में ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर हरियाणा ने उन्हें एक पत्र लिखा है. जिनमें छपेड़ा गांव में प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को जल्द बनवाने का भरोसा दिया गया है. विधायक ने कहा कि वे इन मुद्दों को तब तक उठाते रहेंगे. जबतक इन दोनों समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता.
बता दें कि, जिले में तकरीबन 5 हजार से अधिक चालाक हैं. इन चालकों में आधे से ज्यादा चालकों के पास फर्जी लाइसेंस या फिर अनपढ़ होने के चलते उनका नाम नवीनीकरण पिछले कई सालों से नहीं हो पा रहा. इसके अलावा नए लाइसेंस बनवाना तो बिल्कुल किसी चुनौती से कम नहीं है. अभी तक चालकों के लाइसेंस नवीनीकरण से लेकर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. मामला सिर्फ कागजी कार्रवाई तक अटका रहा.