ETV Bharat / state

लाइसेंस नवीनीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर आज 10वें दिन भी धरना जारी, NSUI समेत स्वराज इंडिया पार्टी का भी पूरा समर्थन - NSUI

मेवात इलाके के ड्राइविंग लाइसेंसों के नवीनीकरण, इलाके में आउटसोर्सिंग नौकरियों में मेवातियों को नहीं लगाने और रिश्वतखोरी व धांधलेबाजी के खिलाफ मेवात विकास सभा संगठन का जिला सचिवालय के सामने पिछले 11 फरवरी से धरना-प्रदर्शन चल रहा है.

मेवात विकास सभा का धरना-प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 11:50 PM IST

नूंह: इस धरना-प्रदर्शन के दस दिन बाद भी सरकार और प्रशासन इस पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहें है.धरने को विपक्षी नेताओं सहित कई समाजसेवी संगठनों का लगातार सहयोग मिल रहा है. सरकार की अनदेखी की वजह से धरना लम्बा खींच सकता है और उधर मेवात विकास सभा भी रणनीति तैयार कर कोई बड़ा फैसला लेने की चेतावनी सरकार को दी रही है.

मेवात विकास सभा से जुड़े रमजान चौधरी एडवोकेटने बताया कि सरकारों ने मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंसों को रिन्यू ना करके मेवात के रोजगार पर भारी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि इससे मेवात के 30-40 हजार घरों को बिल्कुल ही अंधकार में धकेल दिया गया है. ये 30-40 हजार लोग लाखों लोगों का पेट भरते हैं, जिनकी जिंदगी को सरकार ने नर्क बना दिया है.

मेवात विकास सभा का धरना-प्रदर्शन जारी

आगे रमजान चौधरी ने कहा कि मेवात इलाका शिक्षा में भी पिछड़ा हुआ है, इसको भारत सरकार ने भी माना है. फिर भी हरियाणा सरकार हमारे लोगों को आउटसोर्सिंग में रोजगार ना देकर बल्कि यहां के अधिकारी रिश्वत लेकर बाहर के लोगों को नौकरी पर रख लेते हैं.

आज धरने के 10वेंदिन एनएसयूआईसंगठन के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष नवदीप दलाल भाई अपनी पूरी टीम के साथ धरने को समर्थन देने आए और कहा कि कांग्रेस पार्टी ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण का मुद्दा अपनी चूनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी और सरकार बनते ही सबसे पहले मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंस रिन्यू किए जाएंगे.

साथ ही मेवात विकास सभा के धरने को अपना पूरा समर्थन देने के लिए हरियाणा प्रदेश के स्वराज इंडिया पार्टी के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर आए और कहा कि स्वराज इंडिया पूरे प्रदेश में मेवात विकास सभा द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों को उठाएगी और मेवात के संघर्ष में हर सम्भव साथ दिया जाएगा.

undefined

नूंह: इस धरना-प्रदर्शन के दस दिन बाद भी सरकार और प्रशासन इस पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहें है.धरने को विपक्षी नेताओं सहित कई समाजसेवी संगठनों का लगातार सहयोग मिल रहा है. सरकार की अनदेखी की वजह से धरना लम्बा खींच सकता है और उधर मेवात विकास सभा भी रणनीति तैयार कर कोई बड़ा फैसला लेने की चेतावनी सरकार को दी रही है.

मेवात विकास सभा से जुड़े रमजान चौधरी एडवोकेटने बताया कि सरकारों ने मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंसों को रिन्यू ना करके मेवात के रोजगार पर भारी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि इससे मेवात के 30-40 हजार घरों को बिल्कुल ही अंधकार में धकेल दिया गया है. ये 30-40 हजार लोग लाखों लोगों का पेट भरते हैं, जिनकी जिंदगी को सरकार ने नर्क बना दिया है.

मेवात विकास सभा का धरना-प्रदर्शन जारी

आगे रमजान चौधरी ने कहा कि मेवात इलाका शिक्षा में भी पिछड़ा हुआ है, इसको भारत सरकार ने भी माना है. फिर भी हरियाणा सरकार हमारे लोगों को आउटसोर्सिंग में रोजगार ना देकर बल्कि यहां के अधिकारी रिश्वत लेकर बाहर के लोगों को नौकरी पर रख लेते हैं.

आज धरने के 10वेंदिन एनएसयूआईसंगठन के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष नवदीप दलाल भाई अपनी पूरी टीम के साथ धरने को समर्थन देने आए और कहा कि कांग्रेस पार्टी ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण का मुद्दा अपनी चूनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी और सरकार बनते ही सबसे पहले मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंस रिन्यू किए जाएंगे.

साथ ही मेवात विकास सभा के धरने को अपना पूरा समर्थन देने के लिए हरियाणा प्रदेश के स्वराज इंडिया पार्टी के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर आए और कहा कि स्वराज इंडिया पूरे प्रदेश में मेवात विकास सभा द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों को उठाएगी और मेवात के संघर्ष में हर सम्भव साथ दिया जाएगा.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 20 Feb, 2019, 17:42
Subject: Fwd: R_HR_ mewat _ vikash _ dharna _ MEWAT _ 20-2-19 _ script & story 2 k
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Wed 20 Feb, 2019, 17:33
Subject: R_HR_ mewat _ vikash _ dharna _ MEWAT _ 20-2-19 _ script & story 2 k
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  tv news mewat 

sir  file ftp par bhej di hai ji , , , , ,


संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- लाइसेंस नवीनीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर चल धरना जारी 
मेवात इलाके के ड्राइविंग लाइसेंसों के नवीनीकरण का नही होना और मेवात इलाके में आउटसोर्सिंग नोकरियों में मेवातियों को नही लगाना और बहुत ज्यादा रिस्वतख़ोरी व धांधलेबाजी के खिलाफ  मेवात विकास सभा संगठन ने मेवात को समस्याओं को लेकर जिला सचिवालय नूंह  के सामने पिछले 11 फरवरी से धरना प्रदर्शन चल रहा है। दस दिन बाद भी सरकार और प्रशासन इस पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे।  धरने को विपक्षी नेताओं सहित कई समाजसेवी संगठनों का लगातार सहयोग मिल रहा है। सरकार की अनदेखी की वजह से धरना लम्बा खींच सकता है। मेवात विकास सभा रणनीति तैयार कर कोई भी बड़ा फैसला लेने की चेतावनी सरकार को दी रही है। 
मेवात विकास सभा से जुड़े रमजान चौधरी एडवोकेट ने बताया कि सरकारों ने मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंसों को रिन्यू ना करके मेवात के रोजगार पर भारी प्रहार किया है।
इससे मेवात के 30-40 हजार घरों को बिल्कुल ही अंधकार में धकेल दिया है। ये 30-40 हजार लोग लाखों लोगों का पेट भरते है जिनकी जिंदगी को सरकार नर्क बना दिया है।
सरकारों की जिम्मेदारी लोगों का जीवन सवारना है लेकिन हरियाणा सरकार बजाए सवांरने के बिगाड़ रही है।
मेवात इलाका शिक्षा में भी पिछड़ा हुआ है इसको भारत सरकार ने भी माना है फिर भी हरियाणा सरकार हमारे लोगों को आउटसोर्सिंग में मेवाती लोगों को नोकरी ना देकर यहां के अधिकारी रिस्वत लेकर बाहर के लोगों को नोकरी पर रख लिया जाता है और यहां के लोगों से लाखों रिस्वत लेकर भी नौकरी पर नही रखते है।
मेवात इलाके से एक नेशनल हाई वे 248 ए  गुजरता है ये हमारा दुर्भाग्य है कि देश का एकमात्र ऐसा रोड है जोकि सिंगल है इस रोड पर देश मे सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
सरकारों का इन बातों के की तरफ ध्यान नही दे रही है।
इसलिए मेवात विकास सभा ने इन बातों को लेकर धरना प्रदर्शन 11 फरवरी से शुरू किया है जब तक हमारी मांगे मानी नही जाती है तब तक मेवात विकास सभा धरना प्रदर्शन करती रहेगी।
आज धरने के 10 वें दिन एनएसयूआई  संगठन के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष नवदीप दलाल भाई अपनी पूरी टीम के साथ धरने को समर्थन देने आए और कहा कि कांग्रेस पार्टी ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण का मुद्दा अपनी चूनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी और सरकार बनते ही सबसे पहले मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंस रिन्यू किये जायेंगे।
मेडिकल कॉलेज नलहर में आउटसोर्सिंग नोकरियों में जो धांधली हुई है इसकी भी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एनएसयूआई संगठन देश लेवल पर इन मुद्दों को उठाएगा।
मेवात विकास सभा के धरने को अपना पूरा समर्थन देने के लिए हरियाणा परदेश के स्वराज इंडिया पार्टी के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर आए और कहा कि स्वराज इंडिया पूरे प्रदेश में मेवात विकास सभा द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों को उठायेगी और मेवात के संघर्ष में हर सम्भव साथ दिया जाएगा।

बाइट;- सतपाल शर्मा स्वराज इण्डिया प्रदेशाध्यक्ष 
बाइट;- लेखराज सरपंच दोहा 
बाइट;- रमजान चौधरी एडवोकेट समाजसेवी 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.