नूंह: इस धरना-प्रदर्शन के दस दिन बाद भी सरकार और प्रशासन इस पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहें है.धरने को विपक्षी नेताओं सहित कई समाजसेवी संगठनों का लगातार सहयोग मिल रहा है. सरकार की अनदेखी की वजह से धरना लम्बा खींच सकता है और उधर मेवात विकास सभा भी रणनीति तैयार कर कोई बड़ा फैसला लेने की चेतावनी सरकार को दी रही है.
मेवात विकास सभा से जुड़े रमजान चौधरी एडवोकेटने बताया कि सरकारों ने मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंसों को रिन्यू ना करके मेवात के रोजगार पर भारी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि इससे मेवात के 30-40 हजार घरों को बिल्कुल ही अंधकार में धकेल दिया गया है. ये 30-40 हजार लोग लाखों लोगों का पेट भरते हैं, जिनकी जिंदगी को सरकार ने नर्क बना दिया है.
आगे रमजान चौधरी ने कहा कि मेवात इलाका शिक्षा में भी पिछड़ा हुआ है, इसको भारत सरकार ने भी माना है. फिर भी हरियाणा सरकार हमारे लोगों को आउटसोर्सिंग में रोजगार ना देकर बल्कि यहां के अधिकारी रिश्वत लेकर बाहर के लोगों को नौकरी पर रख लेते हैं.
आज धरने के 10वेंदिन एनएसयूआईसंगठन के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष नवदीप दलाल भाई अपनी पूरी टीम के साथ धरने को समर्थन देने आए और कहा कि कांग्रेस पार्टी ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण का मुद्दा अपनी चूनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी और सरकार बनते ही सबसे पहले मेवात के ड्राइवरों के लाइसेंस रिन्यू किए जाएंगे.
साथ ही मेवात विकास सभा के धरने को अपना पूरा समर्थन देने के लिए हरियाणा प्रदेश के स्वराज इंडिया पार्टी के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर आए और कहा कि स्वराज इंडिया पूरे प्रदेश में मेवात विकास सभा द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों को उठाएगी और मेवात के संघर्ष में हर सम्भव साथ दिया जाएगा.