ETV Bharat / state

मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपर 8 में पहुंची टीमों के बीच मुकाबला आज

मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपर 8 में पहुंची आठ टीमों के बीच मंगलवार को नूंह के पिनगवां सीनियर सेकंडरी स्कूल में मुकाबला हुआ. प्रो कबड्डी लीग में युवाओं का उत्साह चरम पर है. यह लीग दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी.

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 4:08 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 5:00 PM IST

मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपरएट में पहुंची टीमों के बीच मुकाबला आज

नूंह: तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपर 8 में पहुंची आठ टीमों के बीच मंगलवार को पिनगवां सीनियर सेकंडरी स्कूल में मुकाबला हुआ. सुपर 8 में पहुंची आठों टीम हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास और घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ.

प्रो कबड्डी लीग का तीसरा साल
नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है. 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ था, जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया था. जिनमें सुपर एट में 8 टीमें पहुंची. अब यह लीग अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जा रही है. लीग दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक चलेगी.

इस संबंध में एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा की मेवात प्रो कबड्डी लीग का पिछले तीन सालों से लगातार सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है.

मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपर 8 में पहुंची टीमों के बीच मुकाबला

इसे भी पढ़ें: कैथल में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

खेलों में मेवात भी कमा रहा नाम
8 नवंबर से 10 नवंबर तक हरियाणा स्टेट खेल महाकुंभ में वेटलिफ्टिंग का मुकाबला जिला रेवाड़ी में आयोजित हुआ. जिसमें नूंह जिले के सूडाका गांव निवासी जहीर खान ने 62 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में 211 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वही 69 किलोग्राम भार वर्ग में जिले के ही फिरोजपुर नमक गांव के अमन ने 205 किलोग्राम वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक हासिल किया.

हाल ही में जिला नूंह के चाहलका गांव निवासी परवेज खान ने पिछले सप्ताह गुंटूर आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सोलह वर्ष आयु वर्ग में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया. जो इस बात को दर्शाता है कि देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल जिला नूंह में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यदि इन प्रतिभाओं को निखारना है तो जरूरी है कि जिला नूंह में खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं.

नूंह: तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपर 8 में पहुंची आठ टीमों के बीच मंगलवार को पिनगवां सीनियर सेकंडरी स्कूल में मुकाबला हुआ. सुपर 8 में पहुंची आठों टीम हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास और घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ.

प्रो कबड्डी लीग का तीसरा साल
नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है. 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ था, जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया था. जिनमें सुपर एट में 8 टीमें पहुंची. अब यह लीग अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जा रही है. लीग दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक चलेगी.

इस संबंध में एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा की मेवात प्रो कबड्डी लीग का पिछले तीन सालों से लगातार सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है.

मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपर 8 में पहुंची टीमों के बीच मुकाबला

इसे भी पढ़ें: कैथल में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

खेलों में मेवात भी कमा रहा नाम
8 नवंबर से 10 नवंबर तक हरियाणा स्टेट खेल महाकुंभ में वेटलिफ्टिंग का मुकाबला जिला रेवाड़ी में आयोजित हुआ. जिसमें नूंह जिले के सूडाका गांव निवासी जहीर खान ने 62 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में 211 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वही 69 किलोग्राम भार वर्ग में जिले के ही फिरोजपुर नमक गांव के अमन ने 205 किलोग्राम वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक हासिल किया.

हाल ही में जिला नूंह के चाहलका गांव निवासी परवेज खान ने पिछले सप्ताह गुंटूर आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सोलह वर्ष आयु वर्ग में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया. जो इस बात को दर्शाता है कि देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल जिला नूंह में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यदि इन प्रतिभाओं को निखारना है तो जरूरी है कि जिला नूंह में खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;- तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच हुआ मुकाबला
 तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच मंगलवार को नूंह के पिनगवां सीनियर सेकंडरी स्कूल में मुकाबला हुआ। सुपरहिट में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास व घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इनमें पहला मुकाबला सराय  व मालब  के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला घासेड़ा और राठीवास के बीच हुआ। तीसरा मुकाबला बिस्सर  व  फिरोजपुर नमक के बीच हुआ। नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है। 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ था । जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया था । जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची। अब यह लीग  अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जा रही है । लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। इस मौके पर प्रो कबड्डी लीग कमेटी के पदाधिकारी मास्टर अशरफ, मास्टर सफी मोहम्मद, मास्टर हामिद हुसैन, मास्टर सूबेदार, मास्टर वसीम इम्तियाज, हाजी खान मोहम्मद, हाजी नूरदीन, मामराज, वेदराम, आबिद हुसैन दानीबास सहित एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर मौजूद रहे। नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया।  
खेलों में मेवात भी कमा रहा नाम _  8 नवंबर से 10 नवंबर तक हरियाणा स्टेट खेल महाकुंभ में वेटलिफ्टिंग के मुकाबले जिला रेवाड़ी में आयोजित हुए।जिसमें नूह जिले के सूडाका गांव निवासी जहीर खान ने 62 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में 211 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही 69 किलोग्राम भार वर्ग में  जिले के ही फिरोजपुर नमक गांव के अमन ने 205 किलोग्राम वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक हासिल किया । इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मुख्य योगदान अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट भारोत्तोलक मुख्य शिक्षक आबिद हुसैन का रहा है जो अपने स्तर पर मेहनत करके खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक दिलवा रहे हैं वही हिसार में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन स्टाइल में 71 किलोग्राम भार वर्ग में जि ले के गांव रिठौडा निवासी भारतीय जल सेना में कार्यरत नायब सूबेदार सादिक हुसैन ने सिल्वर मेडल प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया सादिक मोहम्मद के पिता श्री खान मोहम्मद अपने गांव रिठौरा में ही कुश्ती नर्सरी चला रहे हैं । हाल ही में जिला नूह के चाहलका गांव निवासी परवेज खान ने पिछले सप्ताह आयोजित गुंटूर आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में  सोलह वर्ष आयु वर्ग में,800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया जो इस बात को दर्शाता है कि देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल जिला नूह  में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि इन प्रतिभाओं को निखारना है तो जरूरी है कि जिला नूह में खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
बाइट ;- नविन  लाठर प्रो कबड्डी लीग इंचार्ज बाइट ;- असरफ हुसैन कोच बाइट ;- आबिद हुसैन कोच बाइट ;- नोमान खिलाडी  बाइट ;-  सुमित तोमर खिलाडी संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात , 
Body:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;- तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच हुआ मुकाबला
 तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच मंगलवार को नूंह के पिनगवां सीनियर सेकंडरी स्कूल में मुकाबला हुआ। सुपरहिट में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास व घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इनमें पहला मुकाबला सराय  व मालब  के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला घासेड़ा और राठीवास के बीच हुआ। तीसरा मुकाबला बिस्सर  व  फिरोजपुर नमक के बीच हुआ। नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है। 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ था । जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया था । जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची। अब यह लीग  अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जा रही है । लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। इस मौके पर प्रो कबड्डी लीग कमेटी के पदाधिकारी मास्टर अशरफ, मास्टर सफी मोहम्मद, मास्टर हामिद हुसैन, मास्टर सूबेदार, मास्टर वसीम इम्तियाज, हाजी खान मोहम्मद, हाजी नूरदीन, मामराज, वेदराम, आबिद हुसैन दानीबास सहित एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर मौजूद रहे। नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया।  
खेलों में मेवात भी कमा रहा नाम _  8 नवंबर से 10 नवंबर तक हरियाणा स्टेट खेल महाकुंभ में वेटलिफ्टिंग के मुकाबले जिला रेवाड़ी में आयोजित हुए।जिसमें नूह जिले के सूडाका गांव निवासी जहीर खान ने 62 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में 211 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही 69 किलोग्राम भार वर्ग में  जिले के ही फिरोजपुर नमक गांव के अमन ने 205 किलोग्राम वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक हासिल किया । इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मुख्य योगदान अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट भारोत्तोलक मुख्य शिक्षक आबिद हुसैन का रहा है जो अपने स्तर पर मेहनत करके खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक दिलवा रहे हैं वही हिसार में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन स्टाइल में 71 किलोग्राम भार वर्ग में जि ले के गांव रिठौडा निवासी भारतीय जल सेना में कार्यरत नायब सूबेदार सादिक हुसैन ने सिल्वर मेडल प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया सादिक मोहम्मद के पिता श्री खान मोहम्मद अपने गांव रिठौरा में ही कुश्ती नर्सरी चला रहे हैं । हाल ही में जिला नूह के चाहलका गांव निवासी परवेज खान ने पिछले सप्ताह आयोजित गुंटूर आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में  सोलह वर्ष आयु वर्ग में,800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया जो इस बात को दर्शाता है कि देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल जिला नूह  में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि इन प्रतिभाओं को निखारना है तो जरूरी है कि जिला नूह में खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
बाइट ;- नविन  लाठर प्रो कबड्डी लीग इंचार्ज बाइट ;- असरफ हुसैन कोच बाइट ;- आबिद हुसैन कोच बाइट ;- नोमान खिलाडी  बाइट ;-  सुमित तोमर खिलाडी संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात , 
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;- तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच हुआ मुकाबला
 तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच मंगलवार को नूंह के पिनगवां सीनियर सेकंडरी स्कूल में मुकाबला हुआ। सुपरहिट में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास व घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इनमें पहला मुकाबला सराय  व मालब  के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला घासेड़ा और राठीवास के बीच हुआ। तीसरा मुकाबला बिस्सर  व  फिरोजपुर नमक के बीच हुआ। नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है। 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ था । जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया था । जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची। अब यह लीग  अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जा रही है । लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। इस मौके पर प्रो कबड्डी लीग कमेटी के पदाधिकारी मास्टर अशरफ, मास्टर सफी मोहम्मद, मास्टर हामिद हुसैन, मास्टर सूबेदार, मास्टर वसीम इम्तियाज, हाजी खान मोहम्मद, हाजी नूरदीन, मामराज, वेदराम, आबिद हुसैन दानीबास सहित एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर मौजूद रहे। नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया।  
खेलों में मेवात भी कमा रहा नाम _  8 नवंबर से 10 नवंबर तक हरियाणा स्टेट खेल महाकुंभ में वेटलिफ्टिंग के मुकाबले जिला रेवाड़ी में आयोजित हुए।जिसमें नूह जिले के सूडाका गांव निवासी जहीर खान ने 62 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में 211 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही 69 किलोग्राम भार वर्ग में  जिले के ही फिरोजपुर नमक गांव के अमन ने 205 किलोग्राम वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक हासिल किया । इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मुख्य योगदान अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट भारोत्तोलक मुख्य शिक्षक आबिद हुसैन का रहा है जो अपने स्तर पर मेहनत करके खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक दिलवा रहे हैं वही हिसार में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन स्टाइल में 71 किलोग्राम भार वर्ग में जि ले के गांव रिठौडा निवासी भारतीय जल सेना में कार्यरत नायब सूबेदार सादिक हुसैन ने सिल्वर मेडल प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया सादिक मोहम्मद के पिता श्री खान मोहम्मद अपने गांव रिठौरा में ही कुश्ती नर्सरी चला रहे हैं । हाल ही में जिला नूह के चाहलका गांव निवासी परवेज खान ने पिछले सप्ताह आयोजित गुंटूर आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में  सोलह वर्ष आयु वर्ग में,800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया जो इस बात को दर्शाता है कि देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल जिला नूह  में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि इन प्रतिभाओं को निखारना है तो जरूरी है कि जिला नूह में खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
बाइट ;- नविन  लाठर प्रो कबड्डी लीग इंचार्ज बाइट ;- असरफ हुसैन कोच बाइट ;- आबिद हुसैन कोच बाइट ;- नोमान खिलाडी  बाइट ;-  सुमित तोमर खिलाडी संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात , 
Last Updated : Nov 12, 2019, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.