ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए नूंह में लगाई गई मोबाइल यूनिट

लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. प्रवासी मजदूरों के हेल्थ चेकअप के लिए नूंह स्वास्थ्य विभाग ने बॉर्डर पर मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी है.

mdical Mobile unit set up in Nuh for health checkup of migrant laborers during lockdown
mdical Mobile unit set up in Nuh for health checkup of migrant laborers during lockdown
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 6:57 PM IST

नूंह: पूरे देश में लॉकडाउन का आज छठा दिन है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों और बाहर से आए लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. मजदूरों का शहर से अपने गांव की तरफ पलायन जारी है. इसी बीच नूंह में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है.

बता दें कि डिप्टी सिविल सर्जन और जिला नोडल अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के साथ अन्य राज्यों के जिलों के बॉर्डर पर मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग अन्य राज्यों से नूंह के रास्ते पैदल चलकर या अन्य साधनों से आ रहे हैं, उन सभी के चेकअप के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की तीन गाड़ियों को लगा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस टीम में एक डॉक्टर, एक फीमेल हेल्थ वर्कर, एक फॉर्मासिस्ट और एक लैब तकनीशियन है. उन्होंने बताया कि थर्मल स्कैनर द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों के शरीर का तापमान चेक करके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.

ये भी जानें- पानीपत में डिप्टी CMO और डॉक्टर में मिले कोरोना के लक्षण

डॉ. अरविंद ने बताया कि मेडिकल मोबाइल की एक यूनिट केएमपी हाईवे रेवासन, एक राजस्थान बॉर्डर पर बिवां गांव में और एक भिवानी बॉर्डर पर तावड़ू

क्षेत्र

में लगाई गई है.

उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने सभी आने वाले मजदूरों से आह्वान किया है कि वह अपनी पर्सनल स्वच्छता का ख्याल रखें, कोई दिक्कत आने पर अपने आप को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करें. जरूरत पड़ने पर जिले के हेल्पलाइन नंबर 70 2785 5102 और 108 पर संपर्क कर सही जानकारी लें.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद पूरे देश में परिवहन के साधनों को बंद कर दिया गया था. मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके बाद हजारों की संख्या में मजदूरों ने पैदल ही अपने घर जाने का फैसला लिया था. कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

नूंह: पूरे देश में लॉकडाउन का आज छठा दिन है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों और बाहर से आए लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. मजदूरों का शहर से अपने गांव की तरफ पलायन जारी है. इसी बीच नूंह में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है.

बता दें कि डिप्टी सिविल सर्जन और जिला नोडल अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के साथ अन्य राज्यों के जिलों के बॉर्डर पर मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग अन्य राज्यों से नूंह के रास्ते पैदल चलकर या अन्य साधनों से आ रहे हैं, उन सभी के चेकअप के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की तीन गाड़ियों को लगा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस टीम में एक डॉक्टर, एक फीमेल हेल्थ वर्कर, एक फॉर्मासिस्ट और एक लैब तकनीशियन है. उन्होंने बताया कि थर्मल स्कैनर द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों के शरीर का तापमान चेक करके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.

ये भी जानें- पानीपत में डिप्टी CMO और डॉक्टर में मिले कोरोना के लक्षण

डॉ. अरविंद ने बताया कि मेडिकल मोबाइल की एक यूनिट केएमपी हाईवे रेवासन, एक राजस्थान बॉर्डर पर बिवां गांव में और एक भिवानी बॉर्डर पर तावड़ू

क्षेत्र

में लगाई गई है.

उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने सभी आने वाले मजदूरों से आह्वान किया है कि वह अपनी पर्सनल स्वच्छता का ख्याल रखें, कोई दिक्कत आने पर अपने आप को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करें. जरूरत पड़ने पर जिले के हेल्पलाइन नंबर 70 2785 5102 और 108 पर संपर्क कर सही जानकारी लें.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद पूरे देश में परिवहन के साधनों को बंद कर दिया गया था. मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके बाद हजारों की संख्या में मजदूरों ने पैदल ही अपने घर जाने का फैसला लिया था. कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.