ETV Bharat / state

नूंह के शहीद तेजपाल को उनके पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई, 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि - भारतीय सेना के जवान शहीद

लद्दाख सड़क हादसे में 311 मेड रेजीमेंट लोकनायक तेजपाल शहीद हो गए थे. शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव संगेल पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भी शहीद को नम आंखों के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

Martyr Tejpal cremated
Martyr Tejpal cremated
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:15 PM IST

नूंह के शहीद तेजपाल को उनके पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई

नूंह: सेना के जवान लांस नायक शहीद तेजपाल का शव उनके पैतृक गांव संगेल में सोमवार को पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. तेजपाल की अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा वातावरण तेजपाल उर्फ रिंकू सिंह अमर रहे के नारों से गूंज उठा. रिंकू सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ जुटी.

ये भी पढ़ें: लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत

आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय नेता और अधिकारी भी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे. विधायक और सीएलपी उपनेता आफताब अहमद के अलावा पूर्व विधायक और हरियाणा वक्फ बोर्ड प्रशासक भाजपा नेता चौधरी जाकिर हुसैन, सोहना विधायक संजय सिंह, डीसी नूंह धीरेंद्र खड़गटा, एएसपी उषा कुंडू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

Martyr Tejpal cremated
शहीद तेजपाल की अंतिम यात्रा

पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद तेजपाल सिंह को अंतिम विदाई दी गई. शहीद तेजपाल उर्फ रिंकू की मौत पर परिवार के लोगों को दुख तो है लेकिन उनकी शहादत पर फक्र भी है. रिंकू के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में रखकर गांव लाया गया. तेजपाल के 6 साल के बेटे बादशाह ने अपने पिता को मुखाग्नि. इस दौरान डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बादशाह को अपनी गोद में उठाकर अंतिम क्रिया कराई.

311 मेड रेजीमेंट लांस नायक तेजपाल सिंह पुत्र जसवीर वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था. उसके 6 और 3 साल के दो बच्चे हैं. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ही यूनिट से उनके शहीद होने की सूचना मिली थी. पिछले शनिवार को लद्दाख में सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया था. इस हादसे में 9 जवानों की जान गई थी.

Martyr Tejpal cremated
शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सफर

ये भी पढ़ें: लेह हादसा: मरने वालों में 9 में से 5 हरियाणा के जवान, खाई में गिरा था सेना का वाहन

लद्दाख हादसे में एक जूनियर कमिशन ऑफिसर और 8 जवानों की मौत हो गई थी. जबकि एक जवान घायल हुआ, घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ. सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे. हादसा शनिवार, 19 अगस्त शाम करीब साढ़े 6 बजे का है. जहां सेना का वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में शहीद हुए 9 जवानों में से 5 हरियाणा के थे.

Nuh Sangel Village
शहीद तेजपाल को सलाम

आपको बता दें कि लांस नायक तेजपाल के अलावा, मनमोहन सिंह बहिन हथीन जिला पलवल, अनुज कुमार जींद, नायब सूबेदार रमेश लाल सुंदर नगर फतेहाबाद, अंकित हरियाणा के थे. इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना के भी एक-एक जवान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Soldiers Died In Jammu And kashmir : बर्फीले ट्रैक से फिसल कर वाहन खाई में गिरा, सेना के 3 जवानों की मौत

नूंह के शहीद तेजपाल को उनके पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई

नूंह: सेना के जवान लांस नायक शहीद तेजपाल का शव उनके पैतृक गांव संगेल में सोमवार को पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. तेजपाल की अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा वातावरण तेजपाल उर्फ रिंकू सिंह अमर रहे के नारों से गूंज उठा. रिंकू सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ जुटी.

ये भी पढ़ें: लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत

आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय नेता और अधिकारी भी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे. विधायक और सीएलपी उपनेता आफताब अहमद के अलावा पूर्व विधायक और हरियाणा वक्फ बोर्ड प्रशासक भाजपा नेता चौधरी जाकिर हुसैन, सोहना विधायक संजय सिंह, डीसी नूंह धीरेंद्र खड़गटा, एएसपी उषा कुंडू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

Martyr Tejpal cremated
शहीद तेजपाल की अंतिम यात्रा

पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद तेजपाल सिंह को अंतिम विदाई दी गई. शहीद तेजपाल उर्फ रिंकू की मौत पर परिवार के लोगों को दुख तो है लेकिन उनकी शहादत पर फक्र भी है. रिंकू के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में रखकर गांव लाया गया. तेजपाल के 6 साल के बेटे बादशाह ने अपने पिता को मुखाग्नि. इस दौरान डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बादशाह को अपनी गोद में उठाकर अंतिम क्रिया कराई.

311 मेड रेजीमेंट लांस नायक तेजपाल सिंह पुत्र जसवीर वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था. उसके 6 और 3 साल के दो बच्चे हैं. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ही यूनिट से उनके शहीद होने की सूचना मिली थी. पिछले शनिवार को लद्दाख में सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया था. इस हादसे में 9 जवानों की जान गई थी.

Martyr Tejpal cremated
शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सफर

ये भी पढ़ें: लेह हादसा: मरने वालों में 9 में से 5 हरियाणा के जवान, खाई में गिरा था सेना का वाहन

लद्दाख हादसे में एक जूनियर कमिशन ऑफिसर और 8 जवानों की मौत हो गई थी. जबकि एक जवान घायल हुआ, घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ. सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे. हादसा शनिवार, 19 अगस्त शाम करीब साढ़े 6 बजे का है. जहां सेना का वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में शहीद हुए 9 जवानों में से 5 हरियाणा के थे.

Nuh Sangel Village
शहीद तेजपाल को सलाम

आपको बता दें कि लांस नायक तेजपाल के अलावा, मनमोहन सिंह बहिन हथीन जिला पलवल, अनुज कुमार जींद, नायब सूबेदार रमेश लाल सुंदर नगर फतेहाबाद, अंकित हरियाणा के थे. इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना के भी एक-एक जवान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Soldiers Died In Jammu And kashmir : बर्फीले ट्रैक से फिसल कर वाहन खाई में गिरा, सेना के 3 जवानों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.