ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने फसल लोन को डबल करने का किया वादा, बोले- 1.5 लाख की जगह होगा 3 लाख - manohar lal kisan sammelan nuh

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 सितंबर को नूंह पहुंचे. यहां उन्होंने अनाज मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने किसानों को एक बड़ा वादा किया. सीएम ने किसानों का फसली लोन डबल करने का वादा किया है.

मनोहर लाल खट्टर
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 5:35 PM IST

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह पहुंचे. सीएम ने यहां किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने किसानों के लिए बड़ा वादा किया. मुख्यमंत्री ने वादा किया कि किसानों को जो फसली लोन दिया जाता है वो डबल कर दिया जाएगा. बता दें कि किसानों को डेढ़ लाख रुपये फसली लोन दिया जाता है जिसे सीएम ने 3 लाख करने का वादा किया है.

कलेक्टर रेट पर गिरवी रखेंगे जमीन- सीएम
इसके अलावा बैंक लोन लेने पर जमीन गिरवी रखने का जो नियम है उसको लेकर भी सीएम ने बड़ा वादा किया है. सीएम ने कहा कि अभी बैंक लोन के लिए किसानों को कई एकड़ जमीन गिरवी रखनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा हमारी सरकार बनी, तो कलेक्टर रेट के हिसाब से जमीन गिरवी रखी जा सकेगी बाकि जमीन के टुकड़े में किसान अपनी फसल का उत्पादन कर सकेगा.

नूंह में किसानों को संबोधित करते मनोहर लाल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा से खास बातचीत

खास बात ये रही कि केएमपी मार्ग के साथ-साथ स्पेशल रेलवे ऑर्बिटल योजना से रेल यात्रा करने और देखने का अवसर लोगों को प्राप्त होगा. सीएम ने कहा कि रेल सफर शुरू होने पर महज चार घंटे में चंडीगढ़ की यात्रा हो सकेगी.

पीएम ने शुरू की किसान सम्मान निधी योजना- सीएम
किसानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि शुरू की जिसमें 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिली. सूबे के साढ़े बारह लाख किसानों में से 9 लाख को लाभ मिल चुका है. बाकि किसानों को भी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर लाभ मिलेगा.

सीएम ने टिकट पर खूब ली चुटकी
सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले की एक-एक विधानसभा सीट से कई-कई नेता टिकट मांग रहे हैं, लेकिन टिकट एक को मिलनी है. हमने नेताओं से कहा कि एक कमरे में बैठकर सहमति बनाकर एक नाम दे दो तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये तो संभव नहीं है. इसलिए हमें कुछ तो करना पड़ेगा.

सीएम ने कहा कि तावड़ू में भी 3-4 नेताओं के जयकारे लगे, लेकिन जयकारे भारत माता के लगाओ. नेताओं के नारे टिकट मिलने पर लगाना और एकजुट होकर कमल के निशान वाले को वोट करना.

370 पर पूर्व सीएम को घेरा
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे, लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं तो उनकी बोलती बंद है. अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के लिए SYL के हक में नहीं था अकाली दल इसलिए नहीं हुआ गठबंधन: कंबोज

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह पहुंचे. सीएम ने यहां किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने किसानों के लिए बड़ा वादा किया. मुख्यमंत्री ने वादा किया कि किसानों को जो फसली लोन दिया जाता है वो डबल कर दिया जाएगा. बता दें कि किसानों को डेढ़ लाख रुपये फसली लोन दिया जाता है जिसे सीएम ने 3 लाख करने का वादा किया है.

कलेक्टर रेट पर गिरवी रखेंगे जमीन- सीएम
इसके अलावा बैंक लोन लेने पर जमीन गिरवी रखने का जो नियम है उसको लेकर भी सीएम ने बड़ा वादा किया है. सीएम ने कहा कि अभी बैंक लोन के लिए किसानों को कई एकड़ जमीन गिरवी रखनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा हमारी सरकार बनी, तो कलेक्टर रेट के हिसाब से जमीन गिरवी रखी जा सकेगी बाकि जमीन के टुकड़े में किसान अपनी फसल का उत्पादन कर सकेगा.

नूंह में किसानों को संबोधित करते मनोहर लाल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा से खास बातचीत

खास बात ये रही कि केएमपी मार्ग के साथ-साथ स्पेशल रेलवे ऑर्बिटल योजना से रेल यात्रा करने और देखने का अवसर लोगों को प्राप्त होगा. सीएम ने कहा कि रेल सफर शुरू होने पर महज चार घंटे में चंडीगढ़ की यात्रा हो सकेगी.

पीएम ने शुरू की किसान सम्मान निधी योजना- सीएम
किसानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि शुरू की जिसमें 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिली. सूबे के साढ़े बारह लाख किसानों में से 9 लाख को लाभ मिल चुका है. बाकि किसानों को भी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर लाभ मिलेगा.

सीएम ने टिकट पर खूब ली चुटकी
सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले की एक-एक विधानसभा सीट से कई-कई नेता टिकट मांग रहे हैं, लेकिन टिकट एक को मिलनी है. हमने नेताओं से कहा कि एक कमरे में बैठकर सहमति बनाकर एक नाम दे दो तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये तो संभव नहीं है. इसलिए हमें कुछ तो करना पड़ेगा.

सीएम ने कहा कि तावड़ू में भी 3-4 नेताओं के जयकारे लगे, लेकिन जयकारे भारत माता के लगाओ. नेताओं के नारे टिकट मिलने पर लगाना और एकजुट होकर कमल के निशान वाले को वोट करना.

370 पर पूर्व सीएम को घेरा
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे, लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं तो उनकी बोलती बंद है. अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के लिए SYL के हक में नहीं था अकाली दल इसलिए नहीं हुआ गठबंधन: कंबोज

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सीएम मनोहर लाल पहुंचे अनाज मंडी तावडू , किसान सम्मेलन को किया संबोधित
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों के लिए दो बड़ी सौगात शामिल की गई हैं। किसानों को जो फसली लोन करीब डेढ़ लाख रुपये मिलता था , अब वह डबल करके 3 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा बैंक लोन लेने पर जमीन गिरवी रखने का जो नियम था , उसमें बदलाव किया गया है। अब करोड़ों की जमीन या कई - कई एकड़ जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर रेट के हिसाब से जमीन के टुकड़े की जीतनी कीमत बनती है , उसी हिसाब से जमीन गिरवी रखी जा सकेगी बाकि जमीन के टुकड़े में किसान अपनी फसल इत्यादि का उत्पादन कर सकेगा। खास बात यह रही कि केएमपी मार्ग के साथ - साथ स्पेशल रेलवे ऑर्बिटल योजना से रेल यात्रा करने और देखने का अवसर लोगों को प्राप्त होगा। रेल सफर शुरू होने पर महज चार घंटे में चंडीगढ़ की यात्रा हो सकेगी। सीएम मनोहर लाल तावडू अनाज मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल तावडू अनाज मंडी में पूरे रंग में नजर आये। कार्यकर्ताओं से टिकट पर खूब चुटकी ली तो विपक्षी खासकर पूर्व सीएम हुड्डा को आड़े हाथों लिया। भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 48 साल बनाम 5 साल का कार्यकाल बराबर है। किसानों की फसल जब पहले नष्ट हो जाती थी , तो मुआवजा राशि कम मिलती थी। बरसात , ओलावृष्टि , आग इत्यादि से किसान की फसल बर्बाद हो जाती थी। मुआवजा समय पर नहीं मिलता था। सीएम ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट की कुछ बातों पर भजपा सरकार है। उसमें खराब फसल का मुआवजा 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा जो पहले सरकार में 5700 रुपये था। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 2009 को कांग्रेस ने कन्वीनर राष्ट्रीय स्तर पर बनाया था 2009 - 2014 तक वो रहे , लेकिन कोई काम किसान की भलाई के लिए उन्होंने नहीं किया। भाजपा राज में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को खराब फसलों का मिला। फसलों का बीमा भाजपा राज में हुआ। एक - एक किसान को 5 लाख तक के चेक उन्होंने दिया। सोनीपत - सिरसा जिलों में खुद उन्होंने करोड़ों रुपये के चेक एक गांव के किसानों को दिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि शुरू की , जिसमें 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिली। सूबे के साढ़े बारह लाख किसानों में से 9 लाख को लाभ मिल चुका है। बाकि किसानों को भी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर लाभ मिलेगा। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में किसानों को सबसे ज्यादा लाभ मिला। भावांतर भरपाई योजना शुरू की। देश के इतिहास में पहली हुआ है कि बाजरा का एमएसपी गेंहू से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसान बाजरे को हरियाणा में बेच दें और यहां का किसान वंचित रह न जाये , इसलिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। मेरी फसल - मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन हो रहा है , अगर नहीं कराया है तो किसान भाई रजिस्ट्रेशन करा लें। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा , उनका एक - एक दाना खरीदा जायेगा। इस बार सरकार ने ड्रोन की मदद से गिरदावरी भी कराई है। ताकि बाहरी राज्यों के किसान को फसल बेचने से रोका जा सके। सीएम बोले किसान कल्याण प्राधिकरण बनाया गया है। किसानों की आय दोगुनी करनी है , इस पर जोर दिया जा रहा है। एसवाईएल निपटारा अभी नहीं हो रहा है , लेकिन सिंचाई का प्रबंध किया जा रहा है। हर खेत को पानी मिले चाहे सूक्ष्म सिचाई योजना से ही मिले। इस पर जोर दिया जायेगा। मेवात फीडर कैनाल की वर्षों पुरानी मांग पर काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि 370 , 35 ए इस इलाके पर भी लागू थी। जो सीएम बनते थे , वो अपने इलाके के काम करते थे , जिसकी वजह से इस इलाके में भी 370 लगी हुई थी। यूएन में पीएम के भाषण की तारीफ करते हुए राव नरबीर बोले कि पीएम ने देश की जनता को ट्रम्प के सामने अपना परिवार बताया। नरबीर बोले कि उन्होंने इस इलाके की किसी सड़क को बिना मरम्मत नहीं छोड़ा। मेवात में कोई विधायक पार्टी का नहीं था , लेकिन उतना ही काम वहां पर भी हुए।
टिकट पर खूब ली चुटकी ;- सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले की एक एक विधानसभा सीट से कई - कई नेता टिकट मांग रहे हैं , लेकिन टिकट एक को मिलनी है। हमने नेताओं से कहा कि एक कमरे में बैठकर सहमति बनाकर एक नाम दे दो तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह तो संभव नहीं है। इसलिए हमें कुछ तो करना पड़ेगा। तावडू में भी 3 - 4 नेताओं के जयकारे लगे , लेकिन जयकारे भारत माता के लगाओ। नेताओं के नारे टिकट मिलने पर लगाना और एकजुट होकर कमल के निशान वाले को वोट करना। सीएम बोले की -एक एक सीट पर कई जितने वाले नेता होते हैं , टिकट की मन में इच्छाएं होती हैं। मैदान में एक को ही उतारा जा सकता है।
सभी कर रहे मेहनत ;- सीएम ने कहा की सभी मोर्चे एवं कार्यकर्ता चुनाव के लिए बैठक , सम्मेलन कर रहे हैं। चुनाव में सभी एक्टिव रहे। सीएम ने कहा की 18 अगस्त - 8 सितंबर तक उन्होंने 1200 स्थानों पर 20 लाख लोगों से वार्ता हुई। 3 हजार किलोमीटर की यात्रा उन्होंने की जिसमें सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा किया गया। जहां 50 - 55 वर्षों में बेहतर नतीजे सामने नहीं आये , वहां पर भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
370 पर पूर्व सीएम को घेरा ;- मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे , लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं , तो उनकी बोलती बंद है। 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया। जब से 370 हटाई गई है , तब से जम्मू - कश्मीर में कोई आतंकी हमला , शहरों में पत्थरबाजी इत्यादि की घटनाओं पर रोक लगी है।
शहीदे आजम भगत सिंह को किया याद ;- शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन अवसर पर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए जो काम किया। उसके लिए हम ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि देश की आबादी में हरियाणा का भले ही 2 प्रतिशत हिस्सा है , लेकिन सीमा पर खड़े जवानों में 10 फीसदी हरियाणा से हैं। बहुत बड़ा योगदान देश की रक्षा में , शहीद भी इस सूबे से बहुत जवान होते हैं। सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम का आभार प्रकट करना होगा कि उन्होंने 370 को हटाया।
बाइट;- सीएम मनोहर लाल खट्टर भाषण
बाइट;- राव नरबीर सिंह लोक निर्माण मंत्री भाषण
संवाददाता केके मेव नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सीएम मनोहर लाल पहुंचे अनाज मंडी तावडू , किसान सम्मेलन को किया संबोधित
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों के लिए दो बड़ी सौगात शामिल की गई हैं। किसानों को जो फसली लोन करीब डेढ़ लाख रुपये मिलता था , अब वह डबल करके 3 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा बैंक लोन लेने पर जमीन गिरवी रखने का जो नियम था , उसमें बदलाव किया गया है। अब करोड़ों की जमीन या कई - कई एकड़ जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर रेट के हिसाब से जमीन के टुकड़े की जीतनी कीमत बनती है , उसी हिसाब से जमीन गिरवी रखी जा सकेगी बाकि जमीन के टुकड़े में किसान अपनी फसल इत्यादि का उत्पादन कर सकेगा। खास बात यह रही कि केएमपी मार्ग के साथ - साथ स्पेशल रेलवे ऑर्बिटल योजना से रेल यात्रा करने और देखने का अवसर लोगों को प्राप्त होगा। रेल सफर शुरू होने पर महज चार घंटे में चंडीगढ़ की यात्रा हो सकेगी। सीएम मनोहर लाल तावडू अनाज मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल तावडू अनाज मंडी में पूरे रंग में नजर आये। कार्यकर्ताओं से टिकट पर खूब चुटकी ली तो विपक्षी खासकर पूर्व सीएम हुड्डा को आड़े हाथों लिया। भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 48 साल बनाम 5 साल का कार्यकाल बराबर है। किसानों की फसल जब पहले नष्ट हो जाती थी , तो मुआवजा राशि कम मिलती थी। बरसात , ओलावृष्टि , आग इत्यादि से किसान की फसल बर्बाद हो जाती थी। मुआवजा समय पर नहीं मिलता था। सीएम ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट की कुछ बातों पर भजपा सरकार है। उसमें खराब फसल का मुआवजा 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा जो पहले सरकार में 5700 रुपये था। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 2009 को कांग्रेस ने कन्वीनर राष्ट्रीय स्तर पर बनाया था 2009 - 2014 तक वो रहे , लेकिन कोई काम किसान की भलाई के लिए उन्होंने नहीं किया। भाजपा राज में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को खराब फसलों का मिला। फसलों का बीमा भाजपा राज में हुआ। एक - एक किसान को 5 लाख तक के चेक उन्होंने दिया। सोनीपत - सिरसा जिलों में खुद उन्होंने करोड़ों रुपये के चेक एक गांव के किसानों को दिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि शुरू की , जिसमें 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिली। सूबे के साढ़े बारह लाख किसानों में से 9 लाख को लाभ मिल चुका है। बाकि किसानों को भी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर लाभ मिलेगा। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में किसानों को सबसे ज्यादा लाभ मिला। भावांतर भरपाई योजना शुरू की। देश के इतिहास में पहली हुआ है कि बाजरा का एमएसपी गेंहू से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसान बाजरे को हरियाणा में बेच दें और यहां का किसान वंचित रह न जाये , इसलिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। मेरी फसल - मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन हो रहा है , अगर नहीं कराया है तो किसान भाई रजिस्ट्रेशन करा लें। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा , उनका एक - एक दाना खरीदा जायेगा। इस बार सरकार ने ड्रोन की मदद से गिरदावरी भी कराई है। ताकि बाहरी राज्यों के किसान को फसल बेचने से रोका जा सके। सीएम बोले किसान कल्याण प्राधिकरण बनाया गया है। किसानों की आय दोगुनी करनी है , इस पर जोर दिया जा रहा है। एसवाईएल निपटारा अभी नहीं हो रहा है , लेकिन सिंचाई का प्रबंध किया जा रहा है। हर खेत को पानी मिले चाहे सूक्ष्म सिचाई योजना से ही मिले। इस पर जोर दिया जायेगा। मेवात फीडर कैनाल की वर्षों पुरानी मांग पर काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि 370 , 35 ए इस इलाके पर भी लागू थी। जो सीएम बनते थे , वो अपने इलाके के काम करते थे , जिसकी वजह से इस इलाके में भी 370 लगी हुई थी। यूएन में पीएम के भाषण की तारीफ करते हुए राव नरबीर बोले कि पीएम ने देश की जनता को ट्रम्प के सामने अपना परिवार बताया। नरबीर बोले कि उन्होंने इस इलाके की किसी सड़क को बिना मरम्मत नहीं छोड़ा। मेवात में कोई विधायक पार्टी का नहीं था , लेकिन उतना ही काम वहां पर भी हुए।
टिकट पर खूब ली चुटकी ;- सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले की एक एक विधानसभा सीट से कई - कई नेता टिकट मांग रहे हैं , लेकिन टिकट एक को मिलनी है। हमने नेताओं से कहा कि एक कमरे में बैठकर सहमति बनाकर एक नाम दे दो तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह तो संभव नहीं है। इसलिए हमें कुछ तो करना पड़ेगा। तावडू में भी 3 - 4 नेताओं के जयकारे लगे , लेकिन जयकारे भारत माता के लगाओ। नेताओं के नारे टिकट मिलने पर लगाना और एकजुट होकर कमल के निशान वाले को वोट करना। सीएम बोले की -एक एक सीट पर कई जितने वाले नेता होते हैं , टिकट की मन में इच्छाएं होती हैं। मैदान में एक को ही उतारा जा सकता है।
सभी कर रहे मेहनत ;- सीएम ने कहा की सभी मोर्चे एवं कार्यकर्ता चुनाव के लिए बैठक , सम्मेलन कर रहे हैं। चुनाव में सभी एक्टिव रहे। सीएम ने कहा की 18 अगस्त - 8 सितंबर तक उन्होंने 1200 स्थानों पर 20 लाख लोगों से वार्ता हुई। 3 हजार किलोमीटर की यात्रा उन्होंने की जिसमें सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा किया गया। जहां 50 - 55 वर्षों में बेहतर नतीजे सामने नहीं आये , वहां पर भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
370 पर पूर्व सीएम को घेरा ;- मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे , लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं , तो उनकी बोलती बंद है। 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया। जब से 370 हटाई गई है , तब से जम्मू - कश्मीर में कोई आतंकी हमला , शहरों में पत्थरबाजी इत्यादि की घटनाओं पर रोक लगी है।
शहीदे आजम भगत सिंह को किया याद ;- शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन अवसर पर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए जो काम किया। उसके लिए हम ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि देश की आबादी में हरियाणा का भले ही 2 प्रतिशत हिस्सा है , लेकिन सीमा पर खड़े जवानों में 10 फीसदी हरियाणा से हैं। बहुत बड़ा योगदान देश की रक्षा में , शहीद भी इस सूबे से बहुत जवान होते हैं। सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम का आभार प्रकट करना होगा कि उन्होंने 370 को हटाया।
बाइट;- सीएम मनोहर लाल खट्टर भाषण
बाइट;- राव नरबीर सिंह लोक निर्माण मंत्री भाषण
संवाददाता केके मेव नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सीएम मनोहर लाल पहुंचे अनाज मंडी तावडू , किसान सम्मेलन को किया संबोधित
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों के लिए दो बड़ी सौगात शामिल की गई हैं। किसानों को जो फसली लोन करीब डेढ़ लाख रुपये मिलता था , अब वह डबल करके 3 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा बैंक लोन लेने पर जमीन गिरवी रखने का जो नियम था , उसमें बदलाव किया गया है। अब करोड़ों की जमीन या कई - कई एकड़ जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर रेट के हिसाब से जमीन के टुकड़े की जीतनी कीमत बनती है , उसी हिसाब से जमीन गिरवी रखी जा सकेगी बाकि जमीन के टुकड़े में किसान अपनी फसल इत्यादि का उत्पादन कर सकेगा। खास बात यह रही कि केएमपी मार्ग के साथ - साथ स्पेशल रेलवे ऑर्बिटल योजना से रेल यात्रा करने और देखने का अवसर लोगों को प्राप्त होगा। रेल सफर शुरू होने पर महज चार घंटे में चंडीगढ़ की यात्रा हो सकेगी। सीएम मनोहर लाल तावडू अनाज मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल तावडू अनाज मंडी में पूरे रंग में नजर आये। कार्यकर्ताओं से टिकट पर खूब चुटकी ली तो विपक्षी खासकर पूर्व सीएम हुड्डा को आड़े हाथों लिया। भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 48 साल बनाम 5 साल का कार्यकाल बराबर है। किसानों की फसल जब पहले नष्ट हो जाती थी , तो मुआवजा राशि कम मिलती थी। बरसात , ओलावृष्टि , आग इत्यादि से किसान की फसल बर्बाद हो जाती थी। मुआवजा समय पर नहीं मिलता था। सीएम ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट की कुछ बातों पर भजपा सरकार है। उसमें खराब फसल का मुआवजा 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा जो पहले सरकार में 5700 रुपये था। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 2009 को कांग्रेस ने कन्वीनर राष्ट्रीय स्तर पर बनाया था 2009 - 2014 तक वो रहे , लेकिन कोई काम किसान की भलाई के लिए उन्होंने नहीं किया। भाजपा राज में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को खराब फसलों का मिला। फसलों का बीमा भाजपा राज में हुआ। एक - एक किसान को 5 लाख तक के चेक उन्होंने दिया। सोनीपत - सिरसा जिलों में खुद उन्होंने करोड़ों रुपये के चेक एक गांव के किसानों को दिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि शुरू की , जिसमें 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिली। सूबे के साढ़े बारह लाख किसानों में से 9 लाख को लाभ मिल चुका है। बाकि किसानों को भी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर लाभ मिलेगा। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में किसानों को सबसे ज्यादा लाभ मिला। भावांतर भरपाई योजना शुरू की। देश के इतिहास में पहली हुआ है कि बाजरा का एमएसपी गेंहू से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसान बाजरे को हरियाणा में बेच दें और यहां का किसान वंचित रह न जाये , इसलिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। मेरी फसल - मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन हो रहा है , अगर नहीं कराया है तो किसान भाई रजिस्ट्रेशन करा लें। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा , उनका एक - एक दाना खरीदा जायेगा। इस बार सरकार ने ड्रोन की मदद से गिरदावरी भी कराई है। ताकि बाहरी राज्यों के किसान को फसल बेचने से रोका जा सके। सीएम बोले किसान कल्याण प्राधिकरण बनाया गया है। किसानों की आय दोगुनी करनी है , इस पर जोर दिया जा रहा है। एसवाईएल निपटारा अभी नहीं हो रहा है , लेकिन सिंचाई का प्रबंध किया जा रहा है। हर खेत को पानी मिले चाहे सूक्ष्म सिचाई योजना से ही मिले। इस पर जोर दिया जायेगा। मेवात फीडर कैनाल की वर्षों पुरानी मांग पर काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि 370 , 35 ए इस इलाके पर भी लागू थी। जो सीएम बनते थे , वो अपने इलाके के काम करते थे , जिसकी वजह से इस इलाके में भी 370 लगी हुई थी। यूएन में पीएम के भाषण की तारीफ करते हुए राव नरबीर बोले कि पीएम ने देश की जनता को ट्रम्प के सामने अपना परिवार बताया। नरबीर बोले कि उन्होंने इस इलाके की किसी सड़क को बिना मरम्मत नहीं छोड़ा। मेवात में कोई विधायक पार्टी का नहीं था , लेकिन उतना ही काम वहां पर भी हुए।
टिकट पर खूब ली चुटकी ;- सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले की एक एक विधानसभा सीट से कई - कई नेता टिकट मांग रहे हैं , लेकिन टिकट एक को मिलनी है। हमने नेताओं से कहा कि एक कमरे में बैठकर सहमति बनाकर एक नाम दे दो तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह तो संभव नहीं है। इसलिए हमें कुछ तो करना पड़ेगा। तावडू में भी 3 - 4 नेताओं के जयकारे लगे , लेकिन जयकारे भारत माता के लगाओ। नेताओं के नारे टिकट मिलने पर लगाना और एकजुट होकर कमल के निशान वाले को वोट करना। सीएम बोले की -एक एक सीट पर कई जितने वाले नेता होते हैं , टिकट की मन में इच्छाएं होती हैं। मैदान में एक को ही उतारा जा सकता है।
सभी कर रहे मेहनत ;- सीएम ने कहा की सभी मोर्चे एवं कार्यकर्ता चुनाव के लिए बैठक , सम्मेलन कर रहे हैं। चुनाव में सभी एक्टिव रहे। सीएम ने कहा की 18 अगस्त - 8 सितंबर तक उन्होंने 1200 स्थानों पर 20 लाख लोगों से वार्ता हुई। 3 हजार किलोमीटर की यात्रा उन्होंने की जिसमें सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा किया गया। जहां 50 - 55 वर्षों में बेहतर नतीजे सामने नहीं आये , वहां पर भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
370 पर पूर्व सीएम को घेरा ;- मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे , लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं , तो उनकी बोलती बंद है। 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया। जब से 370 हटाई गई है , तब से जम्मू - कश्मीर में कोई आतंकी हमला , शहरों में पत्थरबाजी इत्यादि की घटनाओं पर रोक लगी है।
शहीदे आजम भगत सिंह को किया याद ;- शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन अवसर पर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए जो काम किया। उसके लिए हम ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि देश की आबादी में हरियाणा का भले ही 2 प्रतिशत हिस्सा है , लेकिन सीमा पर खड़े जवानों में 10 फीसदी हरियाणा से हैं। बहुत बड़ा योगदान देश की रक्षा में , शहीद भी इस सूबे से बहुत जवान होते हैं। सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम का आभार प्रकट करना होगा कि उन्होंने 370 को हटाया।
बाइट;- सीएम मनोहर लाल खट्टर भाषण
बाइट;- राव नरबीर सिंह लोक निर्माण मंत्री भाषण
संवाददाता केके मेव नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.