ETV Bharat / state

घर से रोजगार के लिए निकला था युवक, 10 दिन बाद महाराष्ट्र एंबुलेंस घर लेकर आई डेड बॉडी

1 नवंबर शुक्रवार को महाराष्ट्र की एंबुलेंस नूंह के नगीना गांव में युवक का लेकर पहुंची. मृतक युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 22 साल है.

महाराष्ट्र एंबुलेंस घर लेकर आई नूंह के युवक की डेड बॉडी
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:36 AM IST

नूंह: महाराष्ट्र की एंबुलेंस नगीना थाना क्षेत्र के हुहुका गांव में युवक का शव लेकर पहुंची. मृतक युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है.

महाराष्ट्र से नगीना पहुंचा शव

आसिफ के पिता हुकमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को गांव का ही ड्राइवर मुख्तियार उनके बेटे आसिफ को अपने साथ ट्रक में महाराष्ट्र के औरंगाबाद लेकर गया. जिसके बाद 1 नवंबर को महाराष्ट्र नंबर की एंबुलेंस में उनके बेटे आसिफ की डेड बॉडी गांव में पहुंची.

महाराष्ट्र एंबुलेंस घर लेकर आई नूंह के युवक की डेड बॉडी

नहीं मिली कोई सूचना- मृतक के पिता

पिता के मुताबिक आसिफ का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन परिजनों को किसी प्रकार सूचना नहीं दी. आसिफ की मौत के बारे में भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई. मृतक के पिता ने कहा कि आसिफ को साथ लेकर जाने वाला मुख्तियार कुनबे का सदस्य है.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

आसिफ की डेड बॉडी आने के बाद ट्रक ड्राइवर मुख्तियार ने बताया कि आसिफ की 29 अक्टूबर की शाम तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया और 30 अक्टूबर को आसिफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 31 अक्टूबर की सुबह औरंगाबाद के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

ये भी पढ़ेंः यमुनानगर में नशे में धुत युवकों का 'तांडव', केक नहीं मिलने पर की बेकरी में तोड़फोड़

पीड़ित पिता की गुहार

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि मुख्तियार ने ना तो आसिफ के बीमार होने की सूचना दी और ना ही मरने की सूचना दी. पीड़ित पिता ने पुलिस से मांग की है कि आसिफ के मौत के कारणों को पता कर जांच की जाए. वहीं नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि आसिफ की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया जा रहा है. मुख्तियार से पूछताछ की जा रही है.

6 महीने पहले हुई थी शादी
मृतक आसिफ की शादी की 6 महीने पहले ही हुई थी. 22 अक्टूबर को आसिफ घर से कमाने के लिए गया, लेकिन 10वें दिन आसिफ तो नहीं, उसकी डेड बॉडी महाराष्ट्र एंबुलेंस में घर पहुंची. आसिफ की मौत की खबर जब उसकी पत्नी रिहाना और पिता हकमुद्दीन को चली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ेंः भिवानी में फाइनेंसरों से परेशान होकर शख्स ने की खुदकुशी

नूंह: महाराष्ट्र की एंबुलेंस नगीना थाना क्षेत्र के हुहुका गांव में युवक का शव लेकर पहुंची. मृतक युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है.

महाराष्ट्र से नगीना पहुंचा शव

आसिफ के पिता हुकमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को गांव का ही ड्राइवर मुख्तियार उनके बेटे आसिफ को अपने साथ ट्रक में महाराष्ट्र के औरंगाबाद लेकर गया. जिसके बाद 1 नवंबर को महाराष्ट्र नंबर की एंबुलेंस में उनके बेटे आसिफ की डेड बॉडी गांव में पहुंची.

महाराष्ट्र एंबुलेंस घर लेकर आई नूंह के युवक की डेड बॉडी

नहीं मिली कोई सूचना- मृतक के पिता

पिता के मुताबिक आसिफ का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन परिजनों को किसी प्रकार सूचना नहीं दी. आसिफ की मौत के बारे में भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई. मृतक के पिता ने कहा कि आसिफ को साथ लेकर जाने वाला मुख्तियार कुनबे का सदस्य है.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

आसिफ की डेड बॉडी आने के बाद ट्रक ड्राइवर मुख्तियार ने बताया कि आसिफ की 29 अक्टूबर की शाम तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया और 30 अक्टूबर को आसिफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 31 अक्टूबर की सुबह औरंगाबाद के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

ये भी पढ़ेंः यमुनानगर में नशे में धुत युवकों का 'तांडव', केक नहीं मिलने पर की बेकरी में तोड़फोड़

पीड़ित पिता की गुहार

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि मुख्तियार ने ना तो आसिफ के बीमार होने की सूचना दी और ना ही मरने की सूचना दी. पीड़ित पिता ने पुलिस से मांग की है कि आसिफ के मौत के कारणों को पता कर जांच की जाए. वहीं नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि आसिफ की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया जा रहा है. मुख्तियार से पूछताछ की जा रही है.

6 महीने पहले हुई थी शादी
मृतक आसिफ की शादी की 6 महीने पहले ही हुई थी. 22 अक्टूबर को आसिफ घर से कमाने के लिए गया, लेकिन 10वें दिन आसिफ तो नहीं, उसकी डेड बॉडी महाराष्ट्र एंबुलेंस में घर पहुंची. आसिफ की मौत की खबर जब उसकी पत्नी रिहाना और पिता हकमुद्दीन को चली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ेंः भिवानी में फाइनेंसरों से परेशान होकर शख्स ने की खुदकुशी

Intro:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- युवक की डेड बॉडी लेकर पहुंची महाराष्ट की एंबुलेंस, पीड़ित परिवार ने जांच की मांग की

नगीना थाना क्षेत्र के हुहुका गांव में शुक्रवार को महाराष्ट्र से गांव के एक युवक की डेड बॉडी पहुंची। सूचना पाकर नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। मृतक युवक आसिफ (22) के पिता हुकमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को बेटा आसिफ गांव का ड्राइवर मुख्तियार अपने साथ बड़ी गाड़ी (ट्रक) में महाराष्ट्र के औरंगाबाद लेकर गया, लेकिन 1 नवंबर को महाराष्ट्र नंबर की एंबुलेंस में बेटा आसिफ की डेड बॉडी गांव में पहुंची। मृतक आसिफ का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन परिजनों को किसी प्रकार सूचना नहीं दी। आसिफ की मौत के बारे में भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। मृतक के पिता ने कहा कि आसिफ को साथ लेकर जाने वाला मुख्तियार कुनबे का सदस्य है। आसिफ की डेड बॉडी लाकर मुख्तियार ने कहा कि आसिफ की 29 अक्टूबर की शाम तबियत खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया और 30 अक्टूबर को आसिफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 31 अक्टूबर की सुबह औरंगाबाद के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि मुख्तियार ने न तो आसिफ के बीमार होने की सूचना दी और न ही मरने की सूचना दी। पीड़ित पिता ने पुलिस से मांग की है कि आसिफ के मौत के कारणों को पता कर जांच की जाए। वहीं नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि आसिफ की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया जा रहा है। मुख्तियार से पूछताछ की जा रही है।
छह महीने पहले हुई आसिफ की शादी :
मृतक आसिफ की शादी को हुए छह महीने ही हुए है। 22 अक्टूृबर को आसिफ घर से कमाने के लिए गया, लेकिन 10वें दिन आसिफ तो नहीं उसकी डेड बॉडी पहुंची। आसिफ की मौत की खबर जब उसकी पत्नी रिहाना और पिता हकमुद्दीन को चली तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आसिफ की मौत पर परिवार व गांव में मातम छाया हुआ है।
बाइट ;- हुकमुद्दीन मृतक का पिता। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- युवक की डेड बॉडी लेकर पहुंची महाराष्ट की एंबुलेंस, पीड़ित परिवार ने जांच की मांग की

नगीना थाना क्षेत्र के हुहुका गांव में शुक्रवार को महाराष्ट्र से गांव के एक युवक की डेड बॉडी पहुंची। सूचना पाकर नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। मृतक युवक आसिफ (22) के पिता हुकमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को बेटा आसिफ गांव का ड्राइवर मुख्तियार अपने साथ बड़ी गाड़ी (ट्रक) में महाराष्ट्र के औरंगाबाद लेकर गया, लेकिन 1 नवंबर को महाराष्ट्र नंबर की एंबुलेंस में बेटा आसिफ की डेड बॉडी गांव में पहुंची। मृतक आसिफ का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन परिजनों को किसी प्रकार सूचना नहीं दी। आसिफ की मौत के बारे में भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। मृतक के पिता ने कहा कि आसिफ को साथ लेकर जाने वाला मुख्तियार कुनबे का सदस्य है। आसिफ की डेड बॉडी लाकर मुख्तियार ने कहा कि आसिफ की 29 अक्टूबर की शाम तबियत खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया और 30 अक्टूबर को आसिफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 31 अक्टूबर की सुबह औरंगाबाद के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि मुख्तियार ने न तो आसिफ के बीमार होने की सूचना दी और न ही मरने की सूचना दी। पीड़ित पिता ने पुलिस से मांग की है कि आसिफ के मौत के कारणों को पता कर जांच की जाए। वहीं नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि आसिफ की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया जा रहा है। मुख्तियार से पूछताछ की जा रही है।
छह महीने पहले हुई आसिफ की शादी :
मृतक आसिफ की शादी को हुए छह महीने ही हुए है। 22 अक्टूृबर को आसिफ घर से कमाने के लिए गया, लेकिन 10वें दिन आसिफ तो नहीं उसकी डेड बॉडी पहुंची। आसिफ की मौत की खबर जब उसकी पत्नी रिहाना और पिता हकमुद्दीन को चली तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आसिफ की मौत पर परिवार व गांव में मातम छाया हुआ है।
बाइट ;- हुकमुद्दीन मृतक का पिता। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- युवक की डेड बॉडी लेकर पहुंची महाराष्ट की एंबुलेंस, पीड़ित परिवार ने जांच की मांग की

नगीना थाना क्षेत्र के हुहुका गांव में शुक्रवार को महाराष्ट्र से गांव के एक युवक की डेड बॉडी पहुंची। सूचना पाकर नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। मृतक युवक आसिफ (22) के पिता हुकमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को बेटा आसिफ गांव का ड्राइवर मुख्तियार अपने साथ बड़ी गाड़ी (ट्रक) में महाराष्ट्र के औरंगाबाद लेकर गया, लेकिन 1 नवंबर को महाराष्ट्र नंबर की एंबुलेंस में बेटा आसिफ की डेड बॉडी गांव में पहुंची। मृतक आसिफ का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन परिजनों को किसी प्रकार सूचना नहीं दी। आसिफ की मौत के बारे में भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। मृतक के पिता ने कहा कि आसिफ को साथ लेकर जाने वाला मुख्तियार कुनबे का सदस्य है। आसिफ की डेड बॉडी लाकर मुख्तियार ने कहा कि आसिफ की 29 अक्टूबर की शाम तबियत खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया और 30 अक्टूबर को आसिफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 31 अक्टूबर की सुबह औरंगाबाद के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि मुख्तियार ने न तो आसिफ के बीमार होने की सूचना दी और न ही मरने की सूचना दी। पीड़ित पिता ने पुलिस से मांग की है कि आसिफ के मौत के कारणों को पता कर जांच की जाए। वहीं नगीना थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि आसिफ की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया जा रहा है। मुख्तियार से पूछताछ की जा रही है।
छह महीने पहले हुई आसिफ की शादी :
मृतक आसिफ की शादी को हुए छह महीने ही हुए है। 22 अक्टूृबर को आसिफ घर से कमाने के लिए गया, लेकिन 10वें दिन आसिफ तो नहीं उसकी डेड बॉडी पहुंची। आसिफ की मौत की खबर जब उसकी पत्नी रिहाना और पिता हकमुद्दीन को चली तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आसिफ की मौत पर परिवार व गांव में मातम छाया हुआ है।
बाइट ;- हुकमुद्दीन मृतक का पिता। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.