नूंह: सरकार भले ही जगमग स्कीम को लेकर अपनी पीछ थपथपा रही हो, भले ही वो दावें करती ना थक रही हो, लेकिन सच्चाई ये है कि दावों को धरातल पर उतरने में अभी वक्त लगेगा. नूंह के पिनगवां में लोग घंटों बिजली के कट से परेशान हैं.
लोगों का आरोप है कि थोड़ी सी बरसात में ही विभाग बिजली को काट देता है. ग्रामीणों के मुताबिक कई बार अधिकारियों से इसको लेकर शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला है.
जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग में अधिकारियों से लेकर स्टाफ का टोटा है. पिनगवां कस्बे मार्ग की केबल लम्बे समय से खराब है, लेकिन विभाग के पास उसे बदलने का समय नहीं है.
ये भी पढ़ें- किसानों की सरकार को चेतावनी, सीएम की जन-आशीर्वाद यात्रा का करेंगे विरोध
पिनगवां कस्बे के अलावा दर्जनों गांव इससे प्रभावित होते हैं. कस्बे के लोग बिल की अदायगी में पीछे नहीं हैं, तो ग्राम पंचायत ही करीब दो लाख रुपये का बिल हर बार भरती है, लेकिन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता.