नूंह: लॉकडाउन का नौवां दिन गुरुवार को पूरी तरह से नूंह जिले में सफल रहा. लॉकडाउन का समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे लोग इसको लेकर जागरूक हो रहे हैं. वहीं पुलिस की भी सख्ती वक्त के साथ ज्यादा देखने को मिल रही है.
मेवात की राजधानी कह जाने वाले बड़कली चौक पर 24 घंटे जहां रौनक देखने को मिलती थी और होटलों -ढाबों पर भारी भीड़ जुटती थी. वहां अब पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर अगर दिखाई पड़ रहे हैं वो या तो हरियाणा पुलिस के जवान हैं या फिर जिला प्रशासन के लोगों के वाहन यहां से गुजर रहे हैं. इसके अलावा सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन को लेकर नूंह के लोग भी काफी गंभीर नजर आए, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी बार-बार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि घरों से बाहर ना निकले. आपसी दूरी का ख्याल रखें. साबुन से बार-बार हाथों को धोएं, मास्कलगाएं ,सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दो अप्रैल को सुबह नौ बजे तक (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1965 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.