नूंह: हरियाणा के नूंह में अवैध पत्थर खनन की जांच के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या (DSP crushed to death) के बाद तावडू के लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. पुलिस अधिकारी की इस नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए लोगों ने यहां बुधवार को सभी दुकानें बंद रखते हुए मौन जुलूस निकाला. हाथों में बैनर और पोस्टर लिए सैकड़ों की तादाद में लोग इस मौन जुलूस में शामिल हुए और एसडीएम तावडू को ज्ञापन सौंपा. इन लोगों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
तावडू में बाजार बंद- तावडू और आस-पास के दर्जनों गांव के लोगों ने डीएसपी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बुधवार को शहर का बाजार पूरी तरह से बंद (Market closed in Tawadu) रखा. अग्रवाल धर्मशाला पुरानी अनाज मंडी से शुरू हुआ मौन जुलूस नई अनाज मंडी तावडू तक निकाला गया. इस दौरान शहर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि इस बीच हॉस्पिटल और हरियाणा रोडवेज सेवाएं जारी रही. बंद के दौरान कुछ ही लोग रोडवेज बसों में सफर करते हुए दिखाई दिए.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान तावडू नगरपालिका चेयर पर्सन मनीता गर्ग ने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह की निर्मम हत्या की गई (Mining Mafia killed DSP in nuh) है जिससे लोगों के दिल में चोट लगी है. यह हृदय विदारक घटना है. तावडू शहर के लोगों में इसे लेकर रोष है. मनीता गर्ग ने कहा कि सरकार और प्रशासन से इलाके के लोगों की मांग है कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि कोई भी अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार (DSP Murder in Haryana) सोचे.
वहीं दूसरी ओर तावडू व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा कि कोई भी गुंडा तत्व हो, कहीं का भी रहने वाला हो उसे बक्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जुलूस में सभी समाज के लोगों ने भाग लिया है. सभी की यही मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जा सके. इन्हीं मांगों को लेकर इलाके के लोगों ने एसडीएम सुरेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपा है.
गौरतलब है कि नूंह के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार को पचगांव इलाके की पहाड़ियों में अवैध खनन की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन माफियाओं पर रेड मारने गए थे. इसी दौरान उन्होंने एक डंपर को रुकने का इशारा किया तो डंपर का ड्राइवर उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ (DSP murder in Nuh) गया. डीएसपी के ड्राइवर और बाकी पुलिसकर्मियों ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन सुरेंद्र सिंह डंपर की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-नूंह में डीएसपी हत्या मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी बोले- बैकअप बुलाने का नहीं मिला समय