नूंह: रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 919 पर सोहना की पहाड़ियों में तेंदुआ देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन्यजीव अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और वन्य जीव अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेंदुआ पहाड़ी पर बनी गुमटी में बैठ गया. इस दौरान तेंदुए को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने भीड़ को हटाया.
प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने सड़क पार करते हुए तेंदुए को देखा था. जो पहाड़ी में बनी एक गुमटी में घुसा था. पहाड़ में तेंदुआ मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी अपने स्तर पर तेंदुए के पदचिन्ह ढूंढने की कोशिश की. इसके बाद वन्य जीव विभाग की ओर से वन्य दारोगा आकाश, मुबीन और उप निरीक्षक कृष्ण कुमार भी पहुंच गए. जिन्होंने अपने उपकरणों की मदद से तेंदुए को खोजने का प्रयास किया.
करीब आधा घंटा तक उन्होंने गुमटी में अंदर और उसके आसपास तलाशी ली, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला. वन्य जीव टीम सदस्यों ने बताया कि ये अरावली क्षेत्र है और तेंदुए का आना यहां पर स्वाभाविक है. भोजन या पानी पीने की तलाश में तेंदुआ यहां पहुंचा होगा. वन्य दारोगा आकाश ने कहा कि तेंदुआ एक जगह ज्यादा देर नहीं रुकता. फिलहाल तेंदुआ यहां से निकल गया है. पुलिस और वन्य जीव के अधिकारियों ने तेंदुए को ढूंढने की खूब कोशिश की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला.