ETV Bharat / state

मौसम की मार पर सरकार का मरहम! किसानों ने बताया चुनावी स्टंट

किसानों को राहत देने वाली खबर ये है कि जल्द ही उनके खाते में 2 हजार की पहली किश्त जल्द आएगी.

सरकार का मरहम!
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 8:44 PM IST

नूंह: केंद्रीय बजट में सरकार ने दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की थी. इसके तहत राजस्व विभाग घर-घर जाकर किसानों के दस्तावेज जुटाने में लगे हैं.
दस्तावेज कमा कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है. इससे पहले किसानों को अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे. जिसके आधार पर 2 हजार रुपये की पहली किश्त किसानों के खाते में आ जाएगी.

सरकार का मरहम!
undefined


बता दें कि इन दिनों किसान करवट ले रहे मौसम से परेशान हैं. कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. आसमान में छाए काले बादल किसानों की चिंता का सबब बने हैं. इस बीच किसानों को राहत देने वाली खबर ये है कि जल्द ही उनके खाते में 2 हजार की पहली किश्त जल्द आएगी.


किसानों से जब इस बारे में बात की गई तो उनके चेहरे पर खुशी कम और रोष ज्यादा दिखा. किसानों ने कहा कि चार साल से सरकार ने किसानों के लिए दो रुपये की घोषणा नहीं की. जब चुनाव नजदीक आ गया तो उन्होंने 6 हजार रुपये देने की घोषणा की.

नूंह: केंद्रीय बजट में सरकार ने दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की थी. इसके तहत राजस्व विभाग घर-घर जाकर किसानों के दस्तावेज जुटाने में लगे हैं.
दस्तावेज कमा कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है. इससे पहले किसानों को अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे. जिसके आधार पर 2 हजार रुपये की पहली किश्त किसानों के खाते में आ जाएगी.

सरकार का मरहम!
undefined


बता दें कि इन दिनों किसान करवट ले रहे मौसम से परेशान हैं. कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. आसमान में छाए काले बादल किसानों की चिंता का सबब बने हैं. इस बीच किसानों को राहत देने वाली खबर ये है कि जल्द ही उनके खाते में 2 हजार की पहली किश्त जल्द आएगी.


किसानों से जब इस बारे में बात की गई तो उनके चेहरे पर खुशी कम और रोष ज्यादा दिखा. किसानों ने कहा कि चार साल से सरकार ने किसानों के लिए दो रुपये की घोषणा नहीं की. जब चुनाव नजदीक आ गया तो उन्होंने 6 हजार रुपये देने की घोषणा की.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 16 Feb, 2019, 17:12
Subject: Fwd: R_HR_ kisan _ fasal _ yojna _ MEWAT _ 16-2-19 _ script & story 1 m
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 16 Feb, 2019, 14:44
Subject: R_HR_ kisan _ fasal _ yojna _ MEWAT _ 16-2-19 _ script & story 1 m
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


 tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , , 
 
संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- किसान मौसम से परेशान , तो सरकार से राहत की खबर 
किसान इन दिनों करवट ले रहे मौसम से परेशान है। कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है , तो कई जिलों में बरसात ने भी खासकर पककर तैयार सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। आसमान पर पिछले कई दिन से बादल छाए हुए हैं , तो किसान इन बादलों से परेशान है , कहीं आफत की बरसात शुरू न हो जाये , दूसरी तरफ 2019 का फ़ाइनल करीब है। अगले माह मार्च में डंका बजने की पूरी संभावना है। राजस्थान , एमपी , छत्तीसगढ़ में आई कांग्रेस सरकार के किसानों के लिए दिए गए सहयोग को देखते हुए भाजपा की केंद्र सरकार भी अब किसानों को तत्काल सालाना 6 हजार उनके खातों में भेजने की बात कह रही है। फ़िलहाल पहली किश्त के रूप में 2 हजार रुपये किसान को मिलने की बात सामने आ रही है ,राजस्व विभाग सहित कई विभाग आजकल छोटे किसानों दस्तावेज जमा कराने में दिनरात जुटे हुए हैं। कागजात जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। उससे पहले टीम गांव - गांव जाकर किसानों से आवेदन लेंगी। किसान को एक तरफ से आफत तो दूसरी तरफ राहत दिखाई पड़ रही है। देर से सही धरतीपुत्र की तरफ सरकारों का ध्यान होने लगा है। किसानों से इन दोनों मुद्दों पर हमने बात की तो किसानों ने मौसम के बदलते मिजाज पर चिंता जताई , तो भाजपा सरकार की आर्थिक मदद को चुनावी फायदा लेने के लिए एक स्टंट बताया। 
बाइट;- हारुन पूर्व सरपंच किसान 
बाइट;- असरुद्दीन किसान 
बाइट;- जावेद किसान 
बाइट;- उसमान तेड किसान 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.