ETV Bharat / state

नूंह में आंदोलन को मजबूती देने के लिए जुटेगी भीड़, बड़े किसान नेता भी होंगे शामिल - नूंह किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन

नूंह में किसान आंदोलन को मजबूती देने और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने के लिए एक और बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. सोमवार को सुनहेड़ा बॉर्डर धरनास्थल पर किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़े किसान नेता पहुंचने वाले हैं.

nuh Kisan Mazdoor bhaichara sammelen
nuh Kisan Mazdoor bhaichara sammelen
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 9:35 PM IST

नूंह: सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए पिछले कई महीने से चल रहे धरने पर सोमवार को किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता योगेंद्र यादव, गुरुनाम चढूनी सहित कई किसान नेता पहुंच सकते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने जनता से इस भाईचारा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है.

योगेंद्र यादव ने कहा कि जैसे-जैसे किसान आंदोलन मजबूत हो रहा है सरकार इसे तोड़ना चाहती है. इसलिए मेवात के भाईचारे को तोड़ने की नापाक कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इस भाईचारे को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे. आगामी 28 जून को सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी धर्मों के लोग एकत्रित होंगे. इस सम्मेलन से देशभर को एक संदेश देने का काम किया जाएगा कि हम सब एक हैं और जो भाई को भाई से लड़ाने की साजिश रच रहे हैं उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन में जुट सकती है भारी भीड़

कुल मिलाकर सोमवार को सुनहेड़ा बॉर्डर पर एक बार फिर किसान मजदूरों की बड़ी भीड़ जुटने से इनकार नहीं किया जा सकता. योगेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है. वहीं और भी कई बड़े किसान नेता इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या, बचाने आई छोटे भाई की पत्नी भी घायल

बता दें कि, सुनहेड़ा बॉर्डर हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर स्थित है. यहां पर पिछले कई महीनों से मौलाना अरशद मील खेड़ा के नेतृत्व में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना लगातार चल रहा है. एक बार बड़ी रैली इस धरनास्थल से किसानों के समर्थन में की जा चुकी है. जिसमें भारी भीड़ जुटाई गई थी. वहीं एक बार फिर किसान आंदोलन को मजबूती देने के साथ-साथ, हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूती देने के लिए बॉर्डर से पहल की जा रही है.

पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट पर

अब देखना ये है कि सोमवार को इस कार्यक्रम में कितनी भीड़ जुट जाती है और इस मंच से भाईचारा व किसान विरोध प्रदर्शन को कितनी मजबूती मिल पाती है, लेकिन इतना जरूर है कि एक बड़ा आयोजन मेवात की धरती पर होने जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- कुंडली बॉर्डर का एक रास्ता खोलने की मांग, पंचायत कर ग्रामीणों ने किया ये ऐलान

नूंह: सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए पिछले कई महीने से चल रहे धरने पर सोमवार को किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता योगेंद्र यादव, गुरुनाम चढूनी सहित कई किसान नेता पहुंच सकते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने जनता से इस भाईचारा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है.

योगेंद्र यादव ने कहा कि जैसे-जैसे किसान आंदोलन मजबूत हो रहा है सरकार इसे तोड़ना चाहती है. इसलिए मेवात के भाईचारे को तोड़ने की नापाक कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इस भाईचारे को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे. आगामी 28 जून को सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी धर्मों के लोग एकत्रित होंगे. इस सम्मेलन से देशभर को एक संदेश देने का काम किया जाएगा कि हम सब एक हैं और जो भाई को भाई से लड़ाने की साजिश रच रहे हैं उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन में जुट सकती है भारी भीड़

कुल मिलाकर सोमवार को सुनहेड़ा बॉर्डर पर एक बार फिर किसान मजदूरों की बड़ी भीड़ जुटने से इनकार नहीं किया जा सकता. योगेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है. वहीं और भी कई बड़े किसान नेता इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या, बचाने आई छोटे भाई की पत्नी भी घायल

बता दें कि, सुनहेड़ा बॉर्डर हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर स्थित है. यहां पर पिछले कई महीनों से मौलाना अरशद मील खेड़ा के नेतृत्व में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना लगातार चल रहा है. एक बार बड़ी रैली इस धरनास्थल से किसानों के समर्थन में की जा चुकी है. जिसमें भारी भीड़ जुटाई गई थी. वहीं एक बार फिर किसान आंदोलन को मजबूती देने के साथ-साथ, हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूती देने के लिए बॉर्डर से पहल की जा रही है.

पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट पर

अब देखना ये है कि सोमवार को इस कार्यक्रम में कितनी भीड़ जुट जाती है और इस मंच से भाईचारा व किसान विरोध प्रदर्शन को कितनी मजबूती मिल पाती है, लेकिन इतना जरूर है कि एक बड़ा आयोजन मेवात की धरती पर होने जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- कुंडली बॉर्डर का एक रास्ता खोलने की मांग, पंचायत कर ग्रामीणों ने किया ये ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.