नूंहः भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अब जिला मुख्यालय नूंह में दो मंजिला आलीशान भवन का कार्यालय मिल गया है. एसपी कार्यालय के समीप बनाए गए दो मंजिला बीजेपी कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर कमरे, किचन, बाथरूम के अलावा जिला अध्यक्ष का कार्यालय होगा.
बुधवार को जिला मुख्यालय नूंह में ओल्ड एसपी कार्यालय के पास नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन हुआ. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की.
नूंह में बना बीजेपी का भव्य कार्यालय
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अब जिला मुख्यालय नूंह शहर में दो मंजिला आलीशान भवन का कार्यालय मिल गया है. एसपी कार्यालय के समीप बनाए गए दो मंजिला बीजेपी कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर कमरे, किचन, बाथरूम के अलावा जिला अध्यक्ष का कार्यालय होगा. पहली मंजिल पर मीटिंग हॉल बनाया गया है. सबसे ऊपर यानि दूसरी मंजिल पर गेस्ट हाउस बनाया गया है. जिसमें 4 कमरे हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात जिले के विकास पर ध्यान दिया है. इसलिए इस इलाके के प्यासे खेतों के लिए सिंचाई की नई परियोजना लाई जा रही है, ताकि इस इलाके को नहरी पानी मिल सके. तकरीबन 11 एकड़ भूमि पर नूंह में बनी नई सब्जी मंडी में जल्द ही पुरानी सब्जी मंडी को शिफ्ट कराया जाएगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को इस बारे में जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. किसान की आय बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है. बागवानी, पशुपालन और मछली पालन को अपनाने से किसान की आमदनी तेजी से बढ़ सकती है.
पढेंः ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों में बढ़ रही फोन की लत, अभिभावक ऐसे रख सकते हैं बच्चों का ख्याल
जेपी दलाल ने कहा कि मछली पालन की जिले में अपार संभावना है, पहले भी मछली पालन के क्षेत्र में यह जिला बेहतर कर रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले एक डेढ़ वर्ष में यहां पर मछली पालन को 2 गुना बढ़ा दिया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि आरएसए यूनिट लगाकर यहां के बेरोजगार युवा मछली पालन में बेहतर कार्य कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार सस्ती दरों पर ब्याज भी उपलब्ध कराती है.
बीजेपी राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव ने राजस्थान सरकार में मची उठापटक को लेकर कहा कि कांग्रेस ने रन फाइटिंग का माहौल बनाया है. कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. कांग्रेस के बागी विधायकों से एसओजी की मुलाकात के दौरान हरियाणा पुलिस की सुरक्षा पर पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि विधायकों का अधिकार है, वह जहां मर्जी ठहरे.
बता दें कि कई दशक तक देश और प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस के पास आज भी नूंह जिले में अपना कार्यालय नहीं है. जाहिर है जब कार्यकर्ताओं को एक छत के नीचे बैठने और खुलकर बातचीत करने का अवसर मिलता है तो कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी लाजमी है.
पढ़ेंः राम मंदिर मेरे जीवन की आकांक्षा थी, जो पूरी हो गई : कल्याण सिंह