नूंह: जिले का पिनगवां खंड का झिमरावट गांव अवैध खनन, अय्याशी और दबंगई का अड्डा बनता जा रहा है. गांव के दबंगों पर अवैध हथियारों का जखीरा है. कई-कई मुकदमों में शामिल बदमाशों का पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है. यहां अपराधिक गतिविधियां खुलेआम देखी जा रही है. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
बदमाश उड़ा रहे कानून की धज्जियां
हाल ही में वायरल हुए वीडियो में अपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाश खुलेआम अय्याशी करते देखे जा रहे हैं. अवैध हथियार लहराकर नाच-गाना कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. यहां खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है.
वायरल हुए वीडियो में ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन कर पत्थरों को लाया जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय लोगों पर खुलेआम दबंगई दिखाई जा रही है. कुल मिलाकर यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार यहां कई संगीन मामलों में लिप्त तैयब उर्फ एमएलए निवासी झिमरावट और उसके गुर्गे खुलेआम अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिसार: दो युवकों पर गोली चलाने के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने खुद को मारी गोली
पत्रकार पर भी किया हमला
आरोपी बदमाश और उसके गुर्गों ने 5 अक्टूबर को एक पत्रकार पर भी हमला करते हुए अपहरण और जान से मारने की कोशिश की है. पिनगवां पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए 9 अक्टूबर को 15 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बावजूद बदमाश अवैध हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में दूरी बनाए हुई है.
एसपी को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की
बदमाशों द्वारा खुलेआम पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने और घात लगाए बैठे बदमाशों से निपटने के लिए पीड़ित पत्रकार ने एसपी को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है. पत्रकार ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से अगर मामले को हलके में लिया गया तो बदमाश कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
पत्रकारों ने एसआइटी को केस सौंपने की मांग की
हरियाणा पुलिस द्वारा गठित एसआइटी से जिले के पत्रकारों ने मामले की जांच कराने की मांग की है. पत्रकारों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन की ओर से अपराधियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
मामले पर अनिल कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह ने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही इस ओर कामयाबी मिलेगी. पिनगवां एसएचओ को बदमाशों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- बावला गांव मर्डर मामलाः परिजनों ने की DSP से मुलाकात, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग