ETV Bharat / state

विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं, गठबंधन से इनकार नहीं, हमने बीजेपी से भी किया था गठबंधन- ओपी चौटाला - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमों ओपी चौटाला ने भविष्य में कांग्रेस के गठबंधन से इनकार नहीं किया और विपक्षी एकता के सुर में सुर मिलाते नजर आए. उन्होंने कहा कि हमने तो बीजेपी से भी गठबंधन किया था.

INLD supremo OP Chautala on alliance with Congress in Nuh
हमने बीजेपी से भी किया था गठबंधन- ओपी चौटाला
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:55 PM IST

नूंह: इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने कहा कि हमारी हार्दिक इच्छा है, कि सभी पार्टी के अग्रणी नेताओं को इकट्ठा करें और इकट्ठा करके एक के हाथ में देश की कमान सौंपने के बजाय लोगों के हाथ में कमान सौंपी जाए. विपक्षी एकता के हम कतई खिलाफ नहीं बल्कि इसके पक्षधर हैं. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी से भी गठबंधन किया था. मैंने नहीं कहा है कि हम गठबंधन नहीं करेंगे. हमारेा किसी से द्वेष नहीं है, जो पार्टी हमारा साथ देगी और लोगों की भलाई का काम करेगी. हम उनके साथ रहेंगे. ओपी चौटाला ने कहा कि हम सौदेबाजी बिल्कुल नहीं करते हैं.

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने बडकली चौक पर रविवार को आयोजित दावते इफ्तार पार्टी के दौरान मीडिया से बातचीत की. पूर्व सीएम ने कहा कि जो लोग सत्ता में बने बैठे हैं. जात, पात, धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं. एक बात खासतौर से आपको बताऊं पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बंटवारा होने के बाद 37 फीसदी मुसलमान इस देश में रहते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि पार्लियामेंट में 542 नुमाइंदे चुने जाते हैं. 542 में से भाजपा ने किसी भी एक मुसलमान को टिकट नहीं दिया.

उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान विरोधी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिवाय नुक्ताचीनी के कुछ नहीं किया. पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे पर कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को भी कोई गांव में नहीं उतरने दे रहा है. पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के दिए गए बयान पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि जब भी कोई सत्ता से जुड़े व्यक्ति आपके इलाके में आए, तो आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा, कि हमारे देश पर जो इतना कर्जा हुआ है. वह किस बात का हुआ है.

उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क से दूसरे गरीब मुल्कों की मदद होती थी. लेकिन आज सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं मिलती. बुजुर्गों की पेंशन समय पर नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि देश की भलाई तभी हो सकती है, जब भाजपा का सफाया होगा. हमारे राज में किसी प्रकार की किसी को कोई तकलीफ नहीं थी. उन्होंने कहा कि अगर इनेलो की सरकार बनी तो आगे और भी बेहतर करने का काम किया जाएगा. इनेलो के रूठे हुए नेताओं-कार्यकर्ताओं को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अशोक तंवर, सुशील गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, CBI की कार्रवाई का विरोध

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने यह भी कहा कि भाजपा जाति, धर्म, बिरादरी के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर सत्ता में आई है और अभी उसका यही सिलसिला बदस्तूर जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि कुदरत की मार से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन नूंह में अन्य जिलों के मुकाबले कम नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल से ज्यादा सरसों की फसल को नुकसान इस जिले में हुआ है. लेकिन कुदरत की मेहर रही कि खाने लायक अनाज खेतों में पैदा हो गया. कुल मिलाकर इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओपी चौटाला ने भविष्य में कांग्रेस के गठबंधन से इनकार नहीं किया और विपक्षी एकता के सुर में सुर मिलाते हुए दिखाई दिए.

नूंह: इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने कहा कि हमारी हार्दिक इच्छा है, कि सभी पार्टी के अग्रणी नेताओं को इकट्ठा करें और इकट्ठा करके एक के हाथ में देश की कमान सौंपने के बजाय लोगों के हाथ में कमान सौंपी जाए. विपक्षी एकता के हम कतई खिलाफ नहीं बल्कि इसके पक्षधर हैं. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी से भी गठबंधन किया था. मैंने नहीं कहा है कि हम गठबंधन नहीं करेंगे. हमारेा किसी से द्वेष नहीं है, जो पार्टी हमारा साथ देगी और लोगों की भलाई का काम करेगी. हम उनके साथ रहेंगे. ओपी चौटाला ने कहा कि हम सौदेबाजी बिल्कुल नहीं करते हैं.

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने बडकली चौक पर रविवार को आयोजित दावते इफ्तार पार्टी के दौरान मीडिया से बातचीत की. पूर्व सीएम ने कहा कि जो लोग सत्ता में बने बैठे हैं. जात, पात, धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं. एक बात खासतौर से आपको बताऊं पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बंटवारा होने के बाद 37 फीसदी मुसलमान इस देश में रहते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि पार्लियामेंट में 542 नुमाइंदे चुने जाते हैं. 542 में से भाजपा ने किसी भी एक मुसलमान को टिकट नहीं दिया.

उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान विरोधी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिवाय नुक्ताचीनी के कुछ नहीं किया. पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे पर कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को भी कोई गांव में नहीं उतरने दे रहा है. पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के दिए गए बयान पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि जब भी कोई सत्ता से जुड़े व्यक्ति आपके इलाके में आए, तो आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा, कि हमारे देश पर जो इतना कर्जा हुआ है. वह किस बात का हुआ है.

उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क से दूसरे गरीब मुल्कों की मदद होती थी. लेकिन आज सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं मिलती. बुजुर्गों की पेंशन समय पर नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि देश की भलाई तभी हो सकती है, जब भाजपा का सफाया होगा. हमारे राज में किसी प्रकार की किसी को कोई तकलीफ नहीं थी. उन्होंने कहा कि अगर इनेलो की सरकार बनी तो आगे और भी बेहतर करने का काम किया जाएगा. इनेलो के रूठे हुए नेताओं-कार्यकर्ताओं को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अशोक तंवर, सुशील गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, CBI की कार्रवाई का विरोध

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने यह भी कहा कि भाजपा जाति, धर्म, बिरादरी के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर सत्ता में आई है और अभी उसका यही सिलसिला बदस्तूर जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि कुदरत की मार से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन नूंह में अन्य जिलों के मुकाबले कम नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल से ज्यादा सरसों की फसल को नुकसान इस जिले में हुआ है. लेकिन कुदरत की मेहर रही कि खाने लायक अनाज खेतों में पैदा हो गया. कुल मिलाकर इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओपी चौटाला ने भविष्य में कांग्रेस के गठबंधन से इनकार नहीं किया और विपक्षी एकता के सुर में सुर मिलाते हुए दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.