नूंह: जिले में किसान संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन, मेवात विकास सभा, मेवात कारवां, मेवात किसान यूनियन सहित कई संगठनों ने भारत बंद आंदोलन में भाग लिया.
बता दें कि, नूंह में भारत बंद का काफी असर देखने को मिला. किसान संगठनों की ओर से सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिले के किसान सड़कों पर उतरे और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. किसानों ने फैसला लिया कि अगर सरकार ने काले कानून को वापस नहीं लिया, तो आगामी 2 अक्टूबर के गांधी जयंती पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
किसानों ने नूंह गांधी पार्क, बड़कली चौक, अंबेडकर फिरोजपुर झिरका चौक, सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, सभी जगह पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखी गई. सुरक्षा के मद्देनजर जिले की पुलिस की पैनी नजर थी. वहीं मेवात विकास सभा द्वारा नगीना तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. किसान नेता आजाद ने कहा कि ये केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है, इसमें वही होता है जो देश के उद्योगपति चलाते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत बंद के दौरान भारतीय किसान यूनियन ने गोहाना में किया सड़क जाम
ये सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. इस सरकार को किसानों से इतना लाभ नहीं है. किसानों ने कहा कि जब तक ये काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर अब किसान चुप नहीं बैठेगा.