ETV Bharat / state

नूंह में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन, पुलिस ने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त - नूंह जिले में अवैध खनन

नूंह में पुलिस ने अवैध खनन कर लाए जा रहे पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है. ट्रैक्टर का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

illegal mining in nuh
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 6:23 PM IST

नूंह: हरियाणा में खनन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन कर पत्थरों की कालाबाजरी धड़ल्ले से हो रही है.

पिनगवां थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पत्थर चोरी कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया है. पिनगवां पुलिस ने माइनिंग स्टाफ को सूचित कराकर ट्रैक्टर नंबर HR-52A-7127 को चोरी किए गए पत्थरों के साथ सीज किया है.

नूंह में अवैध खनन, देखें वीडियो

पुलिस ने सीज की ट्रैक्टर ट्रॉली
पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने जानकारी दी थी कि HR-52A-7127 नीले रंग का एक ट्रैक्टर झिमरावट पहाड़ से पत्थर चोरी करके ला रहा है. यदि झिमरावट से पिनगवां आ रहे रास्ते पर नाकेबंदी की जाए तो ट्रैक्टर को चोरी किए गए पत्थरों के साथ पकड़ा जा सकता है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर नाकाबंदी की.

ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार

कुछ समय बाद ट्रैक्टर पत्थरों से भरी ट्रॉली के साथ आता दिखाई दिया. जैसे ही ट्रैक्टर पास पहुंच रहा था, पुलिस ने ड्राइवर को ट्रैक्टर रोकने के लिए इशारा किया. पुलिस को अपनी ओर आते देख ट्रैक्टर का ड्राइवर कूद कर भाग गया. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो हाथ नहीं आया.

ये भी पढ़ें:-अधिग्रहित जमीन मुआवजे को लेकर प्रशासन ने भेजा नोटिस, किसानों ने जताया विरोध

खनन माफिया का आतंक
खनन माफिया नियम कानून को ताक पर रखकर पुलिस के साथ मिलीभगत करके या जबरन अवैध खनन कार्यों को अंजाम दे रहा है. पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजली कलां, झिमरावट, कुतकपुर, तुसेनी इत्यादि गांवों में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है.

ये भी पढ़ें:-रायपुर रानी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन को हटाने के लिए 8 सदस्यों ने रखा अविश्वास प्रस्ताव

नूंह: हरियाणा में खनन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन कर पत्थरों की कालाबाजरी धड़ल्ले से हो रही है.

पिनगवां थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पत्थर चोरी कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया है. पिनगवां पुलिस ने माइनिंग स्टाफ को सूचित कराकर ट्रैक्टर नंबर HR-52A-7127 को चोरी किए गए पत्थरों के साथ सीज किया है.

नूंह में अवैध खनन, देखें वीडियो

पुलिस ने सीज की ट्रैक्टर ट्रॉली
पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने जानकारी दी थी कि HR-52A-7127 नीले रंग का एक ट्रैक्टर झिमरावट पहाड़ से पत्थर चोरी करके ला रहा है. यदि झिमरावट से पिनगवां आ रहे रास्ते पर नाकेबंदी की जाए तो ट्रैक्टर को चोरी किए गए पत्थरों के साथ पकड़ा जा सकता है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर नाकाबंदी की.

ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार

कुछ समय बाद ट्रैक्टर पत्थरों से भरी ट्रॉली के साथ आता दिखाई दिया. जैसे ही ट्रैक्टर पास पहुंच रहा था, पुलिस ने ड्राइवर को ट्रैक्टर रोकने के लिए इशारा किया. पुलिस को अपनी ओर आते देख ट्रैक्टर का ड्राइवर कूद कर भाग गया. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो हाथ नहीं आया.

ये भी पढ़ें:-अधिग्रहित जमीन मुआवजे को लेकर प्रशासन ने भेजा नोटिस, किसानों ने जताया विरोध

खनन माफिया का आतंक
खनन माफिया नियम कानून को ताक पर रखकर पुलिस के साथ मिलीभगत करके या जबरन अवैध खनन कार्यों को अंजाम दे रहा है. पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजली कलां, झिमरावट, कुतकपुर, तुसेनी इत्यादि गांवों में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है.

ये भी पढ़ें:-रायपुर रानी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन को हटाने के लिए 8 सदस्यों ने रखा अविश्वास प्रस्ताव

Intro:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  खनन माफिया का आतंक ,  पत्थरों से भरे ट्रेक्टर -ट्राली  सीज्ड। 
पिनगवां थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर पत्थर चोरी के ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे लिया है। पिनगवां पुलिस ने माईनिंग स्टाफ को सूचित कराकर टैक्टर नम्बर HR-52A-7127 को चोरी शुदा पत्थरों की ट्राली सहित सीज्ड कराया दिया है ।पुलिस के मुताबिक  मुखबिर ने बतलाया कि फार्मट्रेक न0 HR-52A-7127 बा रंग नीला पर एक शक्श झिमरावट पहाड से पत्थर चोरी करके ला रहा है। यदि झिमरावट से पिनंगवा आ रहे रास्ते पर नाकाबन्दी की जाये तो ट्रेक्टर, चोरी शुदा पत्थरों सहित पकडा जा सकता है। जो मुखबिर की सूचना को सत्य मानकर मुखबर द्वारा बतलाये गये स्थान पर नाकाबन्दी की। जो कुछ समय बाद एक ट्रेकटर पत्थरों की ट्राली सहित आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी द्वारा नजदीक आने पर ट्रेकटर चालक को ट्रेकटर रोकने का ईशारा किया तो ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर कोपुलिस पार्टी को देखकर पुलिस पार्टी से पहले ही छोडकर भाग गया। जो ट्रेक्टर चालक को पुलिस पार्टी द्वारा पकडने की कोशिश की लेकिन चालक कुछ दूर होने की वजह से पकडा नहीं जा सका। जो ट्रैक्टर के नजदीक जाकर नम्बर चैक किया तो ट्रैक्टर का नम्बर HR-52A-7127 लिखा मिला वा ट्राली में पत्थर भरे मिले। जिस पर ट्रेक्टर को प्राईवेट चालक का इंतजाम करके पुलिस थाना पिनंगवा आहता में खडा कराकर माईनिंग स्टाफ को सूचित कराकर टैक्टर नम्बर HR-52A-7127 को चोरी शुदा पत्थरों की ट्राली सहित सीज्ड कराया ।खनन माफिया का आतंक ;-  खनन माफिया नियम - कानून को ताक पर रखकर पुलिस के साथ मिलीभगत करके या जबरन अवैध खनन कार्यों को अंजाम दे रहा है। पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजलीकलां , झिमरावट , कुतकपुर , तुसेनी इत्यादि गांवों में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार खूब फल - फूल रहा है। ट्रैक्टरों की स्पीड हवाईजहाज तक से मुकाबला करती हुई दिखाई देती है। सामने कोई आ जाये , कितने ही लोगों की जान चली जाये ,खनन माफिया को इसकी कोई परवाह नहीं है। मोटी कमाई का लालच उनके दिमाग में अपराधी की तरह घूमता रहता है। डीसी पंकज समय - समय पर पुलिस और खनन विभाग के साथ बैठकें कर अवैध खनन पर गंभीर दिखाई देते हैं , लेकिन फील्ड में उनके आदेशों की कोई पालना होती दिखाई नहीं पड़ती।   

बाइट ;- समसुद्दीन थाना प्रभारी पिनगवां 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। नोट : श्री मान जी यह जो घटना हुई है यह कासिम पत्रकार के परिवार के साथ हुई है इसमें कासिम पत्रकार और उसके परिवार को जान का खतरा है इसी घटना की वजह से सही तरह से काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपसे सहयोग की अपील है न केवल कुछ दिन के लिए स्पेशल खबरें मंगवाई जाएं बल्कि पुलिस तथा सरकार से भी पत्रकार की मदद कराई जाए जिस गिरोह की बार-बार हरकतें पत्रकार व उसके परिवार के साथ हो रही हैं और बेहद ही खतरनाक गैंग है इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है और लूट डकैती हत्या अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ना केवल आप खबरों के मामले में सहयोग करेंगे बल्कि पुलिस व सरकार से भी मेरी मदद कराएंगे  धन्यवाद  Body:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  खनन माफिया का आतंक ,  पत्थरों से भरे ट्रेक्टर -ट्राली  सीज्ड। 
पिनगवां थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर पत्थर चोरी के ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे लिया है। पिनगवां पुलिस ने माईनिंग स्टाफ को सूचित कराकर टैक्टर नम्बर HR-52A-7127 को चोरी शुदा पत्थरों की ट्राली सहित सीज्ड कराया दिया है ।पुलिस के मुताबिक  मुखबिर ने बतलाया कि फार्मट्रेक न0 HR-52A-7127 बा रंग नीला पर एक शक्श झिमरावट पहाड से पत्थर चोरी करके ला रहा है। यदि झिमरावट से पिनंगवा आ रहे रास्ते पर नाकाबन्दी की जाये तो ट्रेक्टर, चोरी शुदा पत्थरों सहित पकडा जा सकता है। जो मुखबिर की सूचना को सत्य मानकर मुखबर द्वारा बतलाये गये स्थान पर नाकाबन्दी की। जो कुछ समय बाद एक ट्रेकटर पत्थरों की ट्राली सहित आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी द्वारा नजदीक आने पर ट्रेकटर चालक को ट्रेकटर रोकने का ईशारा किया तो ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर कोपुलिस पार्टी को देखकर पुलिस पार्टी से पहले ही छोडकर भाग गया। जो ट्रेक्टर चालक को पुलिस पार्टी द्वारा पकडने की कोशिश की लेकिन चालक कुछ दूर होने की वजह से पकडा नहीं जा सका। जो ट्रैक्टर के नजदीक जाकर नम्बर चैक किया तो ट्रैक्टर का नम्बर HR-52A-7127 लिखा मिला वा ट्राली में पत्थर भरे मिले। जिस पर ट्रेक्टर को प्राईवेट चालक का इंतजाम करके पुलिस थाना पिनंगवा आहता में खडा कराकर माईनिंग स्टाफ को सूचित कराकर टैक्टर नम्बर HR-52A-7127 को चोरी शुदा पत्थरों की ट्राली सहित सीज्ड कराया ।खनन माफिया का आतंक ;-  खनन माफिया नियम - कानून को ताक पर रखकर पुलिस के साथ मिलीभगत करके या जबरन अवैध खनन कार्यों को अंजाम दे रहा है। पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजलीकलां , झिमरावट , कुतकपुर , तुसेनी इत्यादि गांवों में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार खूब फल - फूल रहा है। ट्रैक्टरों की स्पीड हवाईजहाज तक से मुकाबला करती हुई दिखाई देती है। सामने कोई आ जाये , कितने ही लोगों की जान चली जाये ,खनन माफिया को इसकी कोई परवाह नहीं है। मोटी कमाई का लालच उनके दिमाग में अपराधी की तरह घूमता रहता है। डीसी पंकज समय - समय पर पुलिस और खनन विभाग के साथ बैठकें कर अवैध खनन पर गंभीर दिखाई देते हैं , लेकिन फील्ड में उनके आदेशों की कोई पालना होती दिखाई नहीं पड़ती।   

बाइट ;- समसुद्दीन थाना प्रभारी पिनगवां 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। नोट : श्री मान जी यह जो घटना हुई है यह कासिम पत्रकार के परिवार के साथ हुई है इसमें कासिम पत्रकार और उसके परिवार को जान का खतरा है इसी घटना की वजह से सही तरह से काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपसे सहयोग की अपील है न केवल कुछ दिन के लिए स्पेशल खबरें मंगवाई जाएं बल्कि पुलिस तथा सरकार से भी पत्रकार की मदद कराई जाए जिस गिरोह की बार-बार हरकतें पत्रकार व उसके परिवार के साथ हो रही हैं और बेहद ही खतरनाक गैंग है इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है और लूट डकैती हत्या अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ना केवल आप खबरों के मामले में सहयोग करेंगे बल्कि पुलिस व सरकार से भी मेरी मदद कराएंगे  धन्यवाद  Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  खनन माफिया का आतंक ,  पत्थरों से भरे ट्रेक्टर -ट्राली  सीज्ड। 
पिनगवां थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर पत्थर चोरी के ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे लिया है। पिनगवां पुलिस ने माईनिंग स्टाफ को सूचित कराकर टैक्टर नम्बर HR-52A-7127 को चोरी शुदा पत्थरों की ट्राली सहित सीज्ड कराया दिया है ।पुलिस के मुताबिक  मुखबिर ने बतलाया कि फार्मट्रेक न0 HR-52A-7127 बा रंग नीला पर एक शक्श झिमरावट पहाड से पत्थर चोरी करके ला रहा है। यदि झिमरावट से पिनंगवा आ रहे रास्ते पर नाकाबन्दी की जाये तो ट्रेक्टर, चोरी शुदा पत्थरों सहित पकडा जा सकता है। जो मुखबिर की सूचना को सत्य मानकर मुखबर द्वारा बतलाये गये स्थान पर नाकाबन्दी की। जो कुछ समय बाद एक ट्रेकटर पत्थरों की ट्राली सहित आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी द्वारा नजदीक आने पर ट्रेकटर चालक को ट्रेकटर रोकने का ईशारा किया तो ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर कोपुलिस पार्टी को देखकर पुलिस पार्टी से पहले ही छोडकर भाग गया। जो ट्रेक्टर चालक को पुलिस पार्टी द्वारा पकडने की कोशिश की लेकिन चालक कुछ दूर होने की वजह से पकडा नहीं जा सका। जो ट्रैक्टर के नजदीक जाकर नम्बर चैक किया तो ट्रैक्टर का नम्बर HR-52A-7127 लिखा मिला वा ट्राली में पत्थर भरे मिले। जिस पर ट्रेक्टर को प्राईवेट चालक का इंतजाम करके पुलिस थाना पिनंगवा आहता में खडा कराकर माईनिंग स्टाफ को सूचित कराकर टैक्टर नम्बर HR-52A-7127 को चोरी शुदा पत्थरों की ट्राली सहित सीज्ड कराया ।खनन माफिया का आतंक ;-  खनन माफिया नियम - कानून को ताक पर रखकर पुलिस के साथ मिलीभगत करके या जबरन अवैध खनन कार्यों को अंजाम दे रहा है। पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजलीकलां , झिमरावट , कुतकपुर , तुसेनी इत्यादि गांवों में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार खूब फल - फूल रहा है। ट्रैक्टरों की स्पीड हवाईजहाज तक से मुकाबला करती हुई दिखाई देती है। सामने कोई आ जाये , कितने ही लोगों की जान चली जाये ,खनन माफिया को इसकी कोई परवाह नहीं है। मोटी कमाई का लालच उनके दिमाग में अपराधी की तरह घूमता रहता है। डीसी पंकज समय - समय पर पुलिस और खनन विभाग के साथ बैठकें कर अवैध खनन पर गंभीर दिखाई देते हैं , लेकिन फील्ड में उनके आदेशों की कोई पालना होती दिखाई नहीं पड़ती।   

बाइट ;- समसुद्दीन थाना प्रभारी पिनगवां 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। नोट : श्री मान जी यह जो घटना हुई है यह कासिम पत्रकार के परिवार के साथ हुई है इसमें कासिम पत्रकार और उसके परिवार को जान का खतरा है इसी घटना की वजह से सही तरह से काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपसे सहयोग की अपील है न केवल कुछ दिन के लिए स्पेशल खबरें मंगवाई जाएं बल्कि पुलिस तथा सरकार से भी पत्रकार की मदद कराई जाए जिस गिरोह की बार-बार हरकतें पत्रकार व उसके परिवार के साथ हो रही हैं और बेहद ही खतरनाक गैंग है इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है और लूट डकैती हत्या अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ना केवल आप खबरों के मामले में सहयोग करेंगे बल्कि पुलिस व सरकार से भी मेरी मदद कराएंगे  धन्यवाद  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.