ETV Bharat / state

नूंह में अवैध देसी शराब की 945 पेटी बरामद, आरोपी गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार नूंह

अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार नेतृत्व में गठित टीम ने 945 पेटी अवैध देशी शराब कैंटर सहित बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Illegal liquor recovered from liquor smuggler, accused arrested in nuh
नूंह: में शराब तस्कर से अवैध देसी शराब की 945 पेटी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:49 PM IST

नूंह: अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाते हुए अपराध जांच शाखा निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 945 पेटी अवैध देशी शराब कैंटर सहित बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा निर्देश अनुसार जिला भर में चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान.

अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर सूचना के आधार पर दिल्ली अलवर मार्ग शहीद पार्क नूंह पर नाकाबंदी करके गाड़ी कैंटर नंबर एचआर 38- यू 5603 में छुपा कर ले जा रहे. । अवैध देसी शराब की 945 पेटियां (11522.5 बोतल) को गाड़ी सहित बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

निरिक्षक अमित कुमार ने बताया कि गत 5 नवंबर को सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम रात्रि गश्त दिल्ली अलवर मार्ग शहीद पार्क नूंह पर मौजूद थी. उसी समय गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि अनिल कुमार पुत्र सतवीर निवासी इंडरी शराब के ठेकेदारों के साथ मिलकर अवैध शराब तस्करी का धंधा करता है. जो आज भी अनिल कुमार गाड़ी कैंटर में अवैध शराब की पेटियों को भरकर तिरपाल से ढककर मिडकोला की तरफ से नूंह होकर अलवर (राजस्थान) की तरफ निकलेगा.

उन्होंने बताया कि गुप्तचर द्वारा बताए अनुसार दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए शहीद पार्क नूंह पर सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नाकाबंदी करके एक शख्स को गाड़ी सहित काबू किया है. नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र सतवीर निवासी इंडरी बताया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत

पुलिस तलाशी के दौरान 11522.5 बोतल अवैध देसी शराब मारका मस्ताना बरामद हुई. अवैध देसी शराब मारका मस्ताना बरामद हुई पुलिस ने गाड़ी सहित आरोपी अनिल कुमार को काबू कर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध शराब अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर नूंह मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

नूंह: अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाते हुए अपराध जांच शाखा निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 945 पेटी अवैध देशी शराब कैंटर सहित बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा निर्देश अनुसार जिला भर में चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान.

अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर सूचना के आधार पर दिल्ली अलवर मार्ग शहीद पार्क नूंह पर नाकाबंदी करके गाड़ी कैंटर नंबर एचआर 38- यू 5603 में छुपा कर ले जा रहे. । अवैध देसी शराब की 945 पेटियां (11522.5 बोतल) को गाड़ी सहित बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

निरिक्षक अमित कुमार ने बताया कि गत 5 नवंबर को सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम रात्रि गश्त दिल्ली अलवर मार्ग शहीद पार्क नूंह पर मौजूद थी. उसी समय गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि अनिल कुमार पुत्र सतवीर निवासी इंडरी शराब के ठेकेदारों के साथ मिलकर अवैध शराब तस्करी का धंधा करता है. जो आज भी अनिल कुमार गाड़ी कैंटर में अवैध शराब की पेटियों को भरकर तिरपाल से ढककर मिडकोला की तरफ से नूंह होकर अलवर (राजस्थान) की तरफ निकलेगा.

उन्होंने बताया कि गुप्तचर द्वारा बताए अनुसार दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए शहीद पार्क नूंह पर सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नाकाबंदी करके एक शख्स को गाड़ी सहित काबू किया है. नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र सतवीर निवासी इंडरी बताया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत

पुलिस तलाशी के दौरान 11522.5 बोतल अवैध देसी शराब मारका मस्ताना बरामद हुई. अवैध देसी शराब मारका मस्ताना बरामद हुई पुलिस ने गाड़ी सहित आरोपी अनिल कुमार को काबू कर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध शराब अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर नूंह मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.