नूंह: हरियाणा के नूंह में CIA तावडू पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार से लंबे समय से जुड़े सरगना और उसके एक साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से 11 अवैध देशी कट्टा और पांच जिंदा रौंद के अलावा अवैध हथियार बनाने के काम में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने अवैध हथियार का कारोबार करने वाले दो लोगों को दबोचकर गिरफ्तार किया है.
वहीं, अभी भी कई आरोपी ऐसे हैं जो पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उनकी तलाश में भी पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. एसपी वरुण सिंगला ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. सोमवार को अपने कार्यालय में बुलाई गई पत्रकारवार्ता में वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि इमरान जो कि बरकत का बेटा है. जिसको चांदन गांव के बस अड्डे के पास से अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराध अनुसंधान शाखा तावडू में टीम निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए तावडू पुलिस ने सूचना के आधार पर काबू किया है.
एसपी नूंह ने बताया कि उसके पास एक सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टा था, जिसमें 10 देशी कट्टे बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी इमरान ने बताया कि उसने एक देशी कट्टा व 5 जिंदा रौंद खुर्शीद निवासी लुहिंगाकलां को बेचा था. पुलिस ने खुर्शीद को उसके मकान से गिरफ्तार कर देसी तमंचा व पांच जिंदा रौंद बरामद किए हैं. इसके अलावा मुख्य आरोपी इमरान ने बताया कि उसका भाई जुबेर उसका पिता बरकत भरतपुर राजस्थान के पहाड़ों में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाते हैं.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में गुंडागर्दी: घर में घुसकर लाठी डंडे से व्यक्ति का हाथ पैर तोड़ा, 10 हजार रुपये लेकर फरार
एसपी नूंह ने कहा कि अभी उन आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है. औजार भी बरामद करने हैं. वरुण सिंगला एसपी नूंह ने बताया कि मुख्य आरोपी इमरान इससे पहले भी 3 मुकदमों में नामजद है. इमरान साल 2022 में थाना पहाड़ी राजस्थान में दर्ज मुकदमा नंबर 311 में वांटेड है. कुल मिलाकर पुलिस ने इन अवैध हथियारों के सप्लायर को दबोचकर बड़ी सफलता अर्जित की है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने के साथ-साथ अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करने पर आपराधिक घटनाओं में कमी आने से इनकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम