ETV Bharat / state

Holi Festival 2023: महंगाई की मार के कारण बाजारों से रौनक गायब, सूखी होली खेलकर देंगे पानी बचाने का संदेश

नूंह जिले में इस बार भी होली के त्योहार (Holi celebration in Nuh) पर कारोबार मंदा दिखाई दे रहा है. दुकानदार और व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद नूंह में होली का उत्साह कम नहीं है. लोग इस बार सूखी होली खेलेंगे, जिससे पेयजल की बर्बादी न हो.

Holi Festival 2023
होली पर नूंह के बाजारों से रौनक गायब
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 2:44 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 7:19 PM IST

नूंह: नूंह में होली का त्योहार पर बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है. व्यापारी इसके पीछे बढ़ती महंगाई को एक बड़ा कारण बता रहे हैं. व्यापारी वर्ग की माने तो महंगाई के कारण त्योहारों पर बाजारों में होने वाली रौनक अब गायब हो गई है. अब लोग पहले की तरह खर्च नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण ग्राहकी में बड़ी गिरावट आ गई है. महंगाई आसमान छू रही है और इसकी मार का असर नूंह के बाजारों पर भी देख रहा है.

रंगों के पर्व होली पर नूंह के बाजारों से रौनक गायब है. एक तो किसान सरसों की कटाई में व्यस्त हैं, वहीं लोगों की जेब में भी दाम कम हैं. जिसकी वजह से साल भर त्योहारों का इंतजार करने वाले दुकानदार भी ग्राहक नहीं होने से मायूस दिख रहे हैं. हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू मुस्लिम समाज के लोग सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं. एक-दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हैं. एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं या मिठाइयां खिलाते हैं.

पढ़ें: Holi Festival 2023: बाजारों में लौटी रौनक, रंग और पिचकारियों की बढ़ी डिमांड

महंगाई की मार का असर सिर्फ रंग बेचने वाले दुकानदारों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मिठाई की दुकानों पर भी इसका साफ असर देखा जा रहा है. बीते सालों की तुलना में इस बार ग्राहक बाजार में कम दिखाई दे रहे हैं. डीजल-पेट्रोल के अलावा रसोई गैस इत्यादि के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके कारण खाने-पीने की वस्तुओं पर भी लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. कुल मिलाकर जिन त्योहारों के लिए साल भर लोग इंतजार करते थे, उन त्योहारों पर भी लोग सीमित खर्च कर रहे हैं.

होली त्योहार के साथ-साथ स्कूली बच्चों के बोर्ड के एग्जाम भी चल रहे हैं. जिसके कारण बच्चे परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त हैं. हालांकि इस सबके बावजूद नूंह के युवा होली के त्योहार को धूमधाम के साथ मनाने की बात कह रहे हैं. स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि होली वर्ष में एक बार आती है और इस दिन ​दुश्मन को भी गले लगाया जाता है. राहुल ने कहा कि वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ नूंह में होली का त्योहार मनाएंगे.

पढ़ें: होली पर ये खतरनाक रंग छीन सकते हैं आपकी आंखों की रोशनी, डॉक्सर से जानिए कैसे रखें ध्यान

वहीं, डॉक्टर मनोज गोयल ने होली के त्योहार पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रंगों का चयन बेहद सावधानी से करें, जिससे त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं हो. होली पर गुजिया बनाई और खिलाई जाती हैं. मिठाई के दुकानदारों ने होली पर विशेष मिठाइयां बनाई हैं, हालांकि वे भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.

नूंह: नूंह में होली का त्योहार पर बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है. व्यापारी इसके पीछे बढ़ती महंगाई को एक बड़ा कारण बता रहे हैं. व्यापारी वर्ग की माने तो महंगाई के कारण त्योहारों पर बाजारों में होने वाली रौनक अब गायब हो गई है. अब लोग पहले की तरह खर्च नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण ग्राहकी में बड़ी गिरावट आ गई है. महंगाई आसमान छू रही है और इसकी मार का असर नूंह के बाजारों पर भी देख रहा है.

रंगों के पर्व होली पर नूंह के बाजारों से रौनक गायब है. एक तो किसान सरसों की कटाई में व्यस्त हैं, वहीं लोगों की जेब में भी दाम कम हैं. जिसकी वजह से साल भर त्योहारों का इंतजार करने वाले दुकानदार भी ग्राहक नहीं होने से मायूस दिख रहे हैं. हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू मुस्लिम समाज के लोग सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं. एक-दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हैं. एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं या मिठाइयां खिलाते हैं.

पढ़ें: Holi Festival 2023: बाजारों में लौटी रौनक, रंग और पिचकारियों की बढ़ी डिमांड

महंगाई की मार का असर सिर्फ रंग बेचने वाले दुकानदारों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मिठाई की दुकानों पर भी इसका साफ असर देखा जा रहा है. बीते सालों की तुलना में इस बार ग्राहक बाजार में कम दिखाई दे रहे हैं. डीजल-पेट्रोल के अलावा रसोई गैस इत्यादि के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके कारण खाने-पीने की वस्तुओं पर भी लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. कुल मिलाकर जिन त्योहारों के लिए साल भर लोग इंतजार करते थे, उन त्योहारों पर भी लोग सीमित खर्च कर रहे हैं.

होली त्योहार के साथ-साथ स्कूली बच्चों के बोर्ड के एग्जाम भी चल रहे हैं. जिसके कारण बच्चे परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त हैं. हालांकि इस सबके बावजूद नूंह के युवा होली के त्योहार को धूमधाम के साथ मनाने की बात कह रहे हैं. स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि होली वर्ष में एक बार आती है और इस दिन ​दुश्मन को भी गले लगाया जाता है. राहुल ने कहा कि वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ नूंह में होली का त्योहार मनाएंगे.

पढ़ें: होली पर ये खतरनाक रंग छीन सकते हैं आपकी आंखों की रोशनी, डॉक्सर से जानिए कैसे रखें ध्यान

वहीं, डॉक्टर मनोज गोयल ने होली के त्योहार पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रंगों का चयन बेहद सावधानी से करें, जिससे त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं हो. होली पर गुजिया बनाई और खिलाई जाती हैं. मिठाई के दुकानदारों ने होली पर विशेष मिठाइयां बनाई हैं, हालांकि वे भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 6, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.