ETV Bharat / state

नूंह जिले में नहीं खत्म हो पाया बीजेपी का सूखा, सभी तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत - नूंह विधानसभा क्षेत्र

नूंह में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बीजेपी सफाया कर दिया और फिरोजपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

नूंह कांग्रेस की एतिहासिक जीत की खुशी मनाते कार्यकर्ता
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:38 PM IST

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन बीजेपी 40 सीटों के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस 31 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. नतीजों से इतर सूबे के मुस्लिम बहूल मेवात जिले में बीजेपी के रणनीतिकारों ने कमल खिलाने के लिए कई दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाकर कांग्रेस को कड़ी चुनौती तो दी. लेकिन कांग्रेस ने जिले की तीनों विधानसभा पर अपना कब्जा करते हुए बीजेपी का मेवात क्षेत्र से सफाया कर दिया है.

नूंह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आफ़ताब अहमद ने बीजेपी के जाकिर हुसैन को 4000 वोटों से हराया तो वहीं फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मामन खान ने 36000 वोटों जीत हासिल की और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मो. इलियास ने निर्दलीय प्रत्याशी रहीश खान को करीबी मुकाबले में 811 वोटों से हरा दिया है.

नतीजे आने के बाद भी प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन वहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का कहना है कि सूबे में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन लोगों ने प्रदेश में शासित बीजेपी सरकार के खिलाफ जनादेश दिया है. और सभी लोगों को साथ लेकर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी.

नूंह कांग्रेस की एतिहासिक जीत

फेल हुआ मिशन 75 पार
प्रदेश में शासित बीजेपी सरकार ने चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही 75 पार का नारा दिया था. जिसको लेकर बीजेपी ने खुब प्रचार किया और 75 पार के नारे पर वह आश्वस्त भी थी. लेकिन 24 अक्टूबर गुरूवार को चुनावी नतीजे आए तो बीजेपी का मिशन 75 बुरी तरह से फेल हो गया और बीजेपी 75 पार की बात तो दूर पार्टी अपने पिछले विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को भी नहीं दोहरा पाई.

ये भी पढ़ें:निर्दलीयों के दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी, गोपाल कांडा और रणजीत सिंह चौटाला दिल्ली के लिए रवाना

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन बीजेपी 40 सीटों के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस 31 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. नतीजों से इतर सूबे के मुस्लिम बहूल मेवात जिले में बीजेपी के रणनीतिकारों ने कमल खिलाने के लिए कई दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाकर कांग्रेस को कड़ी चुनौती तो दी. लेकिन कांग्रेस ने जिले की तीनों विधानसभा पर अपना कब्जा करते हुए बीजेपी का मेवात क्षेत्र से सफाया कर दिया है.

नूंह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आफ़ताब अहमद ने बीजेपी के जाकिर हुसैन को 4000 वोटों से हराया तो वहीं फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मामन खान ने 36000 वोटों जीत हासिल की और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मो. इलियास ने निर्दलीय प्रत्याशी रहीश खान को करीबी मुकाबले में 811 वोटों से हरा दिया है.

नतीजे आने के बाद भी प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन वहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का कहना है कि सूबे में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन लोगों ने प्रदेश में शासित बीजेपी सरकार के खिलाफ जनादेश दिया है. और सभी लोगों को साथ लेकर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी.

नूंह कांग्रेस की एतिहासिक जीत

फेल हुआ मिशन 75 पार
प्रदेश में शासित बीजेपी सरकार ने चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही 75 पार का नारा दिया था. जिसको लेकर बीजेपी ने खुब प्रचार किया और 75 पार के नारे पर वह आश्वस्त भी थी. लेकिन 24 अक्टूबर गुरूवार को चुनावी नतीजे आए तो बीजेपी का मिशन 75 बुरी तरह से फेल हो गया और बीजेपी 75 पार की बात तो दूर पार्टी अपने पिछले विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को भी नहीं दोहरा पाई.

ये भी पढ़ें:निर्दलीयों के दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी, गोपाल कांडा और रणजीत सिंह चौटाला दिल्ली के लिए रवाना

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- नूह ने दिया हाथ का साथ , सूखे में इस बार भी नहीं खिला कमल
सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला में भाजपा के रणनीतिकारों ने कमल खिलाने के लिए कई दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाकर कांग्रेस को कड़ी चुनौती तो दी , लेकिन भाजपा तीन सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दीपावली से पहले ही दीपावली मनाने का अवसर दे दिया , लेकिन भाजपा के लिए नूह में सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा का मिशन 75 धूमिल करने में नूह जिले के मतदाताओं का अहम रोल रहा। लोकसभा चुनाव में जिस तरह नूह जिले के मतदाताओं ने कांग्रेस को करीब 2 लाख की लीड दी , उसी सिलसिले को वोटर ने विधानसभा चुनाव में भी कायम रखा। नूह में आफ़ताब अहमद ने भाजपा के चौधरी जाकिर हुसैन को करीब चार हजार वोट से हराया तो फिरोजपुर झिरका से मामन खान इंजीनियर कांग्रेस ने करीब 36 हजार से अधिक वोटों से बड़ी जीत दर्ज की। इसी तरह पुन्हाना से मोहमद इलियास कांग्रेस ने निर्दलीय रहीस खान को महज 811 वोटों से पटखनी दी। तीनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज इतिहास रच दिया। जानकारों के मुताबिक नूह जिले के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। कांग्रेस की सूबे में सबसे पहले और बड़ी जीत भी नूह जिले के फिरोजपुर झिरका से मामन खान के रूप में आई। दोपहर बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साह में आतिशबाजी करते रहे। जीत के बाद उनके नेता यासीन मेव डिग्री कालेज नूह से बाहर निकले तो समर्थकों ने उन्हें कंधों पर बैठाया। फूलों की मालाओं से जितने वाले संमर्थकों ने लाद दिया। शाम तक जश्न और मिठाइयां देने , गले लगाने , मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा। नतीजों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी भी सरकार बनाने की आस है। जितने वाले आफ़ताब अहमद नूह , मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका , मोहमद इलियास ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं , जनता और पार्टी के सीनियर नेताओं को दिया तथा सरकार बनाने की बात कही।
बाइट;- आफ़ताब अहमद कांग्रेस नूह विजयी
बाइट;- मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका कांग्रेस
बाइट;- मोहमद इलियास कांग्रेस पुन्हाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Body:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- नूह ने दिया हाथ का साथ , सूखे में इस बार भी नहीं खिला कमल
सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला में भाजपा के रणनीतिकारों ने कमल खिलाने के लिए कई दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाकर कांग्रेस को कड़ी चुनौती तो दी , लेकिन भाजपा तीन सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दीपावली से पहले ही दीपावली मनाने का अवसर दे दिया , लेकिन भाजपा के लिए नूह में सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा का मिशन 75 धूमिल करने में नूह जिले के मतदाताओं का अहम रोल रहा। लोकसभा चुनाव में जिस तरह नूह जिले के मतदाताओं ने कांग्रेस को करीब 2 लाख की लीड दी , उसी सिलसिले को वोटर ने विधानसभा चुनाव में भी कायम रखा। नूह में आफ़ताब अहमद ने भाजपा के चौधरी जाकिर हुसैन को करीब चार हजार वोट से हराया तो फिरोजपुर झिरका से मामन खान इंजीनियर कांग्रेस ने करीब 36 हजार से अधिक वोटों से बड़ी जीत दर्ज की। इसी तरह पुन्हाना से मोहमद इलियास कांग्रेस ने निर्दलीय रहीस खान को महज 811 वोटों से पटखनी दी। तीनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज इतिहास रच दिया। जानकारों के मुताबिक नूह जिले के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। कांग्रेस की सूबे में सबसे पहले और बड़ी जीत भी नूह जिले के फिरोजपुर झिरका से मामन खान के रूप में आई। दोपहर बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साह में आतिशबाजी करते रहे। जीत के बाद उनके नेता यासीन मेव डिग्री कालेज नूह से बाहर निकले तो समर्थकों ने उन्हें कंधों पर बैठाया। फूलों की मालाओं से जितने वाले संमर्थकों ने लाद दिया। शाम तक जश्न और मिठाइयां देने , गले लगाने , मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा। नतीजों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी भी सरकार बनाने की आस है। जितने वाले आफ़ताब अहमद नूह , मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका , मोहमद इलियास ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं , जनता और पार्टी के सीनियर नेताओं को दिया तथा सरकार बनाने की बात कही।
बाइट;- आफ़ताब अहमद कांग्रेस नूह विजयी
बाइट;- मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका कांग्रेस
बाइट;- मोहमद इलियास कांग्रेस पुन्हाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- नूह ने दिया हाथ का साथ , सूखे में इस बार भी नहीं खिला कमल
सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला में भाजपा के रणनीतिकारों ने कमल खिलाने के लिए कई दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाकर कांग्रेस को कड़ी चुनौती तो दी , लेकिन भाजपा तीन सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दीपावली से पहले ही दीपावली मनाने का अवसर दे दिया , लेकिन भाजपा के लिए नूह में सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा का मिशन 75 धूमिल करने में नूह जिले के मतदाताओं का अहम रोल रहा। लोकसभा चुनाव में जिस तरह नूह जिले के मतदाताओं ने कांग्रेस को करीब 2 लाख की लीड दी , उसी सिलसिले को वोटर ने विधानसभा चुनाव में भी कायम रखा। नूह में आफ़ताब अहमद ने भाजपा के चौधरी जाकिर हुसैन को करीब चार हजार वोट से हराया तो फिरोजपुर झिरका से मामन खान इंजीनियर कांग्रेस ने करीब 36 हजार से अधिक वोटों से बड़ी जीत दर्ज की। इसी तरह पुन्हाना से मोहमद इलियास कांग्रेस ने निर्दलीय रहीस खान को महज 811 वोटों से पटखनी दी। तीनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज इतिहास रच दिया। जानकारों के मुताबिक नूह जिले के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। कांग्रेस की सूबे में सबसे पहले और बड़ी जीत भी नूह जिले के फिरोजपुर झिरका से मामन खान के रूप में आई। दोपहर बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साह में आतिशबाजी करते रहे। जीत के बाद उनके नेता यासीन मेव डिग्री कालेज नूह से बाहर निकले तो समर्थकों ने उन्हें कंधों पर बैठाया। फूलों की मालाओं से जितने वाले संमर्थकों ने लाद दिया। शाम तक जश्न और मिठाइयां देने , गले लगाने , मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा। नतीजों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी भी सरकार बनाने की आस है। जितने वाले आफ़ताब अहमद नूह , मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका , मोहमद इलियास ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं , जनता और पार्टी के सीनियर नेताओं को दिया तथा सरकार बनाने की बात कही।
बाइट;- आफ़ताब अहमद कांग्रेस नूह विजयी
बाइट;- मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका कांग्रेस
बाइट;- मोहमद इलियास कांग्रेस पुन्हाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.