नूंह: साइबर क्राइम की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने के लिए नूंह पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो साइबर ठगों को फर्जी सिम उपलब्ध कराते थे. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर और पूछताछ कर रही है.
साइबर ठगों के मददगार गिरफ्त में: नूंह पुलिस को जानकारी मिली की शिकराव मोड पुन्हाना पर तीन लोग खड़े हैं. इनके पास फर्जी सिम है जो साइबर ठगों को देने वाले हैं. सूचना मिलने पर पुन्हाना पुलिस की अपराध जांच शाखा की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन मोबाईल फोन और छह सिम कार्ड बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इनसे और पूछताछ के लिए पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर ले लिया है. ताकि इनके पूरे नेटवर्क के बारे में पता चल सके.
कहां से लाते है फर्जी सिम: बताया जाता है कि ये लोग उत्तर प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल से निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरों और डीलरों से मिलीभगत करके फर्जी सिम एक्टिवेट कराते हैं. और फिर इन फर्जी एक्टिवेटेड सिम को हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उपलब्ध करवाते हैं. साइबर ठग इन फर्जी सिमों के आम लोगों को ठगते हैं.
पुलिस की कार्रवाई: नूंह डीएसपी वीरेंद्र ने बताया कि नूंह पुलिस ने एक अगस्त दो हजार तेइस से लेकर 28 दिसंबर 2023 तक साइबर अपराधियों पर नकेल कसते हुये 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 147 सिम कार्ड, 139 मोबाईल फोन, एक लैपटोप समेत 25 लाख से अधिक की राशि बरामद की है. इसके अतिरिक्त साइबर अपराधियों के 2347 सिम कार्ड और उनके बैंक खाते में पड़े 21 लाख से अधिक की राशि को ब्लॉक करवा दिया है.
ये भी पढ़ें: भिवानी में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, छापेमारी के दौरान 3 बदमाश भी गिरफ्तार