नूंह: राष्ट्रीय बाल आयोग की 23 अगस्त शुक्रवार को यानी आज नूंह में होने वाली जन सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है. प्रशासनिक कारणों की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है.
अब 6 सितंबर को होगी सुनवाई
अब आगामी 6 सितंबर को इसकी सुनवाई होगी. यह जन सुनवाई राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी में होगी. जिला प्रशासन ने इस जन सुनवाई को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर पूरे जिले में बोर्ड लगवाए थे.
इन मामलों में होनी है सुनवाई
जिला बाल संरक्षण अधिकारी आबिद हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि इस जन सुनवाई में बाल मजदूरी, भीख मांगना, भेदभाव, पुलिस प्रताड़ना, इलाज में देरी इत्यादि जो भी बच्चों से जुड़े मामले हैं, जिन पर उनकी सुनवाई होनी थी जो अब 6 सितंबर को होगी.
इस सुनवाई से होगा यह फायदा
राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम पहली बार बड़े पैमाने पर जन सुनवाई करने जा रही है. इसमें शिकायतों का तुरंत मौके पर समाधान किया जायेगा और इसके अलावा अगर कोई लिखित शिकायत देना चाहता है तो उनके कार्यालय में दिया जा सकता है.