नूंह: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लड़ाई लड़ रहा है. नूंह में स्वास्थ्य विभाग 1146 आशा वर्करों को राशन बैग मुहैया कराया है. सीएचसी के एसएमओ डॉक्टर गोविंद शरण ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर आशा वर्करों को राशन उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों में काम करने वाली आशा वर्करों के लिए उनके पीएचसी मुख्यालय पर राशन पहुंचा दिया गया है. राशन में सरसों तेल, दाल, चावल, आटा, नमक और अन्य जरूरी घर का राशन है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को जिला परिषद प्रशासन की तरफ से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना के इस लड़ाई में आशा वर्कर भी लगातार अपना योगदान दे रही है. मास्क बनाना हो या लोगों को जागरूक करना हो इस संकट की घड़ी में वे भी आगे आई है. आशा वर्करों को भी जिला प्रशासन की तरफ से ये राशन दिया गया है, ताकि उनकी घर की जरूरत पूरी हो सके.
ये भी जानें-पंचकूला: प्रशासन की लापरवाही का हर्जाना प्रवासी मजदूरों को उठाना पड़ा
एसएमओ ने कहा कि जिले के तावडू और नूंह में कुल 475 आशा वर्कर है, वहीं पुन्हाना में 342 और फिरोजपुर झिरका में 358 आशा वर्कर है. इन सभी को ये राशन उपलब्ध कराया गया है.